वोडाफोन में फ्री में कॉलर ट्यून कैसे लगाएं? | Vi में कॉलर ट्यून कैसे सेट करें?

है तो आपको गाने सुनाई देते है और आप भी यह सोचते है की Vodafone me caller tune kaise lagaye तो आज आपको यह जवाब मिलने वाला है अब आप भी अपने Vodafone Sim Me Caller Tune Lagayenge वो भी सिर्फ कुछ मिनिट में तो यदि आप यह जानने में रुचि रखते है यह आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

आर्टिकल में आपको 5 तरीके बताने वाला हूं जिसकी मदद से आप वोडाफोन में कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं तो चलिए फटाफट से 5 तरीके को जान लेते हैं और आप भी अपनी कॉलर ट्यून को आज ही सेट कर लेंगे।

Vodafone Me Hellotune kaise lagaye

दोस्तों मैं आपको 5 तरीके बताऊंगा जिसकी मदद से आप वोडाफोन में हेलो ट्यून सेट कर सकते हैं यह तरीके को ध्यान से देखिए उसके बाद आप आसानी से आपकी फोन नंबर पर हेलो ट्यून सेट कर सकते हैं।

यह भी पढ़े: WhatsApp कितने प्रकार के होते हैं?

5 तरीके में से आपको जो भी तरीका सही लगता है आप उसके साथ जा सकते हैं और चंद मिनट के अंदर आप हेलो ट्यून सेट कर पाएंगे तो चलिए जानते हैं पहला तरीका कि वोडाफोन में कॉलर ट्यून कैसे लगाएं?

#1 Call Karke Caller Tune kaise Lagaye

सबसे पहला वोडाफोन में कॉलर ट्यून लगाने का यह तरीका है कि आपको कस्टमर कॉल में फोन करना होगा और उसके बाद हम गाने को सिलेक्ट करके कॉलर ट्यून लगाएंगे तो चलिए पूरा तरीका जानते हैं।

Credit:Pixabay

Vodafone Caller tune Number “56789” यह नंबर पर कॉल करने के बाद आपको 2 दबाना है और आने वाले जो भी निर्देश है उसको पालन करने के बाद आप अपने फोन नंबर पर कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं। 

आपको एक के बाद एक गाने सुनाएं जाएंगे आपको जो भी गाना पसंद है वह आप सिलेक्ट कर सकते हैं और वह चंद मिनटों के अंदर आपके फोन पर वह कॉलर ट्यून सेट हो जाएगी।

इसके अलावा जो जनरल कस्टमर केयर नंबर होता है उस पर कॉल करके कस्टमर कॉल एक्सिक्यूटिव से बात करके भी आप अपनी कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं यह भी एक आसान तरीका है तो आप यह तरीका भी इस्तेमाल करके वोडाफोन में कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं।

#2 Message Se Caller Tune kaise lagaye

दोस्तों दूसरे तरीके की बात करते हैं Vodafone Me Caller tune kaise lagaye तो आप मैसेज के मदद से भी फोन में कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं और आपको जो भी सॉन्ग पसंद है उसका कोड लिखना है और वह आपके फोन नंबर पर कॉलर ट्यून सेट हो जाएगी तो चलिए पूरा तरीका जानते हैं।

आपको जो भी सॉन्ग की कॉलर ट्यून सेट करना चाहते हैं उसका आपको कोड पता करना होगा यह कोड आप Vi एप्लीकेशन की मदद से या फिर वोडाफोन की जो वेबसाइट है उस पर जाकर पता कर सकते हैं।

आपको सॉन्ग का कोड मिल जाने के बाद जो भी तरीका मैं आपको नीचे बता रहा हूं वो स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आप भी आसानी से कॉलर ट्यून को मैसेज के जरिए अपने फोन नंबर पर सेट कर पाएंगे और जाने jio caller tune kaise set kare

यह भी पढ़े: Open Door App क्या है?

  1. सबसे पहले आप अपने फोन का मैसेज वाला एप्लीकेशन को ओपन कर लीजिए।
  2. उसके बाद आपको जैसा मैं कोड बता रहा हूं उस तरह का मैसेज टाइप करना है।
  3. ACT CT <CT Code> यह टाइप करने के बाद जो बीच में CT Code लिखा हुआ है वहां पर आप जो CT Code वेबसाइट या फिर Vi की एप्लीकेशन से निकाला है वह लिख देना है।
  4. मुझे सिटी कोड मिला है उसे मैं सिटी कोर की जगह पर टाइप कर दूंगा ACT CT <10294048>
  5. यह मैसेज टाइप करने के बाद आपको 56789 नंबर पर भेज देना है।

यह मैसेज टाइप करते ही कुछ मिनटों में या फिर कुछ घंटों के अंदर आप की कॉलर ट्यून अपने फोन नंबर पर एक्टिवेट हो जाएगी और आपको कन्फर्मेशन मैसेज भी मिल जाएगा।

#3 Vi Callertune App se Caller Tune kaise lagaye

अगला वोडाफोन में कॉलर ट्यून लगाने का तरीका एप्लीकेशन की मदद से है अब हम भी कॉलर ट्यून एप्लीकेशन की मदद से कॉलर ट्यून सेट करके आपको पूरा तरीका बताएंगे।

