Re-selling Business से महीने के कितने रुपए कमा सकते है?

अभी के टाइम पे काफी सारे लोग ऑनलाइन पैसा कमा रहे है और अगर आप भी अपनी ऑनलाइन earning के सफर की शुरुआत करना चाहते है तो आज आपको मैं Reselling कै बारे मैं बताऊंगा की Reselling Kaise Kare और कैसे आप Reselling से Online Earning की शुरुआत कर सकते है।आपको इस आर्टिकल में Live Proof भी दिखाऊंगा जिसमे मैने पैसे कमाए है ।

Reselling Business Kya Hai

दोस्तो Reselling Business एक तरीका ही जिससे आप किसी और के Product को बिना अपने पास रखे उससे किसी और को अपना मुनाफा Add करके बेच सकते हैं आसान भाषा में समझाऊं तो आपको किसी और का Product बेचना ही अपना Commison Add करके और जब पूरा आर्डर कंप्लीट हो जाएगा तो आपका कमिसन आपको मिल जाएगा मुझे पता ही आप थोड़ा सा कन्फ्यूज हो रहे हे लेकिन में आपको आज पूरा Reselling Business Example Aur Live Earning प्रूफ के साथ समझाऊंगा ।

Reselling Business के लिए क्या करना होगा

1)आपके पास फोन होना आवश्यक है
2)आपको एक बैंक अकाउंट चाहिए होगा
3)अब आपको किसको प्रोडक्ट बेचना ही वो ग्राहक लाने है (नीचे बताया है कैसे ग्राहक लाने है)

Reselling Business कैसे शुरू करे

सबसे पहले आपको एक मोबाइल चाहिए होगा अब ये मोबाइल में इंटरनेट की कनेक्टिवीटी होनी जरूरी है दोस्तो अब हम step by step जानेंगे की कैसे Reselling करनी है अब रेसलिंग करने के लिए हमे पहले ये पता करना होगा की हमे क्या बेचना ही और कहा बेचना है तो उसके लिए आपको में कुछ प्लेटफार्म बताता हु जहा आप Product को फ्री में बेच सकते ही अब फ्री में मतलब Product बेचने के लिए आपको कोई Platform Fee देने की जरूरत नहीं है

Best Reselling Platforms

1) Facebook Marketplace
2) Instagram
3) Whatsapp
4) website
5) Short videos App

अब दोस्तो यह जान लेते है की ये जो प्लेटफार्म ही उसपे हम क्या बेचेंगे एंड बेचने ने के लिए जो प्रोडक्ट्स है वो कहा से आएगा तो आपको बता दू की आपको कोई प्रोडक्ट का स्टॉक अपने पास नही रखना या कोई भी प्रोडक्ट आपको नही खरीदना तो अब आपके मानने यह सवाल हो रहा होगा की फिर बेचेंगे क्या?तो चलिए इसका जवाब जानने से पहले यह जानते है की कौन हमे प्रोडक्ट देगा और प्रोडक्ट कहा से लाने है

Credit:Pixabay

Best Reselling Application

1)Meesho Reseller (Click Here)
2)Shopsy Reseller (Click Here)
3)Glowroad Reseller (Click Here)
4)Shop101 Reseller (Click Here)

तो यह कुछ Application है जिसकी मदद से हम Reselling कर सकते है तो चलिए अब हम एक एक करके सीखते है कैसे start करना है Reselling Business On Mobile

यह भी पढ़े – चप्पल बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करे?

1) Facebook Marketplace से Reselling

दोस्तो फेसबुक Marketplace Se आप काफी ज्यादा ग्राहक ला सकते है में आपको बताता हु की कैसे फेसबुक मार्केटप्लेस में आपको प्रोडक्ट लिस्ट करना है एंड कैसे आप ग्राहक ला सकते है तो सबसे पहले आपको एक फेसबुक अकाउंट चाहिए होगा एंड messenger भी चाहिए होगा क्योंकि वह पर ही ग्राहक हमें संपर्क करेंगे तो जैसे ही आपका अकाउंट बन जाता है तो कुछ यह तरीके को अपनाए जो नीचे दिए गए फोटो में दिखाया है

सबसे पहले facbook ओपन कीजिए(नीचे दिए गए image को फॉलो कीजिएगा)

Facebook Marketplace

उसके बाद 3 लाइन पे क्लिक कीजिए जहा राउंड है वह क्लिक कीजिएगा

Facebook Marketplace Reseller

उसके बाद आपको मार्केटप्लेस(Marketplace) लिखा नजर आ रहा होगा उसपे क्लिक कीजिए

Facebook Marketplace Reselling

उसके बाद आपको कुछ इस तरह का Options दिखने लगेगा

यहा पर आप देख सकते है काफी लोगों product बेचने के लिए लगाए हुए है तो अब ने आपको बताता हु कैसे आप प्रोडक्ट को लिस्ट कर सकते है और ये प्रोडक्ट कहा से लाने है।पहले यहा क्लिक कीजिए अब ये meesho एप्लिकेशन का लिंक है जहा से हमे प्रोडक्ट जो है बेचना है इसमें आपको बस प्रोडक्ट सेलेक्ट करना है

