Text Ko Voice Me Convert Kaise Kare:आज कल हर जगह वीडियो के जरिए अपनी बात रखी जाती है आप अगर ऑफिस में काम करते है या यूट्यूब पर वीडियो बनाते है तो आपको भी बिना आवाज के काम चलाना पड़ता होगा क्युकी शायद आप बोलने में घबराते है या आपकी आवाज में वो प्रोफेशनल वाला दम नही है।
आप भी एक ऐसे Text To Voice Converter की तलाश में है आज इस आर्टिकल में मैं आपको एक वेबसाइट बताने वाला हूं जिसके मदद से आप Likha Hua Audio Me Convert कर सकते है।
अभी काफी सारे लोग यूट्यूब चैनल शुरू करना चाहते हैं या फिर शुरू कर चुके हैं तो सिर्फ एनिमेशन से अपना काम चला रहे हैं टेक्स्ट से अपना काम चला रहे हो अपनी आवाज को अपने वीडियोस में या फिर अपनी प्रेजेंटेशन करने में इस्तेमाल नहीं कर पा रहा है क्योंकि शायद वह डरते हैं या फिर उनकी आवाज इतनी अच्छी नहीं है
आपके लिए बढ़िया तरीका निकाला है जिसमे आपको बस एक स्क्रिप्ट बनानी है और उसको जैसे मैं बताता हूं उस तरह से काम करना है तो आप भी अपने टेक्स्ट को ऑडियो के अंदर काफी आसानी से और वह भी फ्री में कन्वर्ट कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: जॉयस्टिक क्या है?
दोस्तों यह सॉफ्टवेयर मात्रा यूट्यूब या प्रेजेंटेशन के लिए नहीं लेकिन जहां जहां भी आपको वॉइस की आवश्यकता होती है तो आप यह साइट या सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके आपकी कोई भी टेक्स्ट को ऑडियो फॉर्मेट के अंदर कन्वर्ट कर सकते हैं।

मार्केट में काफी सारे सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन और वेबसाइट मौजूद है लेकिन जो मैं आपको बताने वाला हूं वह काफी सरल और फ्री है
आपको काफी आसानी होगी अपने टेक्स्ट को ऑडियो के अंदर कन्वर्ट करने के लिए मैं जैसे-जैसे स्टेप्स बताता हूं आपको फॉलो करना है आप 1000 शब्द तक एक बार में ऑडियो कन्वर्ट कर सकते हैं अगर आपको ज्यादा करना है तो आप बार-बार भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
How to Convert Text To Audio In Hindi
आज हम टेक्स्ट को ऑडियो के अंदर कन्वर्ट करने के लिए Indiadict नाम की वेबसाइट का इस्तेमाल करने वाले हैं यह वेबसाइट फ्री टू यूज है आप एक बार में 1000 शब्द को आसानी से किसी भी भाषा के अंदर टेक्स्ट टो ऑडियो कन्वर्ट कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: वोडाफोन में कॉलर ट्यून कैसे शुरू करे?
मैंने या खुद इस्तेमाल किया है और यह काम भी करता है आप अपने यूट्यूब वीडियोस के लिए या फिर आप कोई भी काम के लिए इस वेबसाइट को काफी आसानी से और वह भी फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं तो चले कैसे आपको करना है स्टेप बाय स्टेप जानते हैं की Text Ko Voice Me Convert Kaise Kare
Step 1
Step 2
Step 3
Step 4
Step 5
दोस्तों आपको आपकी फाइल आपके फाइल मैनेजर में नजर आ जाएगी आप उसका इस्तेमाल करके मस्त एडिटिंग करके वीडियो बना सकते हैं।
यह वीडियो आप यूट्यूब इंस्टाग्राम फेसबुक या फिर आपको जहां पर भी जरूरत है वहां पर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह वेबसाइट फ्री है और काफी आसान है मार्केट में और भी मौजूद है लेकिन यही सबसे बढ़िया और आसान है तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
वेबसाइट के अनगिनत फायदे
- दोस्तों यह Text To Voice Converter का फायदा यही है कि आप कोई भी भाषा के अंदर आपकी Text फाइल को ऑडियो फाइल में कन्वर्ट कर सकते हैं।
- यह काफी आसान और सरल है कोई भी इसका इस्तेमाल कर सकता है।
- सबसे बड़ा फायदा यही है कि हम बिल्कुल फ्री है कोई भी चार्ज के बिना आपको यह सर्विस मिलती है।
- यह वेबसाइट को आप चाहे उतनी मर्तबा इस्तेमाल कर सकते हैं कोई भी लिमिट नहीं है।
- आप कोई भी भाषा में अपनी स्क्रिप्ट को लिखकर उसे हिंदी या कोई अन्य भाषा में ऑडियो को कन्वर्ट कर सकते हैं।
- जो भी ऑडियो फाइल होती है वह बढ़िया क्वालिटी की और mp3 फाइल होती है जिसका इस्तेमाल कहीं पर भी कर सकते हैं।
- मात्र एक क्लिक के अंदर आपको आपका Likha Hua voice me covert हो जाता है।
यह भी पढ़े: Open Door App क्या है?
आज हमने क्या सीखा
दोस्तो आज के इस आर्टिकल में आपको Text Ko Voice Me Convert Kaise Kare उसके बारे में संपूर्ण जानकारी देने की कोशिश की है और Text To Speech Converter वेबसाइट कौनसी है और कैसे Likha Hua voice me covert करना है यह प्रूफ के साथ करके दिखाया है तो उम्मीद है आपको Text Ko Voice Me Convert Kaise Kare यह तरीका पसंद आया होगा।
1 thought on “क्या हम टेक्स्ट को ऑडियो में बदल सकते हैं?”