पोछा बनाने का व्यवसाय में कितनी लागत लगती है?

वर्तमान समय में हर घर में Scroll के मुताबिक आधुनिक पोछा इस्तेमाल हो रहा है यानी कि दोस्तों मोप का इस्तेमाल भारत के गांव से लेकर शहर तक होने लगा है आज इस आर्टिकल में आपको मोप बनाने के बिजनेस के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे यदि आप भी एक ऐसी बिज़नेस की तलाश में है जो कम निवेश के साथ शुरू कर सकते हैं तो आपके लिए मोप बिज़नेस एक बेस्ट पसंद हो सकती है तो अगर आप भी रुचि रखते हैं मोप मेकिंग बिज़नेस के बारे में जानकारी लेने के लिए तो ये आर्टिकल को अंत तक जरूर से पढ़ें।

Table of Contents

मोप मेकिंग बिज़नेस क्यों शुरू करना चाहिए

दोस्तों वर्तमान समय में हर चीजें गांव में भी उपलब्ध होने लगी है और गांव में उपलब्ध होने के साथ साथ हमारी कोई भी प्रॉडक्ट की डिमांड मार्केट में काफी ज्यादा बढ़ चुकी है पहला यह होता था कि जो आधुनिक चीजें हैं नई नई चीजे मात्र शहरों में मिला करती थी जिसके कारण उसकी डिमांड मात्र शहर पूर्ति हुआ करती थी 

Credit:Pixabay

वर्तमान समय में ऐसा नहीं है और जो हमारी भारत की ज्यादातर जनता गांव में रहती है और गांव तक आज आधुनिक चीजें पहुँच रही है इसका यह मतलब होता है कि हर चीज़ की मांग बाजार में बढ़ चुकी है।

मोप की डिमांड दिन प्रतिदिन इसलिए बढ़ रही है 

क्योंकि यह पोछे से आसानी से पोछा लगाया जा सकता है कोने कोने में पोछा लगाया जा सकता है जिसके कारण हर महिला अपने घर के लिए यह माह आपको पसंद करने लगी है।

दूसरे यह मोप काफी कम पैसे में आ जाता है इसे हर छोटे से छोटा आदमी भी यह मोप अपने घर के लिए खरीद सकता है और इसका इस्तेमाल कर सकता है इससे इतना यह साबित हो जाता है कि यह मोप की और ऐसे पोछे की डिमांड मार्केट में काफी ज्यादा है अगर आप यह बिज़नेस शुरू करते हैं तो आप को बेचने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी।

यह भी पढ़े: थर्मोकाल प्लेट बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करे?

पोछा या मोप बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें

दोस्तों अगर आप भी यह बिज़नेस शुरू करते हैं तो आपके लिए मोटा पैसा बनाने का काफी अच्छा अवसर है यह कम लागत में ज्यादा मुनाफ़े कमाने वाले बिज़नेस में से एक बिज़नेस है मॉप बनाने का व्यवसाय शुरू करने के लिए आपको कुछ चीजों की आवश्यकता होगी।

  • आवश्यक स्थान
  • जरूरी निवेश
  • कच्चा माल / मटेरियल
  • मार्केटिंग

मोप बनाने का लिए कच्चा माल

कोई भी बिज़नेस शुरू करने से पहले उसका कच्चा माल क्या होगा और उसे कैसे हम प्राप्त कर सकते हैं और कितनी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं यह जानना बहुत ही महत्वपूर्ण होता है तो मोप बनाने के लिए आपको ज्यादा कच्चे माल की आवश्यकता नहीं होगी और यह कच्चा माल काफी आसानी से आपको मिल जाएगा।

मोप बनाने के लिए आवश्यक कच्चा माल की सूची नीचे दी गई है।

  • धागे या यार्न 
  • क्लैंप और लॉक
  • लकड़ी या मेटल की स्टिक
  • आवश्यक पैकिंग मैटीरियल

कच्चा माल कहाँ मिलेगा

मोप बनाने के लिए कच्चा माल आपको आसानी से ऑनलाइन मिल जाएगा इंडियामार्ट और ट्रेड इंडिया जैसी वेबसाइट से आप ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं उसके अलावा अगर आपके एरिया में कोई मैन्युफैक्चरर रहे तो उससे भी आप खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़े: डोम स्टीकर का बिजनेस कैसे शुरू करे?

