दोस्तो आज इस आर्टिकल में हम आपको डोम स्टीकर बिज़नेस के बारे में जानकारी देने वाले हैं Forbes के अनुसार ब्रांडिंग बिजनेस में एक विशेष महत्व रखता है तो आज डोम स्टीकर, इलेक्ट्रिक उपकरण,प्लास्टिक की चीजे, मोबाइल कवर के पीछे फर्नीचर जैसी आदि जगह पर इस्तेमाल होते हैं यह एक 3D प्रकार के स्टीकर होते हैं जो कंपनियां अपनी ब्रांडिंग के लिए अपने नाम के लिए उनकी प्रोडक्ट्स पर लगाती है यह स्टिकर की मांग दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है अगर आप भी यह बिज़नेस की शुरुआत करते हैं तो आप इससे अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
तो दोस्तों,अगर आप भी यह डोम स्टिकर का बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं तो इसके बारे में सारी जानकारी जैसे कितनी लागत लगेंगी, कच्चा माल कहाँ से मिलेगा, कितनी जगह की आवश्यकता होगी, इसको कैसे बनाया जाता है, इसके लिए कोई लाइसेंस की आवश्यकता होगी,मार्केटिंग कैसे करना है और इस व्यवसाय से होने वाले सारे लाभ की जानकारी आपको इस आर्टिकल में दी जाएगी तो यह आर्टिकल को अंत तक जरूर से पढ़ें।
डोम स्टीकर बिज़नेस शुरू क्यों करना चाहिए
दोस्तों, हम कोई भी बिज़नेस शुरू करने से पहले उसके मार्केट में डिमांड क्या है उसके बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं तो मैं आपको बता दूँ कि आजकल हर कंपनी अपनी ब्रांडिंग अपने नाम को लोगों तक पहुंचाने के लिए काफी ज्यादा मेहनत कर रही है और इसी के अंदर यह डोम स्टीकर काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो रहे हैं।

आप भी अगर यह डोम स्टिकर बनाने का शुरू करते हैं तो आप यह कंपनी तक पहुँच कर अपने बिज़नेस को बढ़ा सकते हैं और उनसे बड़े बड़े ऑर्डर प्राप्त कर सकते है। Medium के आर्टिकल के मुताबिक स्टिकर ब्रांडिंग काफी फायदेमंद साबित हो रहा है और काफी बेहतर भी है तो आप यह मार्केट कितना बड़ा है और बढ़ने वाला है ये अंदाजा लगा सकते है।
वर्तमान समय में कंपनी डोम स्टिकर का ज्यादा इस्तेमाल इसलिए कर रही है कि जब कंपनी अपने प्रॉडक्ट पर यह डोम स्टिकर का इस्तेमाल करती है तो ग्राहक को यह प्रॉडक्ट ज्यादा क्वालिटी वाला और वैल्युएबल लगता है यह स्टिकर एक प्लास्टिक की तरह होता है जो लंबे समय तक प्रोडक्ट्स पर रहता है और जिसके कारण जो प्रोडक्ट्स की ब्रांडिंग है वो सालों साल तक बरकरार रहती है।
डोम स्टीकर की मांग मार्केट में दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और यह मांग हमेशा बनी रहेंगी कभी भी कम नहीं होने वाली, इसलिए डोम स्टिकर का बिज़नेस अगर आप शुरुआत करते हैं तो मोटा मुनाफा आप भी कमा सकते हैं तो दोस्तों, चलिए जानते हैं कि कैसे आप यह स्टिकर बना सकते हैं और कैसे बिज़नेस को पूरा सेट अप कर सकते हैं वो आपको हम कब जानकारी देने वाले हैं।
डोम स्टिकर बनाने के लिए कच्चा माल
दोस्तों, हर एक बिज़नेस के लिए कच्चे माल की आवश्यकता होती है और डोम स्टिकर बनाने के लिए भी आपको कच्चे माल की आवश्यकता होगी, लेकिन यह एक अच्छी बात है कि डोम स्टिकर बनाने के लिए आपको ज्यादा कोई कच्चे माल की आवश्यकता नहीं होने वाली।
डोम स्टिकर बनाने के लिए मुख्य रूप से आपको डोम एपॉक्सी रेजिन और हार्डनेर के साथ साथ कंपनी का लोगो या लेबल की प्रिंटिंग की आवश्यकता होने वाली है उसके अलावा जितना भी काम होने वाला है, यह सब हम हाथ से करने वाले हैं इसके लिए कोई भी आपको मशीन की आवश्यकता नहीं होगी।
वर्तमान समय में डोम स्टिकर बनाने के लिए भी मशीन उपलब्ध है, लेकिन हम कम निवेश वाला बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं तो हम हाथों से ही अपना काम कर सकते हैं, लेकिन जैसे आपके ऑर्डर में बढ़ोतरी होती है, फिर आप यह Dom Sticker Making Machine भी आसानी से ले सकते हैं।
डोम स्टिकर बनाने के लिए आपको कुछ जरूरी सामान की आवश्यकता होने वाली है आप घबराएं नहीं,काफी कम सामान है और काफी कम निवेश के साथ आपका यह बिज़नेस शुरू होने वाला है तो डोम स्टिकर के लिए कौन से कौन से जरूरी सामान है? वो सूची नीचे है।
- डोम एपॉक्सी रेजिन और हार्डनर
- लेवलर टूल
- प्लास्टिक की ऑयल बॉटल 100 एम एल (कुप्पी)
- टिश्यू टेप
- डिजिटल वजन मशीन
यह भी पढ़े: गर्म कपड़े का बिजनेस कैसे शुरू करे?
