आज हर कोई अपने पैरो पे खड़ा होना चाहता है अपना खुदका बिजनेस शुरू करना चाहता है वर्तमान समय में लोग फैशन की तरफ ज्यादा ध्यान देते है तो वस्त्र व्यापार एक सर्वश्रेष्ठ विकल्प है तो यदि आप भी अगर वस्त्र व्यापार शुरू करन चाहते है या आप पहले से ही वस्त्र व्यापार से जुड़े हुए है तो आपके मन में यह प्रश्न जरूर होगा की वस्त्र व्यवसायी सूरत में कपड़े कहाँ से खरीदते हैं ? / From Where Cloth Merchants Buy in Surat तो आज में आपको सूरत की एक ऐसी जगह के बारे में बताऊंगा जहां से बड़े बड़े व्यापारी अपने बिजनेस के लिए वस्त्र खरीदते है।
सूरत का नाम आते ही सबसे पहले हम सब के मन में वस्त्र मार्केट ही आता है और क्यों न आए क्योंकि सूरत ही तो है टेक्सटाइल हब ऑफ इंडिया! दोस्तो सूरत में रोज काफी सारे व्यापारी कपड़े खरीदने देश के कोने कोने से आते है और आजकल के ऑनलाइन जमाने में ऑनलाइन भी व्यापार होता है तो चलिए हम जानते है वस्त्र व्यवसायी सूरत में कपड़े कहाँ से खरीदते हैं ? / From Where Cloth Merchants Buy in Surat
Best Place to buy clothes in surat
वर्तमान समय में शायद आप किसी होलसेलर से वस्त्रों की खरीदारी करते हो लेकिन कहीं न कही वो कपड़े भी टेक्सटाइल हब ऑफ इंडिया यानी की सूरत से ही आते है तो क्यों न वही जगह से आप भी अपने कपड़े खरीदे।
सूरत कपड़े का सबसे बड़ा मार्केट है और आप अगर यह बिज़नेस शुरू करना चाहते है या यह बिजनेस में आप नए नए है तो आपको सबसे बडी मुश्किल यही होगी कि सबसे बढ़िया मैन्युफैक्चरर कोनसा है तो में आपको एक बढ़िया मैन्युफैक्चरर के बारे में जानकारी देने जा रहा हूं जहा से आप अपने पहले से शुरू हुए बिजनेस के लिए,नए बिजनेस शुरू करने के लिए या अपने निजी उत्तम गुणवत्ता के वस्त्र खरीद सकते है।

चलिए मैं आपको सर्वश्रेष्ठ मैन्युफैक्चरर के बारे में बताता हूँ और वो है-Ajmera Fashion Surat
दोस्तो Ajmera Fashion सूरत के सबसे ज्यादा अवार्ड विजेता और सबसे बड़े मैन्युफैक्चरर है अजमेरा फैशन से ही बड़े बड़े होलसेलर माल खरीदते है और अपने क्षेत्र में बेचते है और यह सीधे मैन्युफैक्चरर से माल खरीदते होने के कारण इनका मुनाफा भी दुगना हो जाता है।
अजमेरा फैशन में आप होलसेलर है या रिटेलर सभी को यहां से उत्तम गुणवत्ता का माल दिया जाता है। मुख्य बात यह है की सूरत में सबसे बड़े मैन्युफैक्चरर होने के कारण मुख्य वे सभी होलसेलर के पास जो भी वस्त्र होते है उनमें काफी माल अजमेरा फैशन का ही होता है।
Ajmera Fashion में Mens Wear,Ladies Wear और Children Wear की काफी बड़ी रेंज है और हर तरह के कपड़े यह पर उपलब्ध है। दोस्तो अजमेरा फैशन में आपको हर तरह के माल रीजनेबल कीमत पर मिल जायेगा और अगर आपको कपड़े की गुणवत्ता और डिजाइन के बारे में जानना है तो आप अजमेरा फैशन की मुलाकात भी ले सकते है।
आपको कैटलॉग के लिए और अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए फोन पर कॉल करके और इनकी वेबसाइट को विजिट करे।
