वर्तमान समय में हर कोई WhatsApp का इस्तेमाल करता है अपने दोस्तों रिश्तेदारों से काफी लंबी बातें भी होती है WhatsApp के अंदर आपको काफी सारे फीचर्स फ्री में देखने मिलते हैं लेकिन जो आप WhatsApp इस्तेमाल कर रहे हैं उसके अलावा भी WhatsApp के अन्य प्रकार है
आज इस आर्टिकल में आपको WhatsApp Kitne Prakar Ke Hote Hai उसके बारे में जानकारी देंगे और उसके साथ-साथ उसके कुछ फीचर्स और उसके फायदे के बारे में भी संपूर्ण जानकारी देने की कोशिश करेंगे यदि आप भी जानना चाहते हैं कि WhatsApp के कितने प्रकार हैं तो यह आर्टिकल को अंत तक जरूर से पढ़ें।
WhatsApp Ke Kitne prakar hai
दोस्तों मुख्य तौर पर WhatsApp के दो प्रकार है पहला WhatsApp जो आप इस्तेमाल करते आपके फोन में और दूसरा WhatsApp Business जो बिजनेस के लिए इस्तेमाल होता है।
यह भी पढ़े: Text को Voice में कैसे बदले?
इसके अलावा Whatsapp का एक और प्रकार है जो कंप्यूटर और लैपटॉप पर इस्तेमाल करने के लिए बनाया गया है जिससे WhatsApp Web कहते है।
WhatsApp Ke prakar
- WhatsApp Business
- WhatsApp Web

दोस्तों अब अब हम यह तीनों WhatsApp के क्या फीचर्स और फायदे हैं उसके बारे में जानेंगे और WhatsApp और WhatsApp Business इन दोनों के बीच में क्या अंतर है उसके बारे में भी थोड़ी बहुत चर्चा करेंगे।
WhatsApp दोस्तों सबसे पुराना प्रकार है जो आज तक हम सब इस्तेमाल करते आ रहे हैं यह एक मैसेजिंग प्लेटफार्म है जिस पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से बातें करते हैं फोटो शेयर करते हैं और स्टेटस वगैरह लगाते हैं
इसके अलावा अभी फिलहाल के समय में पेमेंट का सिस्टम भी WhatsApp की तरफ से डाला गया है अभी दोस्तों WhatsApp का मालिक मेटा कंपनी यानी कि फेसबुक है।
WhatsApp के मुख्य फीचर की बात करते हैं तो लोग उसे बातें करने और फोटो शेयरिंग प्लेटफार्म की तरीके से इस्तेमाल करते हैं WhatsApp की शुरुआत होते ही हर फोन में आज आप देख सकते हैं WhatsApp मौजूद होगा और हर व्यक्ति WhatsApp का हर रोज इस्तेमाल करता है।
WhatsApp के feature
Normal WhatsApp के फीचर की बात करते हैं तो उसमें आप फ्री में वॉइस कॉल,वीडियो कॉल और मैसेज कर सकते हैं।
उसके अलावा आप स्टेटस आदि लगा सकते हैं। वर्तमान समय में आपको WhatsApp का इस्तेमाल करके पैसे भी भुगतान कर सकते हैं और आपके स्नेही जनों को उसके मदद से पैसे ट्रांसफर भी कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: Nothing किस देश की कंपनी है?
Whatsapp Business
WhatsApp बिजनेस WhatsApp का एक अलग प्रकार है जो खासतौर पर बिजनेस करने वालों को ध्यान में रखकर बनाया गया है।
यह WhatsApp बिजनेस के अनगिनत फीचर और फायदे हैं जो हम आपको बताएंगे अगर आप एक स्टोर चलाते हैं या फिर कोई सा भी बिजनेस करते हैं तो आपके लिए WhatsApp बिजनेस वरदान के रूप में साबित हो सकता है।
WhatsApp बिजनेस के अंदर आप आपकी दुकान का प्रोफाइल एड्रेस वेबसाइट आदि चीजें लोगों को बता सकते हैं सिर्फ आप अपना नंबर देकर आप अपनी स्टोर की या फिर जो भी बिजनेस है उसके बारे में सभी जानकारी उनको दे सकते हैं।
WhatsApp बिजनेस की मदद से आप अपने ग्राहक से सीधे तौर पर जुड़ सकते हैं और आपके ग्राहक आपकी स्टोर की जो चीजें आपने WhatsApp बिजनेस पर अपलोड की है उसमें से क्या किया वह देख सकते है किस में ग्राहक अपनी रुचि रख रहा है वह भी आपको Analytics के मदद से पता चल सकता है।
Whatsapp Business के फायदे
- WhatsApp बिजनेस में आप फ्री में कैटलॉग बना सकते हैं जिसमें आपके स्टोर क्या है बिजनेस के सारे प्रोडक्ट को आप दिखा सकते हैं अपने ग्राहक के लिए।
