Site icon

मिठाई के डिब्बे बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करे? | गट्टे के डिब्बे बनाने का बिजनेस

मिठाई हर किसी को पसंद होती है और हम लोगो को अच्छे मौके पे मिठाई बांटी भी जाती है। मिठाई को देने के लिए मिठाई के डब्बे की आवश्यकता होती है। मिठाई की दुकान हर शहर हर गांव में होती है भारत में मिठाई का मार्किट Smef Futures की रिपोर्ट के अनुसार 3500 करोड़ रुपए का है और यही रिपोर्ट के अनुसार मिठाई पैकिंग इंडस्ट्री $122 बिलियन की है तो हर जगह मिठाई की डब्बे की डिमांड रहती है और आने वाले समय में यह और बढ़ सकती है । आज इस आर्टिकल में आपको Mithai Box Making Business के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे। यदि आप यह बिजनेस शुरू करने में रुचि रखते है तो आज आपको Gatte ka dabba banane का बिजनेस के बारे में जानकारी देंगे।

मिठाई पैकेजिंग बॉक्स बनाने का बिजनेस क्यों शुरू करना चाहिए?

कोई भी बिजनेस शुरू करने से पहले हमारे मन में यह सवाल जरूर रहता है कि जो प्रोडक्ट हम बनाने वाले हैं उसकी मार्केट के में डिमांड कितनी है। मिठाई बॉक्स पैकेजिंग की बात करते हैं तो हर गांव हर शहर का ना मिठाई की दुकान होती है पर अगर मिठाई की दुकान है तो मिठाई अपने ग्राहक को देने के लिए उसको मिठाई का बॉक्स चाहिए होता है।

Credit:Pixabay

आपके एरिया में भी काफी सारी मिठाई की दुकान होंगी और वहां पर मिठाई के बॉक्स की जरूरत जरूर होगी। दोस्तों जो भी मिठाई की दुकान आपके एरिया कंधे है अगर वह मिठाई के डब्बे करा पहुंचाने लगे तो मिठाई वाले की दुकान के लिए भी काफी आसानी होगी।

मार्केट में मिठाई के डिब्बों की डिमांड देखना है तो आप अपने एरिया की जो भी मिठाई की दुकानों को गेंदालिया करो कितने किलो का रोज मिठाई बेचते हैं उनसे जाकर पूछ लिया आपको पता चल जाएगा कि आपके एरिया के अंदर मिठाई के डिब्बों की डिमांड कितनी है।

आपको आसानी से पता लग जाएगा कि यह बिजनेस आपको क्यों शुरू करना चाहिए।

यह भी पढ़े: चप्पल बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करे?

मिठाई के डिब्बे बनाने के लिए जरूरी लाइसेंस एवं पंजीकरण

मिठाई के डिब्बे बनाने का बिजनेस शुरू करने के लिए आप को बड़े स्तर पर करते हैं तो लाइसेंस की आवश्यकता होगी उसके में जीएसटी स्टेट पॉल्यूशन बोर्ड से आपको एनओसी लेनी होगी और आपके क्षेत्र में कोई अन्य कानून या रजिस्ट्रेशन करवाना होगा तो वह आपको औपचारिकता पूरी करनी होगी।

आप अगर छोटे पैमाने पर करते आप अपने गांव में करते हैं तो आप बिना जीएसटी नंबर और पंजीकरण के लिए आसानी से यह काम कर सकते हैं।

दोस्तों कोई भी बिजनेस शुरू करने से पहले उसके लाइसेंस और पंजीकरण के लिए जो भी औपचारिकता हुआ आपको पूरी कर लेनी चाहिए जिससे आपको बाद में कोई भी परेशानी से न जूझना पड़े।

मिठाई के डिब्बे बनाने के लिए जरूरी मशीन (sweet box making machine price in india)

मिठाई के डिब्बे बनाने के लिए आपको मशीन की आवश्यकता होगी यह मशीन आपको आसानी से ऑफलाइन आपके विस्तार में मिल जाएगी।

sweet box making machine price in india 2,50,000 लाख से 4,00,000 के बीच में आपके उत्पादन की क्षमता के हिसाब से खरीद सकते है।

यह मशीन अगर आपके क्षेत्र में मौजूद नहीं है तो आप आसानी से ऑनलाइन इंडियामार्त और ट्रेड इंडिया से भी खरीद सकते है।

अगर आप ऑनलाइन खरीदते है तो आपको डिलीवरी चार्जेस देना होगा जिससे Sweet Box Making Machine आपके घर तक मैन्युफैक्टरर पहुंचा दे।

या मशीन के मदद से आप केक,पेस्ट्री,मिठाई और भी कई तरह के डब्बे बना सकते है अगर आपको बड़ा आर्डर मिलता है तब भी आप आसानी से अलग अलग डब्बे बना सकेंगे।

दोस्तो लेकिन आपको अलग अलग डब्बे बनाने की लिए अलग अलग डाई की आवश्यकता होगी। डाई के मदद से ही अलग अलग साइज के डब्बे बनाना मुमकिन है।

यह भी पढ़े: business Kitne prakar ke hote hain?

