Site icon

औरतों के लिए सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है?

वर्तमान समय में नौकरी मिलना रेगिस्तान में पानी मिलने समान है आज आपको मैं Laghu udyog for womens के बारे में जानकारी दूंगा अगर आप भी एक gruh udyog ideas के तलाश में है तो यह आर्टिकल के बाद आप अपना खुदका लघु उद्योग आसानी से शुरू कर पाएंगे।

आज आपको में 20+ Laghu udyog for womens बताऊंगा जिससे आप भी कुछ कर सकेंगी और अपने पैरों पे खड़ी हो सकती है। भारत में वर्तमान समय में Ibef के मुताबिक 6.3 करोड़ लघु उद्योग है।

Laghu Udyog kya Hai?

लघु उद्योग किसे कहते है यह जाना बेहद जरूरी है तो लघु उद्योग उससे कहते है जो कम पूंजी, कम निवेश, कम श्रम जैसे कम संचालन में चलाए जा सके। यह उद्योग छोटे स्तर पर होते है जो महिलाएं,छोटे ग्रुप आदि जैसे लोग आसानी से शुरू कर सके।

यह भी पढ़े: साबुन पैकिंग का काम कैसे मिलेगा?

Laghu Udyog for womens

Tution Class

काफी सारी पढ़ी लिखी महिलाए है जिससे नौकरी नहीं मिल रही वो ट्यूशन क्लास शुरू कर सकती है। आप आपके क्षेत्र में ट्यूशन क्लासेज शुरू कर सकते है आपको शुरुआत कुछ बच्चो के साथ करनी है और आपको निवेश के तौर पे बस एक ब्लैक बोर्ड और डस्टर लेना होगा जो काफी कम कीमत का होता है।

ट्यूशन क्लासेज शुरू करे आसानी से आप महीने के ₹8000-₹10,000 आप कमा सकते है।

Credit:Pixabay

शुरुआत कम बच्चो से करनेके बाद आप 3 या 4 महिलाए मिलके एक कोचिंग सेंटर खोल सकते है और बड़े पैमाने पे ट्यूशन क्लास शुरू कर सकते है।

आचार पापड़ का गृह उद्योग

भारत में हर कोने कोने में आचार और पापड़ खाया जाता है देश में शुरू होने वाले सारे पापड़ और आचार के उद्योग अच्छा पैसा कमा रहे है।

महिलाओं को पापड़ और आचार बनाना काफी अच्छा आता है और यही लाजवाब आचार पापड़ का गृह उद्योग शुरू करते है तो इससे बढ़िया gruh udyog ideas क्या हो सकता है।

आप अपने क्षेत्र में आसानी से अपने घर से यह बिजनेस शुरू कर सकते है और यह करने में आपको ज्यादा निवेश भी नही करना होगा।

अपनी दादी या मां के तरीके वाले आचार पापड़ काफी कम लोग बनाते है यदि आप कुछ नया तरीके के पापड़ और आचार बनाने है तो पहले दिन से आपको आर्डर मिलने लगेंगे।

ब्यूटी पार्लर ( Best small scale business ideas for ladies)

यह एक बढ़िया Laghu Udyog रहेगा महिलाओं के लिए क्युकी हर महिला ब्यूटी पार्लर जाती है और आप अपने क्षेत्र में एक ब्यूटी पार्लर शुरू करते है तो आपका यह Laghu Udyog चलने ही वाला है।

ब्यूटी पार्लर शुरू करनेके लिए आपको बहुत कम पूंजी की आवश्यकता होगी और कुछ शुरुआत में तालीम लेनी होगी।

एक बार यह होने के बाद आपको अच्छा मुनाफा होने वाला है क्युकी वर्तमान में महिलाए थोड़े थोड़े दिनों को ब्यूटी पार्लर जाती ही रहती है।

ब्यूटी पार्लर शुरू करने के लिए आपके घर का एक कमरा ही काफी है और यह लघु उद्योग में महिलाओं की रुचि होती है तो काम करनें में भी काफी मजा आएगा।

डांस एकेडमी 

डांस करना काफी लोगो को पसंद होता है यदि आप डांस करने में काफी अच्छे है तो फिर आप यह बिजनेस भी शुरू कर सकते है।

अपने आस पास के बच्चो को आप डांस सिखाना शुरू कर सकते है और यह लघु उद्योग में आपको कोई भी निवेश की आवश्यकता नहीं होगी।

डांस एकेडमी शुरू करने के लिए आप किसी और महिला पार्टनर को भी ढूंढ सकते है जिससे दोनो मिलकर यह डांस एकेडमी चला सके।

