सेंधा नमक का व्यवसाय कैसे शुरू करे?

दोस्तो आज इस आर्टिकल में सेंधा नमक के बिजनेस (Rock Salt Business) के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले है की सेंधा नमक का बिजनेस कैसे शुरू करे? (How to start rock salt business),सेंधा नमक कैसे बनाए?,सेंधा नमक कहा बेचे?,सेंधा नमक कहा मिलेगा? आप भी अगर सेंधा नमक का बिजनेस शुरू करना चाहते है तो यह आर्टिकल को अंत तक जरूर से पढ़े।

सेंधा नमक सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है और भारत में सेंधा नमक चुनिंदा जगह पे पाया भी जाता है जिसके वजह से आप आसानी से यह बिजनेस शुरू कर सकते है।

सेंधा नमक का बिजनेस क्यों शुरू करना चाहिए?

दोस्तो शायद आपके मन में भी यह सवाल होगा की सेंधा नमक का बिजनेस ही क्यों शुरू करे? तो इसका जवाब से आप भी यह बिजनेस करना चाहेंगे।

Credit:Pixabay

भारत Indian Express के मुताबिक तीसरा सबसे बड़ा उत्पादक है तो आप यही चीज का अंदाजा लगाया की भारत में कितना नमक उत्पादन होता होगा और यह बिजनेस कितना बड़ा है। सेंधा नमक किसी और तरह के नमक से सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है और हाल में हुई वायरस की मार से हर बंदा अपनी सेहत की तरफ काफी ध्यान देने लगा है।

सेंधा नमक की मांग दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है। सेंधा नमक घर,बाजार में खाने की लारी,होटल और कई कई बड़ी कंपनी में भी इस्तेमाल किया जाता है। 

आप अगर यह बिजनेस शुरू करते है तो पहला ग्राहक आपका अपना पड़ोसी ही होगा। मेरा कहने का मतलब यह है की सेंधा नमक की डिमांड आने वाले समय में काफी बढ़ने वाली है और यह बिना किसी केमिकल का होने के वजह से लोग यह नमक का भरपूर उपयोग कर रहे है।

अब शायद आपका सेंधा नमक यानी Rock Salt Business का मन बन चुका होगा तो अब चलिए सेंधा नमक के बिजनेस के बारे में और जानकारी प्राप्त करते है।

यह भी पढ़े: माला बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करे?

सेंधा नमक बिजनेस के लिए जरूरी लाइसेंस

वर्तमान समय में कोई भी बिजनेस करना चाहते हैं तो आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों और लाइसेंस की आवश्यकता होती है।

आप सेंधा नमक का बिजनेस शुरू करना चाहते आते हैं तो आपको जीएसटी रजिस्ट्रेशन करवाना आवश्यक होगा उसके अलावा आपको FSSAI का भी लाइसेंस लेना होगा क्योंकि ये खाने से जुड़ी चीज हम बनाने वाले हैं।

यह उपरांत अगर आप किसी और के जगह पर बिजनेस करने वाले हैं तो वहां पर आपको जो है वह NOC लेना आवश्यक होगा।

आपके कुछ जरूरी आईडी जैसे आधार कार्ड,पैन कार्ड वगैरह आपके पास होना जरूरी है बस यही कुछ दस्तावेजो आवश्यकता होगी।

दोस्तों आप यह पुष्टि कर ले की आप जिस विस्तार में रहते हैं वहां बिजनेस से जुड़े  कोई और नियम कानून तो नही है।

सेंधा नमक बनाने के लिए आवश्यक मशीन

दोस्तों सेंधा नमक हमें बनाना नहीं है सेंधा नमक हमें मार्केट से तैयार खरीदना होगा और वह पत्थर जैसे आकार में होगा जिसे हमें पीसना है।

सेंधा नमक कहां से मिलेगा वह भी आपको जरूर बताएंगे लेकिन उससे पहले आपको जो रॉक सॉल्ट होता है उसे पीसने के लिए मशीन की आवश्यकता होगी यह मशीन आपको ऑनलाइन एवं आपके एरिया के अंदर भी मिल सकती है।

रॉक साल्ट पीसने के लिए सेमी ऑटोमेटिक और फुली ऑटोमेटिक दो तरह की मशीन आती है

यह मशीन की कीमत 20000 से लेकर शुरू हो जाती है और उस के फंक्शन के हिसाब से उसी कीमत कम ज्यादा हो सकती है।

आपको मशीन के ज्यादा जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं।

दोस्तों यह मशीन छोटे होती है जो आप घर पर भी यूज कर सकते और आपको कोई अलग इलेक्ट्रिक लाइन लेने की भी जरूर नहीं रहेगी।

यह मशीन चलाना काफी आसान है जो सेंधा नमक के टुकड़े होते हैं उसे हॉपर में डाल देना है और नीचे आपका जो सॉल्ट है वो पीसकर आ जाएगा।

यह मशीन ठीक उसी तरह होता है जो अपने गेहूं को पीसने के लिए देखा होगा तो यह इस्तेमाल करना काफी आसान है जो कोई भी कर सकता है।

दोस्तो शुरुआत में अगर आप मशीन नही खरीदना चाहते तो पीसा हुआ सेंधा नमक कुछ किलो खरीद कर उससे 100 ग्राम-500 ग्राम पैक करके बेच सकते है।

उसके बाद आप का बिजनेस बढ़िया चलने लगे फिर आप मशीन ले सकते है।

यह भी पढ़े: किराना स्टोर कैसे शुरू करे?

