प्लेट बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें? | थर्मोकोल प्लेट बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करे?

दोस्त आज इस आर्टिकल में आपको थर्मोकोल प्लेट बनाने के बिज़नेस (Thermocoal Plate Business Plan In Hindi) के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं। थर्मोकोल प्लेट वर्तमान समय में लोग खाने के लिए बहुत ज्यादा इस्तेमाल करने लगे हैं। कई शादियों में एवं पिकनिक पर जाते हैं तब इस तरह की प्लेट का इस्तेमाल बहुत ज्यादा होने लगा है।

यदि आप थर्मोकोल प्लेट बनाने के बिज़नेस को शुरू करने में रुचि रखते हैं तो आज इस आर्टिकल में आपको थर्माकॉल प्लेट बिज़नेस के बारे में पूरी जानकारी जैसे थर्माकोल प्लेट का बिज़नेस कैसे शुरू करें? यह बिज़नेस में कितना निवेश करना होगा?, यह थर्मोकॉल प्लेट की मार्केटिंग कैसे करे?, कितना मुनाफा होगा और कौन से लाइसेंस की आवश्यकता होगी? और इससे जुड़े अधिक सवाल की जानकारी भी आपको इस आर्टिकल में मिलने वाली है तो ये आर्टिकल को अंत तक जरूर से पढ़ें।

थर्मोकोल प्लेट बिज़नेस क्यों शुरू करना चाहिए?

दोस्तों कोई भी बिज़नेस शुरू करने से पहले वह बिज़नेस की मार्केट में कितनी डिमांड है वह जान लेना बहुत आवश्यक होता है।

थर्मोकोल प्लेट की डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है क्योंकि यह वजन में हल्की होती है इसे आसानी से कहीं भी ले जाया जा सकता है और इसे एक बार इस्तेमाल कर के फिर उसको आसानी से डिस्पोजल भी किया जा सकता है। यह इसकी खूबियों के कारण आज लोग अपनी पिकनिक में,सफर में और शादी ब्याह वगैरह जैसे प्रसंग में इसको यूज़ करते हैं। कितने कैटरर्स होते हैं जो प्लास्टिक की प्लेट की बजाय आजकल यह प्लेट का इस्तेमाल ज्यादा करने लगे हैं।

थर्मोकोल की प्लेट जो होती है वो आसानी से अलग अलग साइज अलग अलग प्रकार की बनाई जाती हैं। जिनको जो जरूरत होती है वो आसानी से मिल जाती है। इसके कारण भी थर्मोकोल प्लेट की डिमांड मार्केट में काफी बढ़ रही है।

तो दोस्तों यह कुछ कारण थे जिसकी वजह से आपको  थर्मोकोल प्लेट का बिज़नेस जरूर से शुरू करना चाहिए।

यह भी पढ़े: अमेजन फ्रेंचाइजी कैसे ले?

थर्माकोल प्लेट बिज़नेस के लिए मार्केट सर्वेक्षण

थर्मोकोल की प्लेट बनाने का बिज़नेस शुरू करने से पहले आपके क्षेत्र में आपको यह सर्वेक्षण करना आवश्यक होगा कि क्या कोई पहले से यह प्लेट का बिज़नेस आपके विस्तार में कर रहा है? अगर कर रहा है तो क्या वो कौनसी क्वालिटी का बिज़नेस कर रहे हैं और कितना ज्यादा वो प्रोडक्शन कर रहा है? यह सारी जानकारी आपको प्राप्त कर लेनी है। 

Credit:Pixabay

आप के विस्तार में यह थर्मोकोल प्लेट कितने रूपीस की बिकती है और कौन सी और किस प्रकार की कौन से साइज की प्लेट आप के विस्तार में ज्यादा बिकती हैं? यह आपको जानकारी प्राप्त कर लेना है।

इसके अलावा आपके ग्राहक कौन होने वाले हैं? कहा आप इसे आसानी से बेच सकते हैं और उसके साथ साथ आपके क्षेत्र में इसकी डिमांड कितनी है,यह आपको ध्यान में रखना होगा।

थर्मोकोल प्लेट बनाने के लिए मशीन

थर्मोकोल प्लेट बनाने के लिए आपको कुछ मशीन की आवश्यकता होगी यह मशीन दो तरह की होती है।

  • सेमी ऑटोमेटिक मशीन
  • फूली ऑटोमेटिक मशीन

यह दोनो मशीन से आप आसानी से थर्मोकोल प्लेट बना सकते है। सेमी ऑटोमेटिक मशीन में आपको बहुत कुछ खुद करना होगा जिससे आपका प्रोडक्शन काम हो सकता है। फुली ऑटोमटिक मशीन में सारा काम अपने आप होने कारण प्रोडक्शन जल्दी होता है जिससे आप दिन में सेमी ऑटोमेटिक मशीन से ज्यादा प्रोडक्शन कर पाएंगे।

यह भी पढ़े: हार्डवेयर स्टोर कैसे शुरू करे?