डोम स्टिकर बनाने के लिए सामान और कच्चे माल की कीमत
डोम एपोक्सी और हार्डनेर | 500₹-1000₹ |
लेवलर | 300₹ |
प्लास्टिक ऑयल बॉटल | 50₹-100₹ |
टिशू टेप | 150₹ |
डिजिटल वजन कांटा | 250₹ |
विनायल पेपर प्रिंटिंग | आवश्यकतानुसार |
कुल खर्च | 1200₹-1800₹ |
डोम स्टिकर बनाने के लिए जरूरी सामान और कच्चा माल कहाँ मिलेगा
डोम स्टिकर बनाने का बिज़नेस शुरू करने के लिए कच्चा माल और कुछ सामान की आवश्यकता होगी जो हमने आपको बता दिया, लेकिन अब यह जानना भी जरूरी है कि यह सामान आप कहाँ से खरीद सकते हैं।
दोस्तों यह सामान आपको आसानी से ऑनलाइन एवं ऑफलाइन मिल जाएगा आप अगर ऑनलाइन खरीदते हैं तो आपको आसानी से आपके घर बैठे डिलीवरी मिल जाएगी डोम स्टिकर बनाने के लिए आपका जो भी सामान होगा वो इंडिया मार्ट एवं अमेजन पर भी मिल जाएगा।
डोम स्टिकर बनाने के बिज़नेस के लिए आवश्यक जगह
डोम स्टिकर बनाने के बिज़नेस के लिए आपको ज्यादा जगह की आवश्यकता नहीं होगी यह बिज़नेस आप अपने छोटे से घर से भी शुरुआत कर सकते हैं यह बिज़नेस के अंदर सिर्फ आपको एक टेबल चाहिए होगा या फिर कोई सपाट जगह होगी तब भी आसानी से उस पर आप काम कर सकते हैं।
यह काम के लिए आपको ज्यादा लोगों की भी आवश्यकता नहीं होगी एक या दो लोग मिलकर भी आप यह बिज़नेस की आसानी से शुरुआत कर सकते हैं आप ये स्वयं भी शुरुआत कर सकते हैं और अपने परिवार को भी मिलाकर यह डोमे स्टिकर के बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं।
डोम स्टिकर बनाने के बिज़नेस के लिए जरूरी लाइसेंस एवं दस्तावेज
किसी भी बिज़नेस को शुरू करने के लिए उस को कानूनी मान्यता देना आवश्यक होता है मतलब की आपको जो भी बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं उसका पंजीकरण और उसका लाइसेंस बनवाना बेहद जरूरी होता है जिसकी मदद से आप बिना रुकावट के अपने बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं और आसानी से चला सकें।
डोम स्टिकर बनाने की बिज़नेस की बात करें तो उसमें स्टिकर बनाने के लिए ऐसा लाइसेंस की आवश्यकता नहीं पड़ती क्योंकि यह बिज़नेस पूरी तरह से आप घर पर शुरू कर सकते हैं
यदि आप यह बिज़नेस बड़े पैमाने पर करते हैं और जीएसटी की जो मिनिमम आई है उससे ज्यादा अगर होता है तो आपको जीएसटी रजिस्ट्रेशन करवाना आवश्यक होगा तो आप आसानी से उसको रजिस्टर करवा सकते हैं उसका अलावा आपको और कोई भी लाइसेंस की आवश्यकता नहीं होगी।
यह भी पढ़े: कपड़े के डाइपर बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करे?