उसके बाद अगर आपको आर्डर मिलता है तो जिसने आर्डर दिया है उसका एड्रेस,मोबाइल नंबर डालना है और जो meesho का सप्लायर होगा वो आर्डर पैक करके वहा आपके कस्टमर तक पहुंचा देगा

तो अब आप सोच रहे होंगे कि इसमें हम पैसे कैसे कमाएंगे तो आपको बताडू Meesho एक Reselling Application है जिसमे आपको जितना मार्जिन add करना है उतना add करदीजिएगा

उसके बाद उतना ही पैसा delivery boy लेगा आपके कस्टमर से और आपका जो कमीशन होगा वो आपको 7 days के अंदर आपके बैंक अकाउंट मै आजाएगा तो चलिए अब जानते ये expamle के साथ की यह कैसे होगा

Meesho सै Reselling कैसे करे(meesho reseller)

सबसे पहले यह क्लिक करके अकाउंट बनालीजियेगा उसके बाद आपको जो चीज फेसबुक marketplace पे sale करना है वो हम सर्च कर सकते हैं तो में आपको एक प्रोडक्ट लिस्ट करके दिखता हूं नीचे दिए गए imges को देखना और उसी तरह से आपभी अपना प्रोडक्ट आसानी से लिस्ट कर सकते है।

यह मैं पहले पेज पर से ही एक T Shirt Select कर रहा हु आपको जो बेचना है वो आप आसानी से search करके सेल कर सकते हैं तो ने यह Yellow T Shirt Select कर रहा हूं।

Meesho Reseller

उसके बाद आपको उसपे क्लिक करनेके के बाद शेयर वाले option दिख जाएगा नीचे इमेज में है कुछ उस तरह से अब यह से आपको marketplace select कर लेना है जिससे होगा क्या की सारे images product के Download हो जाएगा और उसकी और details भी कॉपी हो जाएगी

How to Resell From Meesho

इसके बाद आपको वापिस से Facebook Marketplace पे आजाना है और यह नीचे दिए गए इमेज को देखें Sell पे क्लिक करके Item पे क्लिक करदीजिए

उसके बाद आपको कुछ इस तरह से दिखेगा यह आपको Add Photos पे क्लिक करदेना है यह आपको वो सारे images मिल जाएगा जो आपने शेयर किया था meesho App से तो उससे सिलेक्ट करले जो सबसे बेस्ट इमेज हे उससे पहले रखे जिससे लोग ज्यादा क्लिक करे।

उसके बाद आपको एक Attractive Title डालना है में अभी simple Men T Shirt डाल देता हूं आप अपने हिसाब से Catchy Title डालना जिससे ज्यादा से ज्यादा क्लिक आए।

उसके बाद आपको Price डालना होगा आप जब प्रोडक्ट सिलेक्ट करे तब आपको Price देखलेना है उसके साथ साथ यह भी जरूर देखना है की जो डिलिवरी चार्जेस तो नही है और फ्री डिलिवरी वाले प्रोडक्ट ही सिलेक्ट करने है।

जिससे हम ग्राहक को ज्यादा ला सके और उससे ग्राहक जल्दी आर्डर करते ही फ्री डिलिवरी वाले प्रोडक्ट को तो यह जरूर निश्चित करले की फ्री डिलिवरी हो

अब price तय करते वक्त आपको अपना मार्जिन ऐड करना है जैसा यह आप देख सकते है T Shirt का Price ₹266 हैं यह T Shirt की Price आप ₹349 रख सकते ही जिससे लगभग एक T Shirt बेचने पे आप ₹83 कमा सकते है और यह T Shirt इससे भी महंगी बेची जाती है में आपको कुछ ट्रिक्स भी बताऊंगा अंत में जिससे आपके आर्डर ज्यादा आए।

यह भी पढ़े – घर बैठ पैकिंग का काम कैसे मिलेगा?

