कपड़े के डायपर का बिजनेस कैसे शुरू करे?

दोस्तो आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे cloth diapers business plan in Hindi के बारे में वर्तमान समय में Baby Diapers का मार्किट हर साल बढ़ते ही जा रहा है। Disposal Baby Diapers का मार्किट Statista के अनुसार हर साल 8% CAGR के साथ बढ़ रहा है। आप अगर Cloth Diapers बनाने का व्यापार शुरू करते है तो आपका यह बिजनेस पूरे भारत में चल सकता है।

Cloth diaper business opportunity काफी ज्यादा है क्युकी वर्तमान समय में जो लोग अपने बच्चो के लिए Disposal Baby Diapers का उपयोग कर रहे है वे स्किन प्रोब्लम और रैशेज जैसे स्किन इन्फेक्शन बच्चो को हो रहे है।

Cloth Diaper B का मार्किट Disposal Baby Diapers मार्केट से भी काफी बड़ा है क्योंकि कई लोग इतना पैसे खर्च नही करपाते और Cloth Diapers के मदद से एक ही बार खर्च करके कुछ साल तक एक ही Dipaer को उपयोग किया जा सकता है।

मुझे पता है आप जानना चाहते है cloth diapers business plan क्या है तो चलिए Cloth Diapers के बारे में विस्तार से जानते है।

Cloth Baby Diapers क्या है?

सबसे पहले आपको जो चीज बनाने वाले है उसको बारे में सम्पूर्ण जानकारी होनी चाहिए तो Cloth Diapers एक कपड़े से बना हुआ डायपर्स है। यह डाइपर को कई बार धो करके उपयोग किया जा सकता है। 

Credit:Pixabay

डिस्पोजल डाइपर के मुकाबले एक डाइपर की कीमत कई ज्यादा होती है लेकिन वो डिस्पोजल डाइपर से कई गुना बार उससे उपयोग किया जा सकता है।

डिस्पोजल डाइपर को एक बार इस्तेमाल करके फेंक देना पड़ता है और इससे पर्यावरण को भी नुकसान होता है।

Cloth Diaper एक से अधिक बार इस्तेमाल किए जा सकते है और यह कपड़े से बना हुआ होने के वजह से नातो बच्चे को कोई परेशानी और नाही पर्यावरण को

आप अब Cloth Diapers के बारे में अच्छे से जान गए है तो अब जानते है की Cloth nappy businesses शुरू कैसे करे?

Cloth Diaper Business कैसे शुरू करे? ( How to start cloth Diaper Business in india)

Cloth Diaper Business शुरू करने के लिए आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट की आवश्यकता नही होगी। शुरुआत में हम कम डायपर्स बनाने से करेंगे उसके बाद यह काम में हम बढ़ोतरी करेंगे।

क्लॉथ डाइपर बनाने के लिए आपको ज्यादा जगह की आवश्यकता नही ही एक छोटे से कमरे से भी आप शुरूआत कर सकते है।

कपड़े के डाइपर बनाने के लिए आपको कुछ रॉ मैटेरियल की आवश्यकता होगी पहले वो जान लेते है।

यह भी पढ़े: Amazon Franchise कैसे ले?

Cloth Diaper Business के लिए जरूरी दस्तावेज

क्लॉथ डाइपर बिज़नेस शुरू करनेके के लिए आपको GST Registration कराना आवश्यक होगा उसके अलावा आप अपने ब्रांड का नाम भी रजिस्टर करवा सकते है।

आप जिस राज्य में अपना यह बिजनेस शुरू का रहे है और वह कोई व्यापर के सम्बन्धित कोई रजिस्ट्रेशन या कानून है तो उसके बारे में जानकारी प्राप्त करले।

Cloth Diaper के लिए जरूरी रो मटेरियल

दोस्तो यह डाइपर बनाने के लिए कुछ ही रो मटेरियल की आवश्यकता है।

  • Bambu Charcol Fabric 
  • Naylon Fabric
  • Cotton Fabric
  • Elastic
  • Snap Button

यह कुछ रो मटेरियल है जिसकी जरूरत होगी कपड़े के डाइपर बनाने के लिए आपको यह रो मटेरियल आसानी से ऑनलाइन एवम ऑफलाइन मिल जाएंगे।

आप अगर यह रो मटेरियल ऑनलाइन खरीदना चाहते है तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके खरीद सकते है।