डोम स्टिकर बिज़नेस शुरू करने में कुल खर्च
डोम स्टिकर बनाने के बिज़नेस के कुल खर्च की बात की जाए तो शुरुआत आप दोस्तों ₹3000 से भी कर सकते हैं लेकिन यह आप पे निर्भर करता है कि आप कितने ऑर्डर लेके आते है।
आप के जीतने ज्यादा ऑर्डर होंगे उस हिसाब से आपको बिनायल प्रिंट पेपर की आवश्यकता होगी और उसे प्रिंट करवाना होगा और उसके साथ साथ जो हमारा मुख्य रॉ मटीरीअल है डोम एपोक्सी रेजिन और हार्डनर का मिश्रण की आवश्यकता होगी यह बिज़नेस में आपको कम निवेश में ज्यादा मुनाफा होता है।
डोम स्टिकर बनाने की संपूर्ण प्रक्रिया
डोम स्टिकर बनाने के लिए आपको ज्यादा मेहनत की आवश्यकता नहीं होगी या फिर कोई खास तालीम की जरूरत नहीं होने वाली शुरुआत में आपको थोड़ी दिक्कत आ सकती है, लेकिन रोज़ ब रोज के बाद आपकी यह उत्पादन काफी बढ़िया होने लगेंगी
यह काम आपको हाथ से ही करना है आपको कोई मशीन की आवश्यकता नहीं होगी, तो आप धीमे धीमे करके यह पूरी प्रक्रिया सीख जाएंगे और आसानी से कर भी पाएंगे तो चलिए आपको बताते हैं पूरी प्रक्रिया कैसे डोम स्टिकर बनाया जाता है।
- सबसे पहले आपको विनाइल पर प्रिंट हुए स्टीकर की सीट को उल्टा कर देना है, जिसमे हमारे लोगों या नाम या फिर कंपनी के ब्रांडिंग छपी हुई है।
- यह विनायल स्टीकर पर आपको उल्टा करने के बाद उस के कॉर्नर पर टिशू टेप को लगा देना है और बीच में भी कुछ टिशू टेप को लगा देना है।
- अब यह शीट के टिशू टेप के ऊपर का जो कागज है उसको निकाल देना है, जिससे अब हम यह सीट को टेबल पर चिपका सकें।
- प्रिंटेड शीट को एक समतल सीट या मेज पर टेबल पर या नीचे भी आप रख सकते हैं लेकिन लेवलर की मदद से आप जांच कर लें कि जो भी जगह पर आप यह चिपकाने वाले है वो एकदम समतल हो, कोई ऊपर नीचे न हो।
- सीट को कुछ इस तरह से चिपकाएँ जिसे बीच में कोई हवा या कोई चीज़ बीच में न आ जाए।
- चिपकाने के बाद दोस्तों विनाइल प्रिंट पेपर की ऊपर की कागज था उसको आप को हटा देना है और उसके बाद जो भी कंपनी का लोगो, ब्रांडिंग जो भी होते है उसका कटिंग आपको दिखाई देने लगेंगे।
- अब हम डोम एपोक्सी रेजिन और हार्डनर का मिश्रण बनाने जाने वाले हैं जिसके हिसाब से आपको 1:1 का होता है यानी अगर आप 50 ग्राम रेजिन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो 50 ग्राम आपको हार्डनर डालना होगा यह मिश्रण आप अपने ऑर्डर के हिसाब से कम ज्यादा बना सकते हैं लेकिन दोनों का प्रमाण 1:1 का होना चाहिए।
- वेट मशीन की सहायता से आपको यह दोनों मिश्रण को माप लेना है एक समान रखना है जैसे कि100 ग्राम है एपॉक्सी है तो 100 ग्राम आपको हार्डनर डालना है,मतलब की 200 ग्राम का पूरा मिश्रण बनाना होगा।
- यह मिश्रण को आपको 5-10 मिनट के लिए अच्छे से मिला लेना है जिससे यह मिश्रण हमारे डोम स्टिकर बनाने के लिए तैयार हो जाएगा।
- यह मिश्रण को आपको जो ऑयल की प्लास्टिक की बोतल लेने को कहा था, उसमें भर देना है।
- मिश्रण को अच्छे से बोतल में भरने के बाद यह मिश्रण को आप लोगों या ब्रांडिंग के ऊपर थोड़ा थोड़ा डालने लगे।
- जैसे ही आप यह मिश्रण को कटिंग के ऊपर डालेंगे वो धीरे धीरे से फैलने लगेगा।
- यह मिश्रण को स्टिकर के सारे कोनों में अच्छी तरह पहुँच चुका होगा अगर नहीं पहुंचता तो आप एक टूथपिक की मदद से उसे वहाँ तक पहुंचा दीजिए।