मोप बनाने के व्यवसाय के लिए आवश्यक जगह

कोई सा भी बिज़नेस शुरू करते हैं तो उसे थोड़ी बहुत जगह की आवश्यकता होती है अगर ज्यादा बड़े मशीन है तो आपको ज्यादा जगह की आवश्यकता होगी लेकिन मोप बनाने के व्यवसाय के लिए आपको बहुत ज्यादा जगह की आवश्यकता नहीं होगी यह बिज़नेस आप अपने घर से भी शुरू कर सकते हैं। 

आप अगर यह बिज़नेस बड़े पैमाने पर करते हैं तो आपको ज्यादा जगह की आवश्यकता होगी क्योंकि इसके अलावा गोदाम चाहिए होगी ऑटोमेटिक मशीनें रखनी होगी उसका मैन्युफैक्चर करने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोग चाहिए होंगे तो उस हिसाब से बड़े पैमाने पर आपको ज्यादा जगह की आवश्यकता होगी।

अगर आप छोटे पैमाने पर कर रहे थे जैसे मैंने आपको बताया आपके घर से भी यह बिज़नेस शुरू कर सकते हैं।

मोप बनाने के बिज़नेस के लिए निवेश

कोई भी बिज़नेस शुरू करने से पहले सबसे बड़ा प्रश्न यही होता है कि यह बिज़नेस में निवेश कितना करना होगा मोप बनाने के बिज़नेस की निवेश की बात करते हैं तो आपको बहुत कम निवेश करना होगा क्योंकि हम अभी छोटे स्तर पर शुरुआत कर रहे हैं। 

आप बड़े पैमाने पर करते हैं तो आपको ऑटोमेटिक मशीन का खर्च, आवशयक जगह, कर्मचारी काफी सारा खर्चा होगा लेकिन अगर छोटे स्तर की बात करते हैं तो आप बहुत कम निवेश के साथ शुरू कर सकते हैं।

एक मोप बनाने की लागत ₹30 से ₹35 तक आती है और उसके अंदर आप अलग अलग तरह के स्टिक होते हैं उसका मटेरियल होते है उस हिसाब से उसकी जो लागत है वो कम ज्यादा भी हो सकती है यह भी लागत के अंदर सिर्फ दोस्तों जो खर्च है मटीरियल का उसे ही जोड़ा गया है बाकी का खर्च आपको अलग से है वो जोड़ना होगा।

मोप बनाने के लिए आवश्यक मशीन

मोप बनाने के बिज़नेस के लिए आपको बहुत ही कम Pocha banane wali machine की आवश्यकता होती है और यह मशीन सिर्फ 6000 से 8000 के बीच में आसानी से ले सकते हैं 

अगर हम एक मोटा मोटा आपको कुल निवेश के आंकड़े बताए तो यह निवेश ₹10,000 तक हो सकता है।

मोप कैसे बनाया जाता है पूरी प्रक्रिया

मोप बनाने के लिए आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी और ना ही आपको खास प्रशिक्षण की आवश्यकता होगी इसे बनाना बेहद आसान होता है।

  1. यार्न के बंडल के बीच में बंधी रस्सी पर अच्छी तरह से लॉक लगा देना है।
  1. मॉप बनाने की मशीन की मदद से यार्न और लगाए हुए लोक को अच्छे से परमेंटेंटली लॉक करदे।
  1. अब यह तैयार हुए लोक के बंडल को अब मोल्ड में लगा देना है।
  1. मोल्ड को इस तरह लोक करे के मॉडल और लोक दोनो के छेद सामने हो।
  1. मशीन की मदद से ऊपरी सिरे लॉक को ठीक से रखना होता है उसके बाद Mop Making Machine की मदद से उससे फिट करदे।
  1. यह लॉक होने के बाद अब लकड़ी या स्टील की स्टिक को लॉक में घूमा के लगा दे।
  1. यह करने के बाद हमारा मॉप तैयार हो चुका है।
  1. अब आपको पैकिंग मटीरियल की मदद से मोप को अच्छी तरह से पैकिंग कर देना है और यह फेंकने के लिए तैयार हो चुका है

मोप बनाने के बिजनेस के लिए जरूरी लाइसेंस और पंजीकरण

मोप बनाने के बिज़नेस के लिए आपको कोई भी लाइसेंस या पंजीकरण की आवश्यकता नहीं होने वाली क्योंकि यह बिज़नेस आप घर से शुरू कर सकते हैं और यह बिज़नेस अगर आप दुकान खोलते हैं या एक बड़े पैमाने पर शुरू करते हैं तो आपको जीएसटी नंबर और दुकान का पंजीकरण करवाना आवश्यक होगा इसके अतिरिक्त आपको कोई आवश्यकता नहीं होने वाली।

यह भी पढ़े: क्लोथ डायपर बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करे?