Cloth Diaper बनाने के लिए जरूरी मशीन

जैसा मैंने आपको बताया आपको कुछ रो मटेरियल की आवश्यकता होगी उसके अलावा आपको मशीन की आवश्यकता होगी जिससे हम डाइपर बनाएंगे।

आपको सिलाई मशीन की आवश्यकता होगी एक सिलाई मशीन आपको आसानी से मार्केट में मिल जाएगी।

आप अगर नई लेना चाहते है तो Amazon से खरीद सकते है या कोई पुरानी मशीन से भी काम चला सकते है।

आपको एक कारीगर की आवश्यकता होगी जो सिलाई मशीन से डाइपर बनाए।

एक नई मशीन 15,000 रुपए तक आसानी से मिल जाएगी।

यह भी पढ़े: किराना स्टोर कैसे शुरू करे?

Cloth Diaper कैसे बनाए?

  1. क्लॉथ डाइपर बनाने के लिए जरूरी रो मटेरियल खरीद ले।
  1. उसके बाद बम्बू कॉटन फैब्रिक को जरूरी साइज के हिसाब से काटले।
  1. यह Bamboo Cotton Fabric की 4 परत को स्टिच करदेना है।
  1. यह बम्बू कॉटन फैब्रिक के मदद से हमने इनर लेयर को बना लिया है।
  1. आउटर लेयर को नायलॉन फैब्रिक से बनाएंगे उसके लिए पैंट जैसा डिजाइन बनाना है।
  1. उसके बाद उसपे आप डिजाइन वाला कपड़ा भी लगा सकते है जिससे डाइपर और ज्यादा आकर्षक बना सके।
  1. इनर लेयर जो हमने बम्बू कॉटन फैब्रिक से बनाई थी उसपे कॉटन भी लगा लेंगे जिससे लीकेज बिल्कुल भी न हो।
  1. आउटर पैंट पर 10 बटन लगा देंगे अलग अलग साइज के लिए।
  1. आपको अगर डिजाइन बनाने के लिए आइडिया चाहिए तो आप Amazon पर देख सकते है।
  1. इस तरह आप आसानी से क्लॉथ डाइपर बनाएंगे और फिर बेचने के लिए तैयार है।

नीचे दिए हुए वीडियो को देखकर भी आप डायपर आसानी से बना सकते

आपको शुरुआती दिनों में शायद दिक्कत आ सकती है फिर आपके कारीगर को कोई दिक्कत नही आएगी और नए नए डिजाइन और अलग अलग तरह के डाइपर बनाने लगेंगे।

Cloth Diaper Business शुरू करने के लिए कितना खर्च होगा

दोस्तो क्लॉथ डाइपर बनाने के बिजनेस के लिए ज्यादा इन्वेस्टमेंट की आवश्यकता नही होगी।

आपको जो ऊपर बताया है उतना रो मटेरियल की आवश्यकता होगी जो शुरुआत में हम 100 मीटर से कर सकते है।

  • 100 मीटर Bamboo Charcoal Fabric प्रति मीटर 300 रुपए के हिसाब से 30,000 रुपए
  • 100 मीटर नायलॉन फैब्रिक प्रति मीटर 70 रुपए के हिसाब से 7,000 रुपए 
  • 100 मीटर कॉटन पैंटी प्रति मीटर 80 रूपए के हिसाब से 8,000 रुपए
  • स्नेप बटन 1000 नंग 2000 से 3000 रुपए
  • सिलाई मशीन (इलेक्ट्रिक) 15,000 रुपए
  • सिलाई कारीगर का पगार 8,000 से 10,000 रुपए प्रति महीना 

यह सबका मिलाके आपको शुरुआत में 70,000 रुपए लग सकते है इसके अलावा आपको जगह की जरूरत होगी जो आप किराए पर ले सकते है और आपकी खुद की जगह है तो आपको यह खर्च नही करना होगा।

आपको पैकिंग के लिए खर्च होगा जिससे अभी हम यह खर्च में नही जोड़ा है।

यह भी पढ़े: साबुन पैकिंग का काम कैसे मिलेगा?