- दोस्तों हमारा डोमेस्टिक तैयार है अभी इसे हम 24 घंटे के लिए सूखने रखेंगे जिससे यह सख्त हो जाएगा और हमारा डोम स्टिकर है वो पूरा तैयार हो जाएगा।
डोम स्टीकर बनाने के बिजनेस में मुनाफा (Profit Margin)
दोस्तों डोम स्टिकर की डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। आपको यह भेजने से कितना मुनाफा होगा यह इस पर निर्भर करता है कि आपको कितने आर्डर मिलते हैं।
आपको और ज्यादा आर्डर मिलते हैं तो जाहिर सी बातें आपको ज्यादा मुनाफा होने वाला है अगर आपको आर्डर नहीं मिलते तो आपको कोई भी मुनाफा नहीं होने वाला है।
मुनाफे के बारे में बात करें एक 3 बाय 1 इंच का जो स्टीकर होता है वह आपको 4 से लेकर 4.50 रुपए तक में पड़ता है।
आप डोम स्टिकर मार्केट में आसानी से ₹9 से ₹10 तक में बेच सकते हैं। दोस्तों आपको एक स्टीकर कितने का पड़ेगा वह उसकी साइज पर निर्भर करता है।
यह डोम स्टिकर को आपको मार्केट ने बेचना हो तो सीधा उसका अब डबल प्राइस जो है वह चार्ज कर सकते हैं। इसका यह मतलब होता है कि डोम स्टिकर बिजनेस में आपको 100% मार्जिन देखने मिलता है।
आप 2 से 3 घंटे के अंदर 1000 स्टीकर भी बनाते हैं तो आपको ₹4.5 के हिसाब से ₹4500 तक का मुनाफा 2 से 3 घंटे में हो सकता है।
यह भी पढ़े: माला बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करे?
डोम स्टिकर की मार्केटिंग
बिजनेस की शुरुआत करते हैं तो सबसे बड़ा यह सवाल होता है कि यह प्रोडक्ट को कहां बेचेंगे हेलो बत्तख कैसे ज्यादा से ज्यादा पहुंचाएंगे।
डोम स्टीकर बिजनेस के लिए आपको सामने जाकर कंपनी को बताना पड़ेगा क्या आप यह स्टिकर बनाते हैं जिससे वह आपको आर्डर दे सके आप पहले कुछ स्टीकर्स को उनको दिखाइए जिसमें उनको अंदाजा आ सके आप किस टाइप के स्टीकर बना सकते हैं।
दूसरा रास्ता सोशल मीडिया का है आजकल सोशल मीडिया का ऊपर हर बिजनेस के मार्केटिंग हो रही है। आप भी अपने कुछ डोंट टिकल्स के वीडियो पोस्ट वगैरा अपलोड करके और ऐड चलाकर अपने बिजनेस के लिए ग्राहक को ढूंढ सकते हैं।
तीसरा रास्ता यह है कि आप अपने विस्तार के फर्नीचर,इलेक्ट्रिक और मोबाइल कवर जैसे दुकानों पर जाकर उन्हें कुछ स्टिकर पहले दे सकते हैं उसके बाद उनसे भी स्टिकर बनवाने के आर्डर ले सकते हैं।
यह तरीके से आप अपने ग्राहक तक पहुंच सकते है और एक बार आपको आर्डर मिलने लगे उसके बाद आपका यह बिजनेस जल्द ही आसमान छूने वाला है।
निष्कर्ष:
यह आर्टिकल के मदद से आपको डोम स्टिकर बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करना है? और उससे जुड़ी सारी जानकारी जैसे डोम स्टिकर बिजनेस कहां शुरू करें?, डोम स्टिकर बिजनेस में कितना निवेश करना होगा?,कहां और कैसे उसके मार्केटिंग करनी है और इसमें आपको कितना मुनाफा होने वाला है यह सारी जानकारी आपको देने की कोशिश की है। उम्मीद है आपको जरूरी जानकारी डोम स्टीकर बिजनेस के बारे में मिली होगी यदि आपको कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेंट करके बता सकते हैं यह आर्टिकल को आप अपने दोस्त और अपने बिजनेस पार्टनर को जरूर से शेयर करें और यहां तक यह आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका दिल से शुक्रिया।
4 thoughts on “डोम स्टीकर बनाने के बिजनेस में कितना लागत लगता है?”