मोप बनाने के व्यवसाय में मुनाफा

कोई सा भी बिज़नेस शुरू करने की मुख्य वजह उसका मुनाफा होता है और मॉप मेकिंग बिज़नेस की बात करते हैं तो यह बिज़नेस बहुत ही डिमांड में रहता है हर घर में यह पोछे का इस्तेमाल होता है तो उस हिसाब से दोस्तो आप बाजार में रिटेल प्राइस में 80 से ₹90 का एक पोछा बेच सकते हैं और यह पोछा बनाने का खर्चा आपको 30 से ₹40 तक का होता है।

आप इसमें अच्छा मटेरियल यूज़ करते है तो उस हिसाब से आप अपना भाव जो है वो ज्यादा ले सकते हैं और अगर आप इसे होलसेल में बेचना चाहते हैं तो आप इसे ₹50 से ₹60 में भी आसानी से बेच सकते हैं।

आप अगर प्रतिदिन 500 से 600 मोप भी रोजाना बनाते हैं तो उस हिसाब से दोस्तों आप ₹5000 से लेकर ₹7000 का प्रॉफिट आसानी से कमा सकते हैं और अगर आप यह बिज़नेस को बड़े पैमाने पर करते हैं तो आप का मुनाफा और भी ज्यादा हो सकता है।

तैयार मोप को कहाँ बेचें

कोई भी प्रॉडक्ट तैयार होने के बाद यह प्रश्न देता है कि इसे हम बेचे कैसे और ज्यादा से ज्यादा ग्राहक लाए तो दोस्तो मोप बनाने के बिज़नेस के लिए आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी होगी क्योंकि हर घर की जरूरत है तो इसको आसानी से आप कोई भी जो स्टील बिज़नेस करता हो जो घर के सामान बेचता हो वहाँ पर आप आसानी से उसको बेच सकते हैं 

उसके अलावा जो भी है थोक व्यापारी होते है उसके पास आप होलसेल के रेट में भी इसको आसानी से बेच सकते हैं अगर आप अपनी दुकान शुरू करते हैं ऐसी कोई स्टॉल लगाते हैं तो वहाँ पर आप इसे कम दाम में बेचेंगे तो कोई और दुकान से भी ग्राहक आपके पास पहले आएँगे और आप से ही यह मोप खरीदेंगे।

इसके अलावा आप मॉप के सैंपल को स्टोर्स के अंदर दे सकते हैं या फिर अपने आसपास के घरों के अंदर डेमो भी दिखा सकते हैं कि हमारे पोछे किसी और से काफी बेहतर है और इस तरह से आप अपनी मार्केटिंग करके अपने यह बिज़नेस को काफी अच्छी तरह से चलाकर मोटा से मोटा मुनाफा आसानी से कमा सकते हैं।

निष्कर्ष

यह आर्टिकल Mop Making business plan in hindi में आपको मोप बनाने के बिजनेस के बारे में विस्तार से जानकारी देने की कोशिश की तो दोस्तों उम्मीद है आपको Mop Making business plan के बारे में संपूर्ण जानकारी मिली होगी यदि आपको कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट करके बता सकते हैं और यह आर्टिकल को आप अपने बिज़नेस पार्टनर को जरूर शेयर कीजियेगा यहाँ तक यह आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका दिल से धन्यवाद।

(FAQ) बार बार पूछे जाने वाले सवाल

मोप बनाने का बिजनेस शुरू करने में कितनी निवेश की आवश्यकता होगी?

मोप बनाने का बिजनेस आप सिर्फ ₹10,000 से शुरू कर सकते है।

एक मोप बनाने की लागत क्या होती है?

एक मोप बनाने की लागत 25₹-30₹ होती है जो बाजार में रिटेल में 80₹-90₹ में आसानी से बेचा जाता है।

मोप बनाने के व्यवसाय में कौन लाइसेंस की जरूरियत होती है?

मोप बनाने के व्यवसाय में कोई लायसेंस की आवश्यकता नहीं है क्युकी आप यह बिजनेस घर से कर रहे है।

1 thought on “पोछा बनाने का व्यवसाय में कितनी लागत लगती है?”

Leave a Comment