टिफिन सर्विस (Best laghu udyog for womens)

महिलाए खाना बहुत बढ़िया बनाती है और यह खाना हर कोई खाना चाहता है काफी सारे लोग काम के लिए अपने घर वालो से अलग रहते है।

आप ऐसे लोगो को यह टिफिन सर्विस दे सकते है। हर कोई घर का खाना खाना चाहता है और यह टिफिन सर्विस आप कोई भी एरिया में शुरू कर सकते है।

आपको यह लघु उद्योग में मुनाफे के साथ साथ आपका घर का खाना भी इस में से ही निकल जाएगा।

यह Small Business Idea महिलाओं के लिए सबसे बढ़िया है और यह लघु उद्योग में ग्राहक की कमी नहीं है और यह सालो साल तक चलने वाला है।

यह Laghu Udyog शुरू करने के लिए आपको कोई निवेश की आवश्यकता नहीं है बस आपको कुछ सब्जी वगेरे लाना होगा जिसका खर्च न के बराबर होगा।

आप house wife ke liye business की खोज में है तो शायद आपकी यह तलाश यही समाप्त हो सकती है।

डिजाइनर कपड़े बनाना

वर्तमान समय में नई नई फैशन लोग अपनाने लगे है आप नए नए कपड़े डिजाइन करके उससे बेच सकते है।

डिजाइनर कपड़े के ग्राहक आपको शायद आपके गांव में या आस पास में न मिले लेकिन एक बढ़िया तरीका है जिससे आप अपने यह डिजाइनर कपड़े को पूरे देश में बेच सकते है।

आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके आपके यह बिजनेस को आसमान की ऊंचाई पे ले जा सकते है।

आप अपनी एक छोटी सी वेबसाइट बनाकर आपके कपड़े वहा लिस्ट कीजिए।

इसके अलावा आपको यह कपड़े बेचने के लिए अमेजन जैसे मार्केटप्लेस भी मौजूद है।

डिजाइनर कपड़े बनाने के लिए आपको फैशन के बारे में जानकारी होनी आवश्यक है। यदि आपको यह जानकारी नहीं है तो आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल करे वर्तमान में क्या चल रहा है यह पता चल जाएगा।

आप छोटा सा Fashion Designing का कोर्स भी कर सकते है।

यह लघु उद्योग में आपको बहुत कम पैसे की आवश्यकता होगी और आप अपना Laghu Udyog शुरू कर सकते है।

बैकरी शॉप (Top business ideas for women in hindi)

हर कोई अपने बर्थडे पर कैक काटने लगे है और इसी के चलते वर्तमान समय में बेकरी शॉप की डिमांड बढ़ती जा रही है।

महिलाओं को केक बनाना पसंद होता है नए नए तरह के नए नए फ्लेवर के केक बनाकर आप बेच सकते है।

केक शॉप खोलने के लिए आप एक शॉप किराए पर ले सकते है जिसमे केक के अलावा और भी बेकरी के चीजे बेची जा सकती है।

दूसरा एक तरीका यह है की आपके आस पास किसी का बर्थडे हो तो आप उनसे कह कर आर्डर ले सकते है और इस तरह आर्डर पर केक बनाने का काम आप कर सकते है।

आपको कैक बनाना नहीं आता तो आप सिख सकते है यूट्यूब पर काफी सारे विडियोज है।

यह भी पढ़े: 101+ पार्ट टाइम बिजनेस आइडिया

ऑनलाइन सेलिंग (E-Commerce Seller)

दोस्तो आज कल हर बंदा कुछ न कुछ ऑनलाइन खरीदारी करता है और यह बेचने वाले आप और मेरे जैसे ही लोग होते है।

आने वाले समय में ऑनलाइन सेलिंग का मार्किट में बहुत ज्यादा इजाफा होने वाला है। आप अमेजन, फ्लिपकार्ट जैसे प्लेटफार्म पर सेलर रजिस्टर करके अपना यह बिजनेस शुरू कर सकते है।

E-Commerce बिज़नेस करने के लिए आपको निवेश की आवश्यकता होगी जैसे जो भी प्रोडक्ट बेचना है वो खरीदना होगा और उसका पैकिंग यह सारी चीजों के लिए खर्च होगा।

आपको अगर ऑनलाइन सेलिंग के बारे में विस्तार से जानकारी चाहिए तो आप हमे नीचे कमेंट करके बताए जल्द ही एक आर्टिकल बनाके आपको संपूर्ण जानकारी दूंगा।

चाय नाश्ता कॉन्ट्रैक्ट (Top laghu udyog for womens)

