साबुन पैकिंग का काम कैसे मिलेगा?

दोस्तो आज आपको साबुन पैकिंग का काम कैसे मिलेगा वो बताने वाला हूं। वर्तमान समय में OpenPR के एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में 700 से अधिक कंपनी साबुन से जुड़ी है तो आप सोच सकते है कितना बड़ा मार्केट है तो काफी सारी कंपनी घर बैठे साबुन पैकिंग का काम दे रही है यदि आप भी साबुन पैकिंग का काम करना चाहते है तो यह आर्टिकल में आपको संपूर्ण जानकारी मिल जाएगी तो अंत तक जरूर से पढ़े।

साबुन पैकिंग का काम क्या है?

दोस्तो सबसे पहले हमे यह पता होना चाहिए की साबुन पैकिंग का काम क्या है?

यह भी पढ़े: सपने में कार देखना

EMR Report के अनुसार 2022-2027 तक यह मार्केट 7% CAGR के साथ आगे बढ़ रहा है तो आप समझ सकते है यह मार्केट कितना बड़ा होने वाला है तो काफी सारी कंपनी होती है जिन्हे आपने प्रॉडक्ट को पैक करना होता है अब यह प्रोडक्ट पैक करने के लिए काफी मशीन होती है लेकिन वह महंगी होने के कारण वो चुनिंदा लोगों से अपने प्रॉडक्ट की पैकेजिंग करवाते है।

Credit:Pixabay

यह प्रोडक्ट को पैक करने के लिए उन्हें पैकिंग का सभी जरूरी सामान जैसे टैप,कार्टून,प्रोडक्ट आदि चीज दी जाती है।

यह प्रॉडक्ट को पैक करने के लिए कंपनी पैसे देती है और यह प्रोड्टक्ट पैक होने के बाद कंपनी ले जाती है।

साबुन पैकिंग के काम में कंपनी आपको साबुन देगी और पैकिंग से जुड़े सभी सामन आपको दिया जाएगा जिससे आपको पैक करके वापिस कंपनी को देना होगा यह करने के कंपनी आपको पैसे देगी।

इससे साबुन पैकिंग का काम कहा जाता है।

साबुन पैकिंग कैसे करना होता है?

दोस्तो अब आपके मन में यह सवाल होगा की पैकिंग का काम कैसे करना होता है तो चलिए उसका पूरा प्रोसेस को समझते है।

साबुन पैकिंग करने के लिए कंपनी आपको साबुन की टिकिया देगी यह साबुन की टिकियो के साथ साथ पैकिंग का जरूरी सामान भी आपको दिया जाएगा।

यह साबुन की टिकिया आपको कार्टून यानी बॉक्स में पैक करना होता है। एक बॉक्स में 80 से लेकर 120 साबुन हो सकते है (जितना आपको कम्पनी बताए) उतना पैक करना होता है।

पैक होने के बाद उसपर टैप लगाना होता है और यह आपका काम समाप्त होता है।

दोस्तो बस इतना काम करना है यह काम कोई भी व्यक्ति अपने घर बैठे आसानी से कर सकता है और यह काम में मेहनत भी काफी कम लगती है।

यह भी पढ़े: गर्म कपड़े बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करे?

साबुन पैकिंग के कितने पैसे मिलते है?

साबुन पैकिंग का काम काफी सरल है हर कोई यह काम करना चाहता है लेकिन सबसे बड़ा यह सवाल होता है की साबुन पैकिंग करने के कितने पैसे मिलेंगे?

साबुन पैकिंग में आपको एक बॉक्स पैकिंग करने का या फिर नंग के हिसाब से पैसा मिलता है।

काफी सारी कंपनी यह काम देती है और अलग अलग कंपनी अलग अलग पैसा देती है तो आपके क्षेत्र में यह पैसा कम ज्यादा भी हो सकता है।

कंपनी एक नंग पैकिंग करने का 50 पैसे से 1 रूपए तक देती है जिससे एक बॉक्स में अगर 100 साबुन भी पैक करना है तो एक बॉक्स पैकिंग पे आपको 100 रुपए तक मिल सकते है।

आप एक दिन में अगर 5 बॉक्स भी पैक करते है तो आप आसानी से 100×5=500 रुपए कमा सकते है।

एक हिसाब से देखे तो आप प्रति माह ₹15000 तक कमा सकते है इतना पैसे तो काफी सारे लोगो को अपने नौकरी से नही मिलता जितना आप घर बैठे कमा सकते है।

शुरुआत में आपकी स्पीड कम होगी लेकिन दिन प्रति दिन आपकी यह पैकिंग स्पीड बढ़ती जायेगी और कुछ समय में आप प्रति दिन 5 से ज्यादा बॉक्स पैक करने लगेंगे।

मतलब यह की कुछ दिनो बाद आपकी कमाई और ज्यादा होने लगेगी। आप अपने घर के और व्यक्ति को भी यह पैकिंग काम में लगा सकते है जिससे आपकी यह कमाई और ज्यादा होने लगेगी।

साबुन पैकिंग काम के लिए जरूरी दस्तावेज

कोई भी काम करने से पहले हमारे मन में यह सवाल रहता है की क्या यह काम के लिए कोई दस्तावेज की आवश्यकता होगी?

साबुन पैकिंग का काम करने के लिए आपको कोई ज्यादा दस्तावेज की आवश्यकता नहीं होगी सामान्य तौर पर आपको बस आपका पहचान पत्र या आधार कार्ड की आश्यकता होगी।

यह भी पढ़े: मॉप बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करे?