सेंधा नमक के लिए जरूरी रो मटेरियल

सेंधा नमक में सेंधा नमक जो पत्थर जैसा होता है भी होता है उसके अलावा आपको और कोई रो मटेरियल की आवश्यकता नही होगी। कुछ समय से Times Of India के अनुसार सेंधा नमक का उत्पादन हिमाचल में भी शुरू हो चुका है तो आप वहा से भी सेंधा नमक ला सकते है।

सेंधा नमक के जो पत्थर है वो आपको सप्लायर से खरीदने होंगे इसके अलावा और कोई रास्ता नही है।

आप अगर आपके विस्तार में कहा मिलेगा सेंधा नमक यह जानना चाहते है तो इंडियामार्ट्ट पे अपना लोकेशन सेट करके आसानी से पता लगा सकते है।

सेंधा नमक के जो पत्थर जैसा होता है वो आपको 15 रुपए से शुरू होते है और यह आप घर बैठे मंगवा सकते है।

सेंधा नमक बिजनेस शुरू करने में कुल खर्च

मुख्य बात अब आती है की सेंधा नमक का बिजनेस शुरू करने में कुल कितना निवेश करना होगा तो आपको बतादु की सेंधा नमक का बिजनेस आप 5,000 से भी शुरू कर सकते है।

आप कम निवेश से शुरू करना चाहते है तो जैसा मेने आपको बताए उस तरह पीसा हुआ सेंधा नमक लाकर उससे पैकिंग करके बेचे।

यह करते है तो आपको काफी कम निवेश की आवश्यकता होगी। यदि आप बड़े पैमाने पे करना चाहते है तो 40,000 रुपए से भी आप शुरू कर सकते है।

यह बिजनेस की खास बात यह है की आपको शुरुआत में कोई कर्मचारी की भी आवश्यकता नही रहती और ना ही बड़ी जगह की तो आसानी कही पर भी शुरू कर सकते है।

आप अगर जमीन खरीदते है या किराए पर लेते है तो वो खर्च आपको करना होगा और यदि आपके पास जगह है तो आपको यह खर्च करने की जरूरत नही पड़ेगी।

सेंधा नमक बिजनेस में मुनाफा

यह बिजनेस में मुनाफा आपको काफी देखने मिल सकता है क्युकी यह ऑनलाइन मार्केट में आप 100₹ प्रति किलो आसानी से बेच सकते है।

आप अपने विस्तार में जाकर पहले यह माहिती प्राप्त करले की कितने रुपए प्रति किलो मिल रहा है तो आप उस हिसाब से अपने विस्तार में बेच सकते है।

आप अगर बढ़िया पैकिंग करते है और ब्रांडिंग करके बेचते है तो Amazon और Flipkart पर ज्यादा दाम में बेच सकते है।

यह भी पढ़े: चप्पल बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करे?

सेंधा नमक कहां बेचे 

दोस्तो यदि आप यह सोच में है की सेंधा नमक कहा बेचे तो आप निश्चिंत हो जाए क्योंकि सेंधा नमक का बिजनेस शुरू करने के बाद आपका पहला ग्राहक आपका पड़ोसी होगा।

सेंधा नमक हर घर में वर्तमान समय में इस्तेमाल होने लगा है और चाट,पानी पूरी वाले भी यही नमक का इस्तेमाल करते है।

कई ऐसी कंपनी है जो अपने प्रोडक्शन में सेंधा नमक का उपयोग करती है तो आप वहा पर भी सम्पर्क कर सकते है।

आप अपने नजदीकी करियाणा स्टोर, थोक व्यापारी को भी यह सेंधा नमक बेच सकते है।

सबसे बढ़िया तरीका यही है की आप मस्त पैकिंग करके उसे ऑनलाइन बेचे।

निष्कर्ष:

दोस्तो इस आर्टिकल के जरिए आपको सेंधा नमक का बिजनेस कैसे करे?(How to start rock salt business) उसके बारे में विस्तार से जानकारी देने की कोशिश की है। आपको उम्मीद है की सेंधा नमक का बिजनेस कैसे करे?(How to start rock salt business),सेंधा नमक बिजनेस शुरू करनें में कितना निवेश करना होगा, कितना मुनाफा होगा और कैसे और कहा बेच सकते है उसके बारे में जरूरी जानकारी मिली होगी। आप यह आर्टिकल को अपने दोस्तो और बिजनेस पार्टनर को जरूर से शेयर करे यह तक पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद।

(FAQ) बार बार पूछे जाने वाले सवाल

सेंधा नमक का बिजनेस शुरू करने के लिए कितने रुपए की आवश्यकता होगी?

सेंधा नमक का बिजनेस शुरू करने के लिए 40,000 रुपए की आवश्यकता होगी अगर आप बिना मशीन के शुरू करना चाहते है तो 5,000 रुपए से भी शुरू कर सकते है।

सेंधा नमक के सप्लायर कहा मिलेंगे?

सेंधा नमक के सप्लायर आपको इंडियामार्ट और ट्रेड इंडिया पर आसानी से मिल जाएंगे।

सेंधा नमक के मशीन की कीमत?

सेंधा नमक के मशीन काफी कम कीमत के होते है यह मशीन 20,000 रुपए से शुरू होते है।