मोबाइल इंडस्ट्री दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है वर्तमान समय में मोबाइल कंपनियो में एक और कंपनी शामिल हो गई है जिसका नाम है “Nothing” नाम तो काफी अलग है तो आज यह आर्टिकल में इसी कंपनी के बारे में जानेंगे की Nothing Kis desh ki company hai और यह भी जानेंगे की Nothing Company ka malik kaun hai
Nothing company के बारे में यह सवाल हमारे दिमाग में आता है की Nothing Company indian He ya Chinese तो यह भी आपको हम बताएंगे तो आप भी Nothing Company के बारे में जानने में रुचि रखते है तो आर्टिकल को अंत तक जरूर से पढ़े।
Nothing Company Details In Hindi
दोस्तो Nothing Company UK Based company है। Nothing Company के मालिक कार्ल पी है जिनका नाम आपने सुना होगा दरअसल यह पहले 2013 से OnePlus Company के साथ भी जुड़े थे और उन्होंने 2020 में यह कंपनी छोड़कर अपनी कंपनी की शुरुआत की जिसका नाम है “Nothing“

Nothing Company की शुरुआत 29 अक्टूबर 2020 को हुई थी और कार्ल पी के पास Oneplus के Co-Founder होने के वजह से मोबाइल इंडस्ट्री का काफी सारा अनुभव है।
यह भी पढ़े: Realme kis desh ki company hai
Nothing Company ने पहले फोन लॉन्च नही किया उन्होंने सबसे पहले एक Earbuds मार्केट में लाए जिसका नाम है Nothing Ear(1)
दोस्तो जितना अजीब नाम है उतना ही अजीब तरह की डिजाइन के साथ अपने प्रॉडक्ट बाजार में लांच कर रहे है जैसे आपको बताया उनका पहला प्रोडक्ट Earbuds है वो पूरे पारदर्शक है यानी आप Earbuds के अंदर के पुर्जे भी देख सकते है।
Nothing शुरुआत से ही ज्यादा महंगे प्रोडक्ट लॉन्च करने की शुरुआत करी है यह कंपनी के मालिक OnePlus की तरह Flagship Segment को ही अपना लक्ष्य बना रहे है।
जो उनका पहला प्रोडक्ट है उसकी कीमत ₹6,000 है और अभी के समय में उन्होंने अपना पहला स्मार्टफोन Nothing Phone 1 भी लॉन्च किया है।
दोस्तो जितना अनोखा यह कंपनी का नाम है कुछ उस तरह ही इसके फीचर्स और डिजाइन है जैसे पहले प्रोडक्ट जो Earbuds है वो पारदर्शक है कुछ इस तरह उनका फोन भी पीछे के तरफ से प्रदर्शक है।
दोस्तो मैं आपको Nothing Phone 1 के बारे में भी जानकारी दूंगा लेकिन उससे पहले अब हम यह जानते है की Nothing Company ka malik kaun hai?
Nothing Company ka malik kaun hai?
Nothing Company के मालिक का नाम Carl Pie है और उन्होंने यह कंपनी की शुरूआत 29 अक्टूबर 2020 को हुई थी और अभी तक कार्ल पी ने 2 प्रोडक्ट लॉन्च किए है।
पहला Nothing Ear(1) और दूसरा Nothing Phone 1 आनेवाले समय में यह कार्ल पी के द्वारा और प्रोडक्ट भी लॉन्च किए जायेंगे।
यह भी पढ़े: Vodafone me caller tune kaise lagaye
यह कंपनी के सफल होगी ऐसा सबको यकीन है लेकिन यह यकीन करने का सिर्फ एक ही कारण है Carl Pie, दोस्तो Carl Pie जब से OnePlus के साथ जुड़े तब से Oneplus ने मोबाइल इंडस्ट्री में तबाही मचादि थी।
Oneplus ने कई सारे मास्टरपीस दिए है जैसे OnePlus 6, 6T,7,7T और भी कई.. भारत में जब भी कोई अच्छे फोन एंड्रॉयड में कोनसा खरीदना चाहिए तो सबकी जबान से Oneplus का ही नाम निकलता था।
क्योंकि Carl Pie ने काफी सूझ बुझ से Oneplus के फोन्स को भारत में लॉन्च किया और एक समय पर नंबर 1 फ्लैगशिप स्मार्टफोन कंपनी बन गई थी।
कार्ल पी ने 2020 में अपनी खुद की कंपनी शुरू करने के लिए छोड़ दिया और तबसे Oneplus में आज तक काफी बदलाव हुए लेकिन वह जानता को कभी पसंद नहीं आई और आज Oneplus वो पहले जैसा परफॉमेंस नही दे पाता।
यह बात बताने का मकसद इतना था की आप ये अंदाजा लगा सकते है की एक फाउंडर या को फाउंडर एक कंपनी के लिए कितना अहम भूमिका निभाता है।
यदि सही समय पर सही निर्णय लिए जाए तो कंपनी सफल हो सकती है यह सार गुण और अनुभव Carl Pie में है। Nothing एक अनोखे डिजाइन और अपने नए तरीकों से मार्केट में सफल होने का हुनर रखती है।
यह भी पढ़े: joystick क्या है?
आने वाले समय में यह देखने में काफी मजा आएगा की Nothing Company किस तरह के प्रोडक्ट को लॉन्च करती है।
दोस्तो फिलहाल लॉन्च हुए Nothing Phone 1 के कुछ अनोखे डिजाइन और अनोखे फीचर के बारे में जानते है।
Nothing Phone 1 Unique Design And Features
Nothing Phone 1 की कीमत ₹33,000 से शुरू होता है और उसमे अलग अलग वेरिएंट है एक 8/128Gb,8/256Gb और 12/256Gb है जो फिलहाल फ्लिपकार्ट पर अवेलेबल है।
दोस्तो Nothing Phone 1 पहले दिन से धूम बिकने लगा है क्युकी इसकी डिजाइन सबसे अलग है और हाथ में बिलकुल अलग अनुभव देता है।
चलिए मैं आपको Nothing Phone 1 के कुछ खास फीचर बताता हूं।
- पारदर्शक बैक साइड
- Glyph Lighting जो फोन,मेसेज पर ब्लिंक करता है।
- सबसे अलग प्रकार का मोबाइल बॉक्स
- अपना खुदका अलग ऑपरेटिंग सिस्टम
- बिना ब्लॉटवेयर के क्लीन Ui
- नया स्नैपड्रेगन प्रोसेसर
- बढ़िया कैमरा
दोस्तो यह सिर्फ झाखी है यदि आपको पूरा विस्तार से नथिंग फोन 1 के बारे में जानकारी चाहिए तो हमे नीचे कमेंट करके बताना।
आज हमने क्या जाना
दोस्तो आज हमने इस आर्टिकल में Nothing Kis desh ki company hai और Nothing Company ka malik kaun hai उसके अलावा नथिंग फोन के बारे में अनोखे फीचर के बारे में भी जानकारी देने की कोशिश की है तो उम्मीद है आपको जरूरी सभी जानकारी Nothing Company के बारे में मिली होगी।
4 thoughts on “नथिंग फोन का मालिक कौन है? | नथिंग कौन से देश की कंपनी है?”