जरूरी फीस साबुन पैकिंग के काम के लिए?

दोस्तो दिन प्रति दिन अखबार में विज्ञापन प्रकाशित होते है जिसमे काम के नाम पे आपसे कुछ जोइनिंग फीस मांगी जाती है।

आपके पास कोई काम देने के बदले जोइनिंग फीस या डिपॉजिट मांगते है तो आपको यह पैसा बिलकुल नहीं देना है।

यह लोग इस तरह पैसा ठगने का काम करते है जिससे आपको बचके रहना है जो कंपनी सही में काम देती है वो कभी आपसे इस तरह की कोई डिपॉजिट या पैसे नही मांगती।

आपको अगर कोई काम के बदले ऐसे पैसे मांगने है तो आपको साफ साफ मना करदेना है।

पेमेंट कैसे मिलेगा?

साबुन पैकिंग के काम ने ज्यादातर आपको काम खत्म होते ही मतलब की जैसे ही आपका पैकिंग किया हुआ बॉक्स उनका स्टाफ ले जाता है तो आपको हाथो हाथ पैसे दे दिए जाते है।

यदि आपसे पैसे देने के लिए Atm Card, OTP या अन्य कोई बैंक से जुड़ी जानकारी मांगते है तो आपको नही देना है वह लुटेरे भी हो सकते है।

ज्यादातर कंपनी आपसे इस तरह की जानकारी कभी नही मांगती और यदि आपसे यह जानकारी मांगी जाए तो जैसा बताया उस तरह आपको माना करके पेमेंट कैश में ही लेना है।

साबुन पैकिंग काम के लिए क्या काबिलियत होनी जरूरी है?

साबुन पैकिंग का काम के लिए कुछ खास काबिलियत की आवश्यकता नहीं है क्युकी यह काम काफी आसान है हर कोई व्यक्ति यह कर सकता है।

आप अपने नाम पर यह काम लेना चाहते है तो आपकी उम्र 18 साल से अधिक होनी आवश्यक है और आप यह काम कम्पनी से लेकर आगे और लोगो को दे सकते है।

आप कम्पनी से बड़े पैमाने पर पैकिंग का काम लेकर अपना कमीशन निकाल कर और लोगो को घर बैठे भी यह काम दे सकते है।

यह काम में कंपनी और आपका दोनो का फायदा है जैसे कम्पनी को सब के घर घर साबुन पैकिंग के लिए नही जाना पड़ेगा और आपको बिना पैकिंग के कमीशन के तौर पर कमाई होती रहेगी।

यह भी पढ़े: किराना स्टोर कैसे शुरू करे?

घर बैठे साबुन पैकिंग का काम कैसे मिलेगा कैसे अप्लाई करे?

साबुन पैकिंग का काम चाहिए तो आपके क्षेत्र में आस पास कोई साबुन बनाने वाली कंपनी होनी आवश्यक है।

यदि आपके आस पास कोई साबुन बनाने वाली कंपनी नही है तो आपको यह काम नहीं मिल पाएगा।

लेकिन अब यह सवाल होगा की हम कैसे पता लगाए की हमारे क्षेत्र में कोई साबुन बनाने वाली कंपनी है की नही?

आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लीक करना है जिससे आपको गूगल पर के जाएगा और आपके क्षेत्र में कोई ऐसी कंपनी होगी तो पता चल जाएगा।

Soap Making Company Near Me

यदि उपर क्लिक करने के बाद भी अगर आपको जरूरी जानकारी नहीं प्राप्त होती तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे,जिससे कोई ना कोई जानकारी जरूर प्राप्त होगी।

Soap Packing work near me

आपको जैसे ही कोई कंपनी मिलती है तो आप उनको कॉल कर सकते है और वहां जाकर भी जरूरी सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

यह कुछ काम करने के बाद आपको जरूर Sabun packing ka Kaam मिल जाएगा।

निष्कर्ष:

दोस्तो यह आर्टिकल में साबुन पैकिंग का काम कैसे मिलेगा उसके जरूरी सभी जानकारी आपको जरुर मिली होगी और और एक रिपोर्ट के अनुसार कुछ महिलाओं ने पैकिंग के काम से शुरू का खुद की साबुन बनाने का शुरू करदिया। यदि आपको sabun packing ka kam से जुड़े कोई सवाल है तो आप हमे नीचे कमेंट करके बता सकते है।

(FAQ) साबुन पैकिंग के काम से जुड़े बार बार पूछे जाने वाले सवाल

साबुन पैकिंग काम घर बैठे चाहिए? कैसे मिलेगा

साबुन पैकिंग का काम चाहिए तो सबसे पहले आपके क्षेत्र में कोई साबुन बनाने वाली कंपनी है तो आपको यह काम आसानी से मिल सकता है आप यह गूगल पर सर्च कर सकते है की आपके आसपास कौनसी फैक्ट्री साबुन बनाती है।

साबुन पैकिंग का काम क्या है?

कम्पनी आपको साबुन की टिकिया घर बैठे देती है और यह टिक्कियो को कंपनी द्वारा दिए जाने वाले बॉक्स में बताए गए नंग के हिसाब से रखकर बॉक्स को टैप की मदद से पैक करना होता है जिसके बदले आपको पैसे मिलते है।

घर बैठे साबुन पैकिंग का काम कौनसी कंपनी देती है?

घर बैठे साबुन पैकिंग का काम काफी सारी कंपनी देती है यदि आपके आस पास कोई साबुन बनाने वाली कंपनी है तो फिर आपको यह पैकिंग का काम मिल सकता है।