Cloth Diaper Business शुरू करने से कितना मुनाफा होगा

दोस्तो हमने यह तो देखा की क्लॉथ डाइपर बनाने के व्यवसाय को शुरू करने में ज्यादा खर्च नही होगा लेकिन उसमे मुनाफा कितना होगा यह जनलेते है।

  • एक कारीगर को एक Cloth Diapers बनाने में 30 मिनिट लग सकते है। एक दिन में 8 घंटे काम करता है तब भी 16 डाइपर एक दिन में बनाए जा सकते है।
  • महीने में 25 दिन काम करते है तब भी महीने के 400 डाइपर बनाए जा सकते है एक डाइपर होलसेल मार्केट में 350 से 400 रुपए में बिक सकता है।
  • महीने के 400 डाइपर बनाने के लिए आपको लगभग 100 मीटर Bamboo Charcoal Fabric की आवश्यकता होगी।
  • 200 मीटर आपको कॉटन और नायलॉन फैब्रिक की आवश्यकता होगी।
  • हर डाइपर में 10 रुपए तक का इलास्टिक और 10 स्नेप बटन लगेगे।
  • यह सब करके आपको 350 रुपए के हिसाब से 400 डाइपर के 1,40,000 रुपए मिलेंगे।
  • आपको यह सबका खर्च लगभग 80,000 से 1,00,000 तक हो सकता है जिससे हर महीने 40,000 से 60,000 रुपए कमा सकते है।

दोस्तो यह सिर्फ एक कारीगर और एक ही मशीन से आप इतना कमा सकते है इसके बाद समय के साथ आप और कारीगर को जोड़ कर ज्यादा डाइपर बना सकते है।

Cloth Diapers कहां बेचे?

दोस्तो क्लॉथ डाइपर की मांग आने वाले समय में काफी बढ़ने वाली है। हाल डिस्पोजल डाइपर की डिमांड पहले से काफी ज्यादा हो रही है क्युकी गांव में भी लोग अपने बच्चे के लिए डाइपर खरीदने लगे है।

आप यह Cloth Nappy आपके आस पास के होलसेल सेलर को बेच सकते है उसके अलावा आप Amazon-Flipkart जैसे E-Commerce पर Online भी बेच सकते है।

आप जो लोग डिस्पोजल डाइपर अपने बच्चो को पहनाते है उन्हे क्लॉथ डाइपर के बारे में बताए और उन्हे एक बार उसे इस्तेमाल करने को कहे उसके बाद वो आपका जरूर हमेशा का ग्राहक बन जाएगा।

आप ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन विज्ञापन करे जिससे लोग इसके बारे में जाने और आपके डाइपर को खरीदे।

निष्कर्ष:

दोस्तो इस आर्टिकल में हमने आपको Cloth diapers business plan के बारे में विस्तार से जानकारी दी है और इसके अलावा Cloth Diapers बिजनेस में कितना खर्च होगा कितना मुनाफा होगा और उसके साथ साथ क्लॉथ डाइपर कैसे बनाते है यह सारी जानकारी आपको देने की कोशिश की है।

ResearchAndMarket के एक रिपोर्ट की अनुसार भारत में डाइपर का मार्किट वैल्यू 2021 में तकरीबन $1.37 बिलियन का है और आने वाले समय में 2027 तक यह वैल्यू तकरीबन $2.22 बिलियन का होने वाला है तो आप यह मार्केट कितना बड़ा है और यह डाइपर बिजनेस में कितने अवसर है उसका अंदाजा लगा सकते है।

आपको उम्मीद है यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी यदि आपको कोई दिक्कत है या कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट करके हमे बता सकते है यह Cloth Diapers Business Plan को आप अपने दोस्तो और बिजनेस पार्टनर को जरूर से शेयर करे। यह आर्टिकल को यहां तक पढ़ने के लिए दिलसे शुक्रिया।

(FAQ) बार बार पूछे जाने वाले सवाल

Cloth Diapers क्या है?

Cloth Diaper कपड़े से बना हुआ डाइपर है जिससे कई बार इस्तेमाल किया जा सकता है डिस्पोजल डाइपर एक ही बार इस्तेमाल कर सकते है लेकिन यह क्लोथ डायपर कई बार इस्तेमाल किया जा सकता है।

Cloth Diaper Business कैसे शुरू करे?

Cloth Diaper बनाने का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको जरूरी रो मटेरियल और एक सिलाई मशीन की आवश्यकता होगी और आप भी क्लॉथ डाइपर बनाने का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं।

Cloth Diaper कितने के बिकते है?

Cloth Diaper Market में 500 रुपए से शुरू होते है और इससे काफी लोग वर्तमान समय में अपने बच्चो के लिए Cloth Diapers का इस्तेमाल करने लगे है।

10 thoughts on “कपड़े के डायपर का बिजनेस कैसे शुरू करे?”

Leave a Comment