Ajmera Fashion से संपर्क करने के लिए जरूरी जानकारियां
Call or Whatsapp : +919998874010 , +919726853210
Direct on Whatsapp: https://api.whatsapp.com/send?phone=919998874010&text=Hi
Address: Ajmera Fashion Private Limited. , D-5491, 3rd Floor, Lift No.15, Raghukul Textile Market, Ring Road, Surat, Gujarat, India – 395002
Email: ajmerafashion@gmail.com
Youtube Link – https://www.youtube.com/c/AjmeraFashionSyntheticSareeManufacturer/videos
Website Link : https://ajmerafashion.com/
दोस्तो आप देश के किसी भी कोने में रहते हो आप ऑनलाइन भी ऑर्डर करके घर बैठे माल पा सकते है लेकिन एक बार आप सूरत अजमेरा फैशन को विजिट करले उसके अगले बार से आप ऑनलाइन भी मंगवा सकते है।
आप एक बार वेबसाइट को विजिट करके देखे इनकी वेबसाइट पर हर तरह के कपड़े है और साडियो को रेंज भी काफी बड़ी है। अजमेरा फैशन का खुदका एक रिटेल शो रूम है जहा से आप अपने लिए अपने घरवालों के लिए भी वस्त्र खरीद सकते है।
Ajmera Fashion की ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर आपको बिजनेस से जुड़ी हर जानकारी प्राप्त होगी और आपको वस्त्रों को अनगिनत डिजाइन्स देखने मिलेगी।
अजमेरा फैशन से ऑनलाइन ऑर्डर करने के लिए उपर दिए गए नंबर पर कॉल या व्हाट्सएप कर सकते है।
अब दोस्तो आपको यह पता चल गया होगा की बड़े बड़े वस्त्र व्यापारी सूरत में कहा से कपड़े खरीदते है। आप भी अपने रिटेल बिजनेस के लिए या अपने होलसेल बिजनेस के लिए वस्त्र खरीद सकते है।
आपको में एक चीज बताना चाहूंगा की सूरत टेक्सटाइल हब है और काफी सारे कपड़े के मैन्युफैक्चरिंग कंपनी उपलब्ध है तो आप किसी और जगह जाने से पहले एक मरतबा Ajmera Fashion Surat को जरूर विजिट करे जिससे आपको एक ही जगह पर हर तरह के कपड़े आपको मिल जाएंगे।
काफी सारे लोग E-Commerce बिजनेस शुरू करना चाहते है तो आपको अवश्य अजमेरा फैशन को विजिट करना चाहिए या उनसे कॉल पर जानकारी प्राप्त कर सकते है। क्योंकि यह कंपनी खुद ही हर कपड़े का मैन्युफैक्चरिंग करती है जिससे आपको सही कीमत पर आपको कपड़े मिल जाएंगे और जब आप सीधे मैन्युफैक्चरर से माल खरीदते है तो आपका मार्जिन काफी बढ़ जाता है।
निष्कर्ष
दोस्तो इस आर्टिकल में हमने आपको वस्त्र व्यवसायी सूरत में कपड़े कहाँ से खरीदते हैं ? | From Where Cloth Merchants Buy in Surat उसके बारे में जानकारी देने की कोशिश की हैं इस आर्टिकल में आपको सूरत के सबसे बड़े मैन्युफैक्चरर के बारे में भी बताया है और यह मैन्युफैक्चरर ने इस वस्त्र इंडस्ट्री में कई खिताब भी जीते है। टेक्सटाइल हब ऑफ इंडिया कहलाने वाले सूरत से सभी वस्त्र व्यापारी Ajmera Fashion से ही खरीदारी करते है और उनकी संपूर्ण जानकारी भी दी गई है तो उम्मीद है आपको जरूरी सभी जानकारी प्राप्त हुई होगी और आपको कोई प्रश्न है तो आप हमे नीचे कमेंट करके बता सकते है तो यह आर्टिकल को आप अपने बिजनेस पार्टनर के साथ जरूर शेयर करे यह आर्टिकल को पढ़ने के लिए धन्यवाद।