रियल मी कंपनी का मालिक कौन है? | रियल में कौन से देश की कंपनी है?

हम कोई भी नया फोन खरीदने से पहले कंपनी के बारे में जानकारी प्राप्त करने के कोशिश करते है तो आप अगर Realme kis desh ki company hai? और Realme ka malik kaun hai? यह जानना चाहते है तो आज इस Realme Company ki details in hindi में आपको मिलने वाली है तो आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।

हर व्यक्ति के हाथ में अलग-अलग तरह के स्मार्टफोन होते हैं और वह अलग-अलग कंपनी के भी होते हैं काफी सारे लोग Realme के फोन आज कल इस्तेमाल करते हैं क्योंकि वह कम पैसे में आपको चाहता क्वालिटी देते हैं।

वर्तमान समय में काफी कम कंपनी है जो बजट के अंदर अच्छे फोन लॉन्च करती हो Realme उन्हीं कंपनी में से है जो काफी कम बजट वाले लोगों के लिए भी फोन बनाती है और इसी कारण Realme के फोन ज्यादा इस्तेमाल होने लगे है।

दोस्तों अगर आप भी Realmeका फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो यह आर्टिकल के बाद Realmeसे जुड़ी सारी जानकारी आपको मिल जाएगी तो चलिए Realme किस देश की कंपनी है?, realme का मालिक कौन है उसे जुड़ी सारी जानकारी हम प्राप्त करते हैं।

यह भी पढ़े: Nothing किस देश की कंपनी है?

Realme kis desh ki company hai

Realme एक चाइना की कंपनी है। Realme कंपनी का मुख्यालय Shenzhen China मैं मौजूद है। दरअसल Realmeकंपनी जो Oppo,Vivo,Iqoo और OnePlus जैसी कंपनी के जो मालिक है उन्हीं की कंपनी है और यह सभी कंपनी के मालिक BBK  Electronics Corporation हैं।

तो Realme कंपनी की शुरुआत 4 मई 2018 में हुई थी और उससे पहले यह ओप्पो की Sub Brand थी। यह बात Realme के ब्रांड बनने से पहले की है।

बीबीके इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन काफी बड़ी कंपनी है और यह कंपनी एक चाइनीस कंपनी के होने के साथ हमारे देश इंडिया के अंदर स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग में सबसे ऊपर आती है क्योंकि दोस्तों इनकी कॉफी सारी कंपनी इंडिया के अंदर मौजूद है और पूरे देश के अंदर यह स्मार्टफोन बनाते हैं।

बीबीके इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन मात्र इंडिया में नहीं लेकिन पूरे दुनिया के अंदर अपने स्मार्टफोंस बनाती है और वहां पर अपना बिजनेस करती है।

Credit:Pixabay

Realme कंपनी के फिलहाल मुख्य कार्यकारी अधिकारी Madhav Sheth है जो एक भारतीय है और भारत के Realme का संचालन करते हैं।

दोस्तों हमने Realme Kahan ki company hai यह जान लिया अब हम जानते हैं कि Realme का मालिक कौन है।

Realme ka malik kaun hai

Realme का मालिक Sky Li है और उनका पूरा नाम Li Bingzhong है। Realme कंपनी की शुरुआत करने से पहले Oppo के वाइस चेयरमैन थे। Sky Li का जन्म 26 नवंबर 1988 के दिन ताइवान में हुआ था।

यह भी पढ़े: Open Door App क्या है?

Realme कम्पनी की शुरुआत 4 मई 2018 में Sky Li के द्वारा की गई थी उससे पहले Realme Oppo Company की Sub Brand हुआ करती थी।

30 जुलाई 2018 के रोज Sky Li ने उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे कर Realme कंपनी की एक ब्रांड के हैसियत से स्थापना की और वर्तमान समय में Sky Li ही Realme कंपनी के CEO हैं।

धीरे धीरे Realme कंपनी की वृद्धि होती गई और सन् 2021 में सबसे फास्ट ग्रो होने वाली कंपनी बनी। दोस्तो हमने Realme का मालिक कौन है यह जानकारी तो प्राप्त करली अब हम realme से जुड़ी अधिक माहिती प्राप्त करते है।