  1. सबसे पहले आपको प्ले स्टोर में जाकर Vi एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर लेना है।
  2. यह करने के बाद आपको फोन नंबर डालकर ओटीपी का कन्फर्मेशन देकर साइन इन कर लेना है।
  3. साइन इन करने के बाद आप एप्लीकेशन में जाकर कॉलर ट्यून वाले ऑप्शन को पसंद करना है।
  4. जैसे ही आप कॉलर ट्यून वाले ऑप्शन पर क्लिक करते हैं काफी सारी कॉलर ट्यून आपके सामने नजर आने लगेगी।
  5. यह बहुत सारी कॉलर ट्यून में से जो भी आपको पसंद आती है आप उस पर क्लिक करके सेट कॉलर ट्यून पर क्लिक करेंगे तो आप की कॉलर ट्यून सेट हो जाएगी।

यह तरीके से भी आप काफी आसानी से अपने स्मार्टफोन के जरिए वोडाफोन में कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं।

4) USSD Code Se Caller Tune kaise lagaye

दोस्तों आप USSD कोड की मदद से भी आप की कॉलर ट्यून को सेट कर सकते हैं आपको अपना डायल पैड को ओपन करना है और जो आपको कोड बताता हूं वह डाल कर आप कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं तो चलिए पूरा तरीका जानते हैं।

  1. सबसे पहले फोन का डायल पेड को ओपन कर लीजिए।
  2. उसके बाद *567# यह कोड को टाइप कर दीजिए और डायल करें।
  3. कॉल को डायल करते ही आपके सामने पॉपअप ओपन होगा और जरूर निर्देशों का पालन करके आप यहां पर से भी अपने कॉलर ट्यून को सेट कर सकते हैं।

तो दोस्तो कुछ इस तरीके से आप USSD कोड के मदद से भी अपने वोडाफोन नंबर पर कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं।

#5 Dusre Ki Caller Tune Apne Number Par Kaise Lagaye

चलिए आखरी तरीके की बात करते हैं। कई बार हम किसी को कॉल करते हैं और उनकी कॉलर ट्यून हमें काफी पसंद आती है तो हम दोस्तों उस कॉलर ट्यून को भी कॉपी कर सकते हैं और अपने कॉलर ट्यून पर लगा सकते हैं।

जिस भी व्यक्ति की आपको कॉलर ट्यून पसंद आती है उसको एक बार आप को कॉल करना है और उसके कॉल को उठाने से पहले ” *9 “ डायल कर देना है।

जैसे ही आप यह नंबर डायल करते हैं तो आपके फोन नंबर पर भी यह कॉलर ट्यून कॉपी हो जाएगी लेकिन यहां एक चीज ध्यान में रखना की सामने वाले का भी नंबर वोडाफोन का ही होना चाहिए तभी आप एक दूसरे की कॉलर ट्यून को आसानी से कॉपी कर पाएंगे।

यह भी पढ़े: Realme किस देश की कंपनी है?

दोस्तो आप यह 5 तरीके की मदद से आप वोडाफोन में कॉलर ट्यून लगा सकते है।

नोट: वोडाफोन में Caller Tune लगाना मुफ्त नही है आपको यह कॉलर ट्यून लगाने का महीने के हिसाब से शुल्क देना होगा शुक्ल 15₹-45₹ हो सकता है यह जांच आप कस्टमर केयर में फोन करके पुछलेना है।

आज हमने क्या जाना

दोस्तो यह आर्टिकल में मैने आपको Vodafone me caller tune kaise lagaye उसके 5 तरीके बताए है। आपको जो भी तरीका पसंद आए उसका आप इस्तेमाल कर सकते है और आसानी से Hellotunes को अपने फोन नंबर पर लगा सकते है उम्मीद है अब आपको आपके सवाल How to set caller tune in Vodafone Sim के बारे में पता चल गया होगा।

(FAQ) vodafone में कॉलर ट्यून के बारे में बार बार पूछे जाने वाले सवाल

Vodafone me caller tune kaise lagaye?

Vodafone में कॉलर ट्यून लगाने के लिए 5 तरीके है आप कस्टमर केयर में फोन करके या Vi ऐप को डाउनलोड करके भी कॉलर ट्यून सेट कर सकते है।

Vodafone में फ्री में कॉलर ट्यून कैसे लगाए?

वोडाफोन में फ्री में कॉलर ट्यून नही लगा सकते आपको महीने का कुछ निश्चित शुल्क है वो देना होगा तभी आप कॉलर ट्यून लगा सकते है।

Vodafone Sim में कॉलर ट्यून फ्री है?

नही वोडाफोन में कॉलर ट्यून लगाना मुफ्त नही है आपको निश्चित रूप ने कुछ शुल्क हर महीने देना होगा।

1 thought on “वोडाफोन में फ्री में कॉलर ट्यून कैसे लगाएं? | Vi में कॉलर ट्यून कैसे सेट करें?”

Leave a Comment