दोस्तो थर्मोकोल प्लेट बनने के लिए आपको तीन तरह की मशीन की आवश्यकता होती है।

  1. थर्मोकोल प्लेट मशीन
  1. कंप्रेसर मशीन
  1. कटिंग मशीन

यह तीन मशीन से आप आसानी से प्लेट बना सकेंगे। यह मशीन के साथ डाई मिलती है यह डाई के मदद से ही थर्मोकोल शीट से अलग अलग प्रकार के और अलग अलग साइज के प्लेट और आदि चीजे बनाई जाएगी।

आपको अलग अलग डाई की आवश्यकता होगी अलग अलग साइज और अलग अलग प्रकार की थर्मोकोल प्लेट बनाने के लिए।

थर्मोकल प्लेट बनाने के मशीन की कीमत

मशीनकीमत
सेमी ऑटोमेटिक मशीन₹1,70,000
फूली ऑटोमेटिक मशीन₹5,50,000-9,00,000

(यह मशीन की कीमत उनके प्रोडक्शन कैपेसिटी के हिसाब से कम ज्यादा हो सकती है)

थर्मोकोल प्लेट बनाने के लिए कच्चा माल

दोस्तो थर्मोकोल प्लेट बनाने के लिए मुख्य कच्चा माल थर्मोकोल शीट है। थर्मोकोल प्लेट की क्वालिटी थर्मोकोल पर निर्भर करती है मार्केट में 1MM से 4MM की शीट का इस्तेमाल किया जाता है।

आप अपने ग्राहक की मांग के हिसाब से थर्मोकोल शीट की क्वालिटी नक्की करे जिससे आपकी प्लेट बाजार में आसानी से बिक जाए।

थर्मोकोल की शीट आपको आसानी से ऑफलाइन मार्केट में मिल जाएगी यदि आपको यह आपके क्षेत्र में नही मिलती तो आप indiamart या ट्रेड इंडिया से ऑनलाइन मंगवा सकते है।

थर्मोकोल प्लेट बिजनेस में मुनाफा

थर्मोकोल प्लेट की मशीन की मदद से आप आसानी से दिन की 8000-10,000 प्लेट बना सकते है। यह प्लेट मार्केट में रिटेल में 2 रुपए से उपर बिकती है आप होलसेल सेलर को यह प्लेट 1₹ से 1.5₹ में बेच सकते है।

सारे खर्च को निकालते है तो आप दिन का 2000₹-5000₹ आसानी से कमा सकते है।यह एक अंदाजा है आपके प्लान और मशीन की प्रोडक्शन कैपेसिटी,कीमत और खर्च के हिसाब से यह काम ज्यादा हो सकता है।

यह भी पढ़े: नोटबुक बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करे?

थर्मोकोल प्लेट बिजनेस मार्केटिंग

थर्मोकोल प्लेट बनाने के बिजनेस मार्केटिंग के लिए एक कर्मचारी रखे और आपके क्षेत्र में जो भी थोक व्यापारी,होल सेलर, डिस्ट्रीब्यूटर,कैटरर और दुकान में जाकर आप अपने थर्मोकोल प्लेट को बेच सकते है।

आपका अगर प्रॉडक्शन ज्यादा है और बड़े पैमाने पे बिजनेस करना चाहते है तो इंडियामार्ट और ट्रेड इंडिया पर रजिस्टर करके पूरे भारत में आपका प्रोडक्ट को पहुंचा सकते है।

थर्मोकल प्लेट बिजनेस शुरू करने से पहले खास सूचना 

दोस्तो कई राज्य सरकार ने थर्मोकोल प्लेट पर बैन लगा दिया है आप जहा रहते है और जहा यह बिजनेस शुरू करना चाहते है वहा इस तरह का कोई बैन तो नही है 

यह पहले जानकारी प्राप्त करले वरना आपको बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है। बैन होने का कारण यही है की यह प्लेट को जलाने से पर्यावरण को काफी नुकसान होता है।

निष्कर्ष:

दोस्तो यह आर्टिकल के मदद से थर्मोकोल प्लेट का बिजनेस कैसे शुरू कर सकते है? और यह बिजनेस से जुड़ी सभी जानकारी जैसे यह बिजनेस शुरू करनें कितना खर्च होगा,थर्मोकोल प्लेट बिजनेस में कितना मुनाफा होगा, थर्मोकोल प्लेट बनाने में कौनसा मशीन की आवश्यकता होगी? यह जानकारी देने की कोशिश की है उम्मीद है आपको Thermocol Plate Business के बारे में सम्पूर्ण जानकारी जरुर मिली होगी यदि आपको कोई सवाल है तो नीचे कॉमेंट करके बता सकते है।यह आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद।

(FAQ) बार बार पूछे जाने वाले सवाल

थर्मोकोल प्लेट बिजनेस शुरू करने में कितना निवेश करना होगा?

थर्मोकोल प्लेट बिजनेस शुरू करने में 4,00,000 से 9,00,000 लाख रुपए तक निवेश करना पड़ सकता है।

थर्मोकोल प्लेट बिजनेस शुरू करने में कौनसा मशीन की आवश्यकता होगी?

थर्मोकोल प्लेट बिजनेस शुरू करने में 3 तरह की मशीन की आवश्यकता होगी।थर्मोकोल प्लेट मशीन,कंप्रेसर मशीन,कटिंग मशीन की जरूरत होगी।

थर्मोकोल प्लेट बिजनेस कैसे शुरू करे?

थर्मोकोल प्लेट बिजनेस शुरू करने के लिए आपको थर्मोकोल शीट और जरूरी मशीन की आवश्यकता होगी और कुछ जगह की आवश्यकता होगी जहा आप मशीन को चला सके।
Article Source: YouTube

2 thoughts on “प्लेट बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें? | थर्मोकोल प्लेट बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करे?”

Leave a Comment