Realme Products List in Hindi

अधिकतर लोग यह मानते हैं कि Realme मात्र स्मार्टफोन बनाती है लेकिन Realme स्मार्टफोन के अलावा भी काफी सारे प्रोडक्ट का मैन्युफैक्चरिंग करती है और पूरे देश और दुनिया में यह प्रोडक्ट लोग इस्तेमाल भी करते हैं तो चले जानते हैं Realme के अन्य प्रोडक्ट कौन से है।

Tablet
Earphones
SmartBands
Smart TV
Power Banks
SmartWatches
Trimmer
SmartBags
Phone cases
AioT products

तो इसके अलावा भी काफी सारे प्रोडक्ट Realme बनाती है लेकिन कुछ प्रोडक्ट जो सिर्फ चाइना में उपलब्ध होते हैं और काफी सारे प्रोडक्ट अन्य देशों में उपलब्ध नहीं कर पाते।

आपको Realme किया और ज्यादा प्रोडक्ट और उनके बारे में जानना है तो उनका Realme स्टोर एप्लीकेशन है उसमें जाकर उनके आप सारे प्रोडक्ट को देख सकते हैं वहां से खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़े: व्हाट्सएप के कितने प्रकार होते है?

Extra Details About Realme

  • Sky Li ने अन्य युवाओं के लिए Realme की शुरुआत 4 मई 2018 में की थी।
  • भारत के बाजारों में Realme 22 नवंबर 2018 से उपलब्ध पूरी तरीके से हो चुका था।
  • Realme का सबसे पहला मोबाइल रियल me1 था और यही Realme से शुरुआत हुई और धीरे-धीरे लोगों को यह फोन काफी पसंद आने लगा।
  • जबसे Realme कंपनी की शुरुआत हुई थी तब से अब तक Realmeने 55 से अधिक फोन लॉन्च कर दिया है।
  • Realme के स्मार्टफोन हर बजट में उपलब्ध होते हैं।
  • Realme फोन की शुरुआत मात्र ₹5000 से भी होती है।
  • Realme कंपनी की वजह से आज कम पैसों में अधिक से अधिक फीचर ग्राहकों को प्राप्त हुए हैं।
  • Realme कि थोड़े समय पहले एक शब्द रन शुरू हुई है जो स्पीकर नेट बैंक ब्लूटूथ इयरफोन वगैरह मैन्युफैक्चरिंग करती है।
  • Realme India के मुख्य कार्यकारी अधिकारी भारतीय है और वो माधव सेठ है।
  • Realme ज्यादातर ऑनलाइन मार्केट को ही टारगेट करता है और ज्यादातर ग्राहक ऑनलाइन ही है।
  • Realme के फोन ऑफलाइन मार्केट ने काफी कम नजर आयेंगे क्युकी कम मार्जिन कंपनी के तरफ से देने की वजह से ऑफलाइन मार्केट सेलर नही बेचते

आज क्या जाना

दोस्तो आज हमने यह आर्टिकल में Realme kis desh ki company hai? और Realme ka malik kaun hai? यह जानकारी प्राप्त की और उसके अलावा realme कंपनी से जुड़ी अधिक जानकारी भी प्राप्त की है तो उम्मीद है आपको Realme Kahan Ki Company hai और Realme ka malik kaun hai के बारे ने पता चल गया होगा।

Realme kis desh ki company hai के बारे में बार बार पूछे जाने वाले सवाल

Realme का मालिक कौन है?

Realme का मालिक ताइवान के Sky Li है।

Realme Kis desh ki company hai?

Realme China की कंपनी है।

Realme Indian Company hai kya?

नही, Realme भारतीय कंपनी नही है Realme एक चाइनीस कंपनी है।

भारत की मोबाइल कंपनी कौनसी है?

भारत की मोबाइल कंपनी भी पूरी तरह से मोबाइल भारत में नही बनाती वह विदेश और चीन से अपने कुछ पार्ट्स मंगवाते है और भारत में उससे असेंबल करते है और उसी के कारण कीमत भी काम होती है। भारत ने कोई भी कंपनी संपूर्ण तरीके से भारत में मोबाइल नही बनाती है।

1 thought on “रियल मी कंपनी का मालिक कौन है? | रियल में कौन से देश की कंपनी है?”

Leave a Comment