Site icon

Open Door App Kya Hai | Open Door App Details In Hindi

दोस्तो Truecaller के बारे में आप जरूर जानते होंगे और आपने TrueCaller का इस्तेमाल भी किया होगा। Truecaller ने अपना एक नया एप्लीकेशन लॉन्च किया है जिसका नाम है Open Door, आज हम इस आर्टिकल में आपको Truecaller के ये नए Open Door App kya Hai और आप कैसे इसका इस्तेमाल कर सकते है यह जानकारी प्राप्त करने वाले है यह आर्टिकल के अंत तक Open Door के बारे में जानकारी मिल जाएगी।

Open Door App Kya Hai

दोस्तो Open Door ऐप एक कन्वर्सेशन एप्लीकेशन है जो आपके आस पास जो भी व्यक्ति यह एप्लीकेशन का इस्तेमाल करता है उससे ये आपको और उसको कनेक्ट करेंगे और आप मिलकर बाते कर सकते है।

यह अनजाने लोगो से बाते करने का नया तरीका नही है लेकिन यह कांसेप्ट सफल होगा या नहीं यह तो आनेवाला समय ही बताएगा। यह एप्लीकेशन एंड्रॉयड प्ले स्टोर और एप्पल के ऐप स्टोर पर उपलब्ध है।

Credit:Pixabay

वर्तमान समय में यह लॉन्च होने के बाद इसके ज्यादा यूजर नही है जिसके कारण अभी अगर आप यह एप्लीकेशन डाउनलोड करके इसका इस्तेमाल करते है तो शायद ही आपको कोई आपसे बात करने वाला मिलेगा।

आने वाले समय में यह एप्लीकेशन वरदान साबित हो सकता है क्युकी आप ऐसे जगह बैठे जहा आपको कोई नही जानता और आप यह एप्लिकेशन की मदद से नए दोस्त बना सकते है।

यह भी पढ़े: Nothing kis desh ki company hai?

एक अनजान जगह पर आपके नए दोस्त बनने लगेंगे और आपको अगर कुछ जानकारी चाहिए उस विस्तार में तो वोह भी आपको यह ऐप में लोगो से बात करके प्राप्त हो जाएगी।

Open Door App Kaise Chalu Kare

दोस्तों अगर आप भी ओपन डोर एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना चाहते तो आपको सबसे पहले प्ले स्टोर पर चले जाना है प्ले स्टोर पर जाने के बाद आपको सर्च का ऑप्शन दिखेगा वहां पर जाकर ओपन डोर लिख देना है वहा open Door लिखते ही सबसे पहले आपको जो एप्लीकेशन ओपन डोर है उस को इंस्टॉल कर लेना है।

कॉल करने की वजह से अब उसको ओपन करेंगे तो आपको नीचे दिए गए फोटो जैसा कुछ दिखने लगेगा।

उसके बाद आपको गेट स्टार्टेड लिखा है उसपर क्लिक करते ही आपको नीचे दिए गए फोटो जैसा कुछ दिखना लगेगा।

यहां पर आपको अपना फोन नंबर डालना है और उसके बाद जो भी परमिशन चाहिए उसको एक्सेप्ट कर देना है उसके बाद आपको साइन अप पर क्लिक कर देना है साइना पर क्लिक करते ही आपको जो वेरिफिकेशन होगा वह कंप्लीट हो जाएगा और उसके बाद जो है वह आप ओपन डोर एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

जरूरी परमिशन देते ही जैसा का एप्लीकेशन के अंदर पहुंचते हैं तो वहां पर आपको  नीचे दिए गए इमेज जैसा दिखने लगेगा।

आप को स्टार्ट कन्वर्सेशन के ऊपर क्लिक करना है यहां पर दोस्तो क्लिक करते ही आपके एरिया के अंदर जो भी यह यूज़र होगा वह सर्च करने लगेगा और कुछ नीचे दिए गए इमेज जैसा आपके सामने इंटरफ़ेस नजर आने लगेगा।

यह देखने के बाद एप्लीकेशन आपके आसपास जो भी यूजर है उसको ढूंढने लगता है और उस आपको स्क्रीन को पर एक गेम भी देखने लगती है वह गेम खेल सकते हैं जब तक आपको कोई आपके साथ बात करने वाला नहीं मिलता।

यह भी पढ़े: WhatsApp Ke Kitne Prakar Hai?

 यदि आप इस इंटरफ़ेस को बंद करना चाहते हैं एप्लीकेशन को बंद करना चाहते हैं तो नीचे आपको एक लाल रंग का फोन जैसा ऑप्शन दिख रहा है उस पर क्लिक करना है अगर वहां पर क्लिक नहीं करते तब तक आप की जो है वह बातें और वह जो भी काम है वह बंद नहीं होगा।

अगर आपको ये इस्तेमाल करने के बाद अगर कोई यूजर नहीं मिलता तो इसका मतलब यह है कि अभी आपके इस एरिया के अंदर किसी ने इस को शुरू नहीं किया है तो आने वाले समय में जैसे-जैसे इसका यूजर बढ़ने लगेंगे इसका और यूजर आते ही आप एक ही मिनट के अंदर अपने आसपास के अनजान लोगों से बात कर पाएंगे।

Open Door App और ClubHouse में क्या अंतर है?