आपके एरिया में कोई न कोई कंपनी जरूर होगी और यह कंपनी ने काफी सारे वर्कर भी काम करते होंगे और आप इस चीज का बिजनेस कर सकते है।

आपको आपके क्षेत्र में जो जो कंपनी है वहा जाकर उन्हें बताए के आप उनके लिए सुबह और शाम चाय और नाश्ता पहुंचाने का काम करेंगे।

आपको शायद एक दो कंपनी में यह काम न मिले लेकिन कोई ना कोई कंपनी आपको यह ऑर्डर जरूर देगी।

उन्हे मार्केट में मिल रहे चाय नाश्ते से कम पैसे में अगर आप यह चाय-नाश्ता पहुचाते है तो आपको जरूर यह कॉन्ट्रैक्ट मिलेगा।

एक बार कॉन्ट्रैक्ट मिलने के बाद आपका यह Laghu Udyog कभी रुकने नही वाला और उसके बाद आपको और भी कॉन्ट्रैक्ट मिलेंगे।

यह Laghu Udyog शुरू करने में आपको काफी कम पूंजी की आवश्यकता होगी और बादमें आप बड़े पैमाने पे अपना ये Laghu Udyog चला सकते है।

कुकिंग क्लास (Cooking Classes)

महिलाओं को खाना बनाना काफी अच्छा आता है और कुछ लड़कियां होती है जिन्हे खाना बनाना नहीं आता,आप जिन्हे खाना बनाना नहीं आता उन्हे खाना बनाने के क्लासेज दे सकते है।

वर्तमान समय में लोग नए नए तरह का खाना बनाना सीखना चाहते है लेकिन उन्हें कोई अपने सामने नही सिखाता यदि आप यह Laghu Udyog शुरू करते है तो आपको अच्छा मुनाफा हो सकता है।

आपको निवेश में सिर्फ कुछ गैस स्टोव लेने होंगे और सब्जी-मसाले की जरूरत होगी और उसमे इतना निवेश नहीं होने वाला

आप महीने के हिसाब से,नए नए अन्य देशों के खाने के हिसाब से पैसे चार्ज कर सकते है और ये Best laghu udyog for womens में से एक है।

Other Laghu udyog for womens (कुछ और लघु उद्योग आइडियाज)

  1. डिजाइनर कैंडल बनाने का लघु उद्योग
  2. जूते और बैग बनाने का लघु उद्योग
  3. फ्रीलांस एजेंसी (Freelance Agency)
  4. इंटीरियर डेकोरेशन 
  5. कपड़े के डाइपर
  6. अगरबत्ती बनाने का लघु उद्योग
  7. बालगृह
  8. लेडीज जिम
  9. मैरेज ब्यूरो
  10. माला बनाने का बिजनेस
  11. गिफ्ट बॉक्स मेकर

आखरी शब्द:

यह आर्टिकल के जरिए आपको Laghu udyog for womens के बारे में जानकारी देने की कोशिश की है।यह आर्टिकल में 20+ Laghu udyog Ideas के बारे में बताया है यह Laghu Udyog में से आप कोई भी लघु उद्योग शुरू कर सकते है। MSME के मुताबिक महिला उद्यमियों ने 1.38 लाख प्रोजेक्ट्स किए है। आप अपनी पूरी जांच के बाद ही कोई भी बिजनेस शुरू करे,उम्मीद है की Laghu udyog for womens के बारे में जरूरी जानकारी मिली होगी यदि आपको कोई सवाल है तो आप कमेंट करके हमे बता सकते है यह तक आर्टिकल पढने के लिए शुक्रिया।

(FAQ) Laghu udyog for womens के बारे में बार बार पूछे जाने वाले सवाल

Best Laghu udyog for womens कौनसा है?

महिलाओं के लिए कई सारे Best Laghu Udyog हैं जैसे केक बनाने का उद्योग,डिजाइनर कपड़े,कुकिंग क्लासिस आदि जैसे लघु उद्योग शुरू कर सकते है।

घर से कौनसा लघु उद्योग शुरू कर सकते है?

घर से आप कई सारे लघु उद्योग शुरू कर सकते है जैसे बैकरी शॉप (आर्डर पर केक बनाना),कोचिंग सेंटर,आचार पापड़ उद्योग,कुकिंग क्लासिस,चाय नाश्ता कॉन्ट्रैक्ट ज्यादा जानकारी आर्टिकल में

गांव में कौनसा लघु उद्योग लगाए?

गांव में आप कोल्ड स्टोरेज उद्योग,अगरबत्ती उद्योग,आचार पापड़ उद्योग,कुकिंग क्लास आदि जैसे लघु उद्योग शुरू कर सकते है।
Exit mobile version