Price लगाने के बाद अब आपको catagory Select करना है अगर आप ठीक title डालते है तो वो ऑटोमेटिकली आजयगा और नही आता तो आप उससे select करले

उसके बाद आपको description लिखना होगा यह आपको कुछ नही करना जब आपने prodcut को शेयर किया तब अपने आप Description Copy हो गया था तो बस आपको description वाला कॉलम में बस उससे paste करदीजिए यहा आपको अभी कुछ ज्यादा चीज नही डालनी वो आप time के साथ सीख जाएंगे तो अब आप listing post करनेके लिए तैयार है तो उपर कोने से publish पे क्लिक कर दीजिए यह आपका lisitng review होगा उसके बाद active हो जाएगा।

Shopsy Reselling

उसके बाद आपको कुछ इस तरह का messenger में मेसेज आएगा उसके साथ आपको बात करनी होगी और सारी चीजे फिक्स होने के बाद आपको उसका पूरा एड्रेस और फोन नंबर अगर साइज या कोई और चीज की जरूर होती वो लेलेना है,

उसके बाद नीचे दिए गए फोटो की तरह जोभी आपका। प्रोडक्ट हो उससे add to cart कर दीजिए और आपके ग्राहक ने जो आर्डर दिया है उसमे जो एड्रेस दिया है वो पूरा सही से भर दीजिए इसके बाद कुछ दिन में वो आर्डर डिलीवर हो जाएगा और आपको 7 days मे जैसे ही return period खत्म होता है आपके पैसे आपके बैंक अकाउंट में आजाएंगे और बैंक अकाउंट आप settings में जाके add कर सकते हैं।

2) Shopsy से Reselling कैसे करे

अगर आप Shopsy App से भी रिसेलिंग करना चाहते है तो यह इस लिंक पर क्लिक करके Account बना लीजिए उसके बाद जैसा हमने ऊपर के steps Follow किए same उस्सी तरह से आपको Product Shospy से भी select करना है।

3) Whatsapp Se Reselling कैसे करे

दोस्तो आप Whatsapp से भी आसानी से Reselling कर सकते है सिर्फ आपको जो प्रोडक्ट्स सिलेक्ट करने है और वही प्रोडक्ट को आप Story,Groups या अपने दोस्तो को शेयर करके उन्हें भी बेच सकते है काफी गृहिणी इसी तरह से Reselling करती है।

4) Instagram से Reselling कैसे करे

Instagram से Reselling करनेके के लिए आपको एक इंस्टाग्राम अकाउंट बनाना होगा और उसके बाद जो भी प्रोडक्ट्स आप बेचना चाहते है उससे उस पेज पे अपलोड करते जाए और उसके साथ उसके Related Hastags उसमे Add जरूर करना जिससे आपकी Reach बढ़े और आपको ज्यादा से ज्यादा आर्डर मिले।

यह भी पढ़े: किराना स्टोर कैसे शुरू करे?

5)Short Videos से Reselling कैसे करे

अगर आप शॉर्ट विडियोज से Reselling करना चाहते है तो आप instagram Reels पे Animation Videos जो आपका प्रोडक्ट है उसका वीडियो बनके डाल सकते है उसके अलावा काफी Platform है जहा आप Short Videos डाल सकते है और उसमे खास जरूर Text Add करना अगर आप को चाहिए तो हमे मेसेज करे और आप इस तरह से भी Reselling कर सकते है।

Earning Proof

Reselling Earning Proof

दोस्तो देखिए ये मैने कुछ कमाया है मानता हु काम है लेकिन मैंने उसपे काम ज्यादा नहीं किया सिर्फ 4–5 दिन काम करके इतना कमाया है कुछ आर्डर Meesho के है और कुछ Shospy कै तो आप भी Earning Start कर सकते है

कुछ खास Tricks Jisse आप ज्यादा आर्डर ला सकते है

1) आपको शुरुआत T Shirt से कर सकते है वो काफी Attractive होती है जिसके कारण आपको शुरुआत से ही आर्डर मिलने स्टार्ट हो जाएगा।
2) आप चैन बेच सकते है जो गोल्ड प्लेटेड होती है वो काफी बिकते है
3) आप कॉस्मेटिक्स बेच सकते है उसमे मार्जिन ज्यादा रहता है
4) आप title में कुछ आगवाला या स्मार्ट वाला emoji Use करिए जिससे आपकी lisitng ज्यादा attract करता है

निष्कर्ष:

दोस्तो उम्मीद है की आपको सारी चीज अच्छे से समझ आगाया होगा की Reselling Business Kya Hai और Kaise Reselling Business Kare आपको मैंने सारे तरीके और ट्रिक्स बताए हैं जिससे आप जल्द से जल्द earning कर सकते है अगर आप को कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेंट करके बता सकते है तो पढ़ते रहिए सीखते रहिए और हमारे blog को Visit करते रहिए शुक्रिया।

9 thoughts on “Re-selling Business से महीने के कितने रुपए कमा सकते है?”

    • आप हमे इंस्टाग्राम पर कांटेक्ट कर सकते है लिंक आपको नीचे Scroll करेंगे तो मिल जाएगी।

      Reply

Leave a Reply to Sachin Cancel reply