- WhatsApp बिजनेस में आप अपनी स्टोर का या बिजनेस का प्रोफाइल बना सकते हैं जिससे आपके ग्राहक को आपके बिजनेस के बारे में जरूरी जानकारी मिल जाएगी।
- WhatsApp बिजनेस फ्री होने के कारण इसे कोई भी इस्तेमाल कर सकता है छोटा या बड़ा बिजनेस करने वाला इसका का आसानी से इस्तेमाल कर सकता है।
- WhatsApp business की मदद से सीधे आप ग्राहक से जुड़ सकते हैं और अपने बिजनेस से जुड़ी है सारी बातचीत कर सकते हैं।
- ग्राहक को या फिर व्यापारी को कैटलॉग भेजने और दिखाने में काफी आसानी होती है।
Whatsapp Business के फीचर
- WhatsApp Business में आप अपने बिजनेस का प्रोफाइल क्रिएट कर सकते हैं जिससे ग्राहक को आपके बिजनेस से जुड़ी सभी जानकारी मिल सके।
- आपकी शॉप कहां हैं या बिजनेस आप कहां करते हैं उसके बारे में एड्रेस और मैप की लोकेशन भी सरलता से लगा सकते हैं।
- आपका बिजनेस की कैटेगरी को काफी आसानी से उसमें दिखा सकते और आप किन-किन तरह के बिजनेस करते हैं वह आप आसानी से माहिती डाल सकते हैं।
- अपने बिजनेस से जुड़े कुछ शब्द में माहिती दे सकते हैं जिससे ग्राहक को अंदाजा आ जाए कि आप किस चीज का बिजनेस करते हैं।
- आपकी शॉप या बिजनेस कितने बजे से कितने बजे तक खुला रहता है और कौन से दिन बंद रहता है यह जानकारी अब आप अपनी प्रोफाइल पर भी दिखा सकते हैं।
- अपने बिजनेस से जुड़ी ईमेल और वेबसाइट भी आप सिंपल एक क्लिक के अंदर अपनी प्रोफाइल के ऊपर ऐड कर सकते हैं।
- हर बार तो आप ऑनलाइन नहीं होंगे तो आप ऑटो रिप्लाई सेट कर सकते हैं अगर कोई व्यक्ति आपके नंबर पर कुछ भी मैसेज करता है तो एक ऑटो रिप्लाई दे देगा जिससे आपके ग्राहक लगेगा कि आप अभी भी ऑनलाइन है और आपको जल्द ही रिप्लाई मिलेगा।
यह भी पढ़े: Realme किस देश की कंपनी है?
Difference between Whatsapp & WhatsApp Business
नॉर्मल WhatsApp और WhatsApp business इन दोनों में क्या अंतर है तो जो नॉर्मल WhatsApp है वह रिश्तेदारों दोस्तों से बातें करने इमेज शेयर करने और स्टेटस आदि शेयर करने के लिए है उससे अब आप पेमेंट के लिए भी उसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
WhatsApp पर वह खासकर बिजनेस के लिए बनाया गया है जिससे बिजनेस वाला व्यक्ति अपने ग्राहक के साथ जुड़ सके उसे अपने प्रोडक्ट का कैटलॉग दिखा सके अपनी शॉप से या बिजनेस से जुड़ी जानकारी एक ही जगह पर दे सके।
अपनी वेबसाइट अपने एड्रेस अपने जो भी टाइमिंग आदि है वह एक जगह पर दिखा सके तो WhatsApp बिजनेस खास करके बिजनेस से जुड़े कामों को आसान बनाने के लिए और ग्राहक के मद्देनजर रखते हुए बनाया गया है।
Whatsapp Web
Whatsapp Web का एक प्रकार है यह एक सामान्य WhatsApp या फिर बिजनेस WhatsApp हो सकता है अगर आप अपने लैपटॉप या फिर कंप्यूटर के अंदर WhatsApp चलाना चाहते हैं यह WhatsApp Web का इस्तेमाल कर सकते हैं।
WhatsApp को कंप्यूटर और वेबसाइट में इस्तेमाल करना काफी आसान है और जो व्यक्ति अपने बिजनेस के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं तो उनके यह वरदान समान है WhatsApp Web आप फोन के अंदर इस्तेमाल नहीं कर सकते यह खासकर कंप्यूटर और लैपटॉप में इस्तेमाल करने के लिए यह एक प्रकार बनाया गया है।
आज हमने क्या सीखा
आज हमने इस आर्टिकल में WhatsApp Ke Kitne Prakar Hai यह जानकारी प्राप्त की और WhatsApp Ke prakar के बारे में विस्तार से जानकारी देने की कोशिश की है तो उम्मीद है आपको WhatsApp kitne Prakar ke hote Hai उसके बारे में जरूरी जानकारी मिली होगी।
Mujhe packet kam chahie mera number 6 3 7 66 4 1 875 hai