डब्बा बनाने के लिए कच्चा माल

दोस्तो कोई भी प्रोडक्ट बनाना हो लेकिन ज्यादा कच्छा माल और अगर जल्द कच्चा माल न मिल पाए तो वो बिजनेस नही करना चाहिए ऐसा कहा जाता है।

लेकिन Mithai Box बनाने के लिए आपको मात्र एक ही रो मटेरियल की आवश्यकता होगी।

मिठाई बॉक्स बनाने के लिए आपको गट्टे की आवश्यकता होगी और यह गट्टे आप कोई भी क्षेत्र में हो आपको आसानी से मिल जाएंगे।

या गट्टा मार्केट में काफी आसानी से ₹25 से लेकर ₹30 तक किलो के भाव से आसानी से मिल जाता है।

मात्र एक ही रो मटेरियल होने के कारण आपको ज्यादा दिक्कत नहीं आने वाली और यह मटेरियल आपको आसानी से मिल भी जाएगा तो आपको रॉ मटेरियल के बारे में निश्चिंत हो जाना है।

मिठाई में डब्बे की गुणवत्ता गट्टे की गुणवत्ता oe निर्भर करता है यदि आप कम भाव के लिए काम गुणवत्ता वाला गट्टा लाते है और उससे बॉक्स बनाते है तो जाहिर सी बात है उसकी गुणवत्ता भी काफी कम होगी।

आप जब भी गट्टे की खरीदारी करे तो उससे बनने वाले बॉक्स की गुणवत्ता की ध्यान में रखते हुए ही खरीदना है।

डब्बा बनाने का बिजनेस किए जरूरी जगह

डब्बा बनाने के लिए मशीन की आवश्यकता होती है और मशीन की रखने के लिए आपको कुछ जगह की आवश्यकता होगी।

तैयार हुए डब्बे के लिए मशीन से ज्यादा जगह चाहिए होगी अगर आप बड़े डब्बे बनाते है तो उससे रखना होगा जब तक उससे ग्राहक तक नहीं पहुंचते।

आपको 500 वर्ग फीट मशीन के लिए आवश्यक होगा जिससे आप उससे आसानी से चला पाए।

आपको एक गोडाउन की आवश्यकता होगी जहां पर आप तैयार डब्बे को रखेंगे।

स्वीट बॉक्स बनाने के लिए कुल निवेश

दोस्तो कोई भी बिजनेस शुरू करने से पहले उसमे कितने निवेश करना होगा यह जान लेना बहुत आवश्यक होता है।

मिठाई बॉक्स बनाने का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको मशीन और रो मटेरियल के अलावा कुछ जगह और कुछ लोगो की आवश्यकता होगी।

आपको यह बिजनेस शुरू करने में अंदाजन 3,00,000 से 5,00,000 रूपये तक का खर्च हो सकता है।

यह आप पर निर्भर करता है की आप कितने क्षमता वाला मशीन खरीद रहे है,कितने गुणवत्ता वाला कच्छा माल ले रहे है।

आप अपने हिसाब से मार्केट सर्वे और कितना निवेश होगा यह पुष्टि जरूर करले मात्र यह आर्टिकल के उपर से कोई भी बिजनेस शुरू न करे।

यह भी पढ़े: हार्डवेयर स्टोर कैसे शुरू करे?

मिठाई डब्बे बनाने में मुनाफा

मिठाई के डब्बे बनाने का बिजनेस शुरू करते है तो आपको जरूर अच्छा मुनाफा हो सकता है।

1 किलोग्राम मटेरियल से 2 ग्राम के 450 डब्बे तक बनाए जा सकते है और यह डब्बे की लागत 25 पैसे के करीब आती है। यह डब्बे आप मार्केट में 1 रुपए में आसानी से बेच सकते है।

आप दिन में कितने डब्बे बनाते है उस हिसाब से आप ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमा सकते है। दिन में आप आसानी से 500₹ से 1000₹ कमा सकते है।

दोस्तो यह आप पे ही निर्भर करता है की आप दिन के कितने डब्बे बना सकते है और कितने डब्बे बेच सकते है।

मिठाई के डब्बे की मार्केटिंग 

कोई भी बिजनेस की मार्केटिंग न हो तो फिर उससे लंबे समय तक मार्केट में टिक पाना काफी मुश्किल है।

यह बिजनेस में लिए आप नजदीकी मिठाई शॉप,बैकरी में कुछ डब्बे उनके हिसाब से बनाकर फ्री दे सकते है। जो भी डब्बे बनाए उसके नीचे आप अपनी ब्रांडिंग लगाइए जिससे किसी और को आपका काम पसंद आए तो आपको संपर्क करे।

आप ऑन डिमांड बॉक्स बनाएं जिसपे उनकी दुकान की ब्रांडिंग हो या कुछ मेसेज लिखे हो।

कुछ इस तरह से आप अपने बिजनेस को सबसे अलग कर सकते है और मार्केट में आसानी से बने रहेंगे।

निष्कर्ष:

यह आर्टिकल में आपको sweet packaging box Business के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने की कोशिश की है तो उम्मीद है आपको मिठाई बॉक्स बनाने के बिजनेस के बारे में जरूरी जानकारी मिली होगी यदि आपको कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट करके हमे बता सकते है और यह आर्टिकल को आप अपने बिजनेस पार्टनर को जरूर शेयर करना।

(FAQ) बार बार पूछे जाने वाले सवाल

sweet box making machine price in india कितनी है?

sweet box making machine price in india 2,50,000 से 4,00,000 तक की आ सकती है यह कीमत मशीन की उत्पादन क्षमता पर निर्भर करता है।

मिठाई के डब्बे बनाने के व्यवसाय में कितना निवेश करना होगा?

मिठाई के डब्बे बनाने के व्यवसाय में आपको 3,00,000₹ से 5,00,000₹ जितना निवेश करना होगा।

मिठाई के डब्बा बनाने के लिए कौनसा कच्चा माल आवश्यक है?

मिठाई के डब्बे बनाने के लिए गट्टे की आवश्यकता होगी उसके अलावा आपको कोई और मटेरियल की आवश्यकता नहीं होती।
Exit mobile version