यह एप्लीकेशन का मुकाबला सीधे तौर पर क्लब हाउस से है और क्लब हाउस भी एक ऐसा ही प्लेटफार्म है जहां पर लोग एक दूसरे से बातचीत कर पाते हैं फिर ओपन डोर एप्लीकेशन और क्लब हाउस एप्लीकेशन इन दोनों में क्या अंतर है यह सबसे बड़ा सवाल है इसका जवाब काफी आसान है चलिए जानते हैं।

दोस्तों ओपन डोर एप्लीकेशन भी मुख्य तौर पर एक बातचीत करने वाला एप्लीकेशन है और क्लब हाउस भी कुछ इसी तरह से काम करता है तो सबसे बड़ा अंतर यही है कि ओपन डोर जो है वह प्राइवेसी का पूरा पूरा ख्याल रखा गया है ऐसा उन्होंने बताया है।

Clubhouse एक समय पर काफी ज्यादा प्रचलित हुआ था और उसके इनवाइट के लिए लोग काफी ज्यादा इंतज़ार करते थे ओपन डोर के अंदर यदि आपको अपने दोस्त को इनवाइट करना होगा तभी आप उनसे जुड़ पाएंगे और बातचीत कर पाएंगे।

क्लब हाउस एक तरह से क्लब हुआ करता था जो लोग अलग-अलग क्लब बना देते आपको जिस तरह से इंटरेस्ट होता था उस क्लब के साथ जोड़कर आप जो हो बातचीत कर पाते थे जो भी बड़े-बड़े माहिर लोग होते हैं उनसे अपनी राय ले पाते थे और जो भी हो बातचीत करते हैं वह अपने हिसाब से आप सुनकर ज्ञान को प्राप्त कर पाते थे और मजे भी ले पाते थे।

ओपन डोर एप्लीकेशन में अभी फिलहाल यूजर कम होने के कारण यही निश्चित नहीं हो पाया कि यह काम कैसे करेगा लेकिन एक आर्टिकल के अनुसार यह मात्र एक बातचीत और रेडियो चैट वाला ही एप्लीकेशन बनकर रह जाएगा।

Truecaller काफी बड़ी कंपनी है और आने वाले समय में इस कदर काफी सारा अपडेट भी आ सकते हैं तो यह तो आने वाला समय ही बताएगा कि क्या क्लब हाउस को यह ओपन डोर एप्लीकेशन को पीछे कर पाएगा या फिर नहीं।

वर्तमान समय में ओपन डोर एप्लीकेशन और क्लब हाउस इन दोनों के बीच में ज्यादा अंतर नहीं है आने वाले समय में इसके और अंतर और फीचर से हम दोनों का अंतर जानकर आपको निश्चित तौर पर बताएंगे।

यह भी पढ़े: Realme kis desh ki company hai?

Open Door App की खासियत

Open Door एप्लीकेशन को स्टॉकहोम और भारत की एक विशेष टीम ने मिलकर बना है और यह एप्लीकेशन में इनका मानना है कि यह ऐप किसी अन्य एप्लीकेशन से काफी सुरक्षित है और यह कोई भी डाटा का संग्रह नहीं करते तो यह एक उसको सबसे विशेष बनाता है और यही इसकी खासियत भी है।

आज हमने क्या जाना

दोस्तो आज इस आर्टिकल में हमने Open Door App kya hai और Open Door App Details In Hindi में जाना, Open Door कितना सफल होता है यह आने वाले समय मैं ही पता चलेगा तो उम्मीद है आपको ओपन डोर एप्लीकेशन के बारे में जरूरी सभी जानकारी मिली होगी। 

(FAQ) Open Door App के बारे में बार बार पूछे जाने वाले सवाल

Open Door App क्या है?

Open Door Truecaller ने बनाया हुआ एप्लीकेशन है जो एक रीयल टाइम वाइस चैट ऐप है जिससे आप लोगो से बात कर सकते है और वो भी फ्री में।

Open Door App किस कंपनी का है?

ओपन डोर एप्लीकेशन Truecaller कंपनी का है और यह एप्लीकेशन भारत और स्टॉकहोम की एक विशेष टीम ने मिलकर बनाया है।

Open Door App और Clubhouse में क्या अंतर है?

Open Door ऐप और Clubhouse मुख्य तौर पर एक रीयल टाइम ऑडियो चैट प्लेटफार्म है और Clubhouse ओपन डोर से ज्यादा प्रचलित है।
Exit mobile version