किराना स्टोर खोलने की कितनी लागत आती है?

Kirana Store Business Plan In Hindi: भारत में Cbinsight Research के मुताबिक देश में 2 करोड़ जितनी किराना स्टोर है। यही रिपोर्ट के मुताबिक 10% जीडीपी में किराना स्टोर का योगदान है तो आप समझ सकते है किराना स्टोर का बिजनेस कितना बड़ा है। आप यह सोचें अगर आपकी सोसाइटी या फिर मोहल्ले में एक भी kirana store नहीं होगा तो क्या होगा? अगर आपको अपनी जरूरत की हर वह छोटी से बड़ी चीज जैसे; टूथपेस्ट, चाय पत्ती, चीनी, इत्यादि सामानों के लिए अलग-अलग जगह जाना पड़ेगा तो कैसा होगा।

कोई भी छोटा किराना का दुकान जितना कस्टमर के लिए महत्वपूर्ण है उतना ही किसी बिजनेसमैन के लिए। हम या फिर आप जब किसी बिजनेस को शुरू करते हैं तो इसमें सबसे ज्यादा इंपोर्टेंट किसी भी बिजनेस का बिजनेस प्लान होता है।

तो चलिए आज हम जानेंगे कि kirana store business plan की सारी महत्वपूर्ण जानकारियां।

किराना स्टोर का बिजनेस क्या होता है – kirana store business Plan

किसी भी किराना स्टोर को हम मिनी ग्रॉसरी स्टोर के नाम से भी जानते हैं इस टाइप के स्टोर में वह सारी चीजें उपलब्ध होती है जिसकी जरूरत हमें अपने घरों में होती है।

Credit:Pixabay

आजकल कोई भी कस्टमर 3 जगहों से अपने जरूरत का सामान खरीदता है :

  • सुपर मार्केट
  • किराना स्टोर
  • ऑनलाइन ग्रॉसरी स्टोर

किराना स्टोर कैसे खोलें – How to start kirana store?

किराना स्टोर खोलने के लिए किसी भी व्यक्ति को क्वालिफिकेशन या फिर किसी कोर्स की जरूरत नहीं पड़ती लेकिन अगर वह 10वीं या 12वीं तक पढ़ा है तो उसे अपने हिसाब-किताब में मदद मिलेगी। इसलिए कोई भी आदमी kirana store ka business शुरू कर सकता है।

किराना स्टोर खोलने से पहले आप अपने आसपास के और भी किराना स्टोरों से एक बार बात करें और यह एनालिसिस करें कि कॉन्पिटिशन कितना है और किस प्रोडक्ट की ज्यादा डिमांड है उस जगह पर

यह भी पढ़े: गर्म कपड़े का बिजनेस कैसे शुरू करे?

किराना स्टोर खोलने का खर्च

किसी भी प्रकार का किराना स्टोर खोलने के लिए 50000 से लेकर ₹100000 तक की लागत चाहिए सामान खरीदने के लिए। आपकी किराना स्टोर का प्राइस हर जगह अलग-अलग होगा।

किसी भी किराना स्टोर को खरीदने की कॉस्ट के अलावा आपको और भी बहुत सारी चीजों की जरूरत होगी जैसे प्रचार करने का कॉस्ट, लीगल फीस, सप्लायर से सामान खरीदने का कॉस्ट।

अगर हम यह सब चीजों को मिलाकर आपको बताए तो कम से कम 4 से 5 लाख रुपयों का इन्वेस्टमेंट चाहिए होगा।

किसी भी किराना स्टोर का इंफ्रास्ट्रक्चर और डिजाइन बहुत ज्यादा मैटर करता है क्योंकि जब कोई कस्टमर आपके स्टोर पर आए तो उसे सारे सामान अच्छे से दिखना चाहिए जिससे उसे खरीदारी करने में आसानी हो।

किराना स्टोर के लिए जरूरी फर्नीचर?

आपको अपने किराना स्टोर में एक फ्रिज की जरूरत होगी और जिस जिस फर्नीचर की आपको जरूरत होगी हमने उसके प्राइस के साथ नीचे टेबल लिस्ट दिया है:

फर्नीचरसंख्याकीमत
काउंटर1₹5000
ग्रॉसरी रैक3₹15000
फ्रिज 1₹40000

आपको इन सब चीजों में लगभग ₹60,000 से लेकर ₹ 70,000 तक खर्चा पड़ जाएगा। आप यह सभी चीजों को ऑनलाइन खरीद सकते हैं सेल के दौरान जहां पर आपको कम से कम ₹ 5000 तक की छूट मिल जाएगी।

Kirana store business plan  मैं कितना मुनाफा है?

कोई भी kirana store ka business को अच्छे से चलाने में कम से कम 6 महीने लगते हैं और किराना स्टोर का प्रॉफिट मार्जिन कम से कम 25 से 40% तक का होता है।

अगर किसी भी व्यक्ति को अपना नया kirana store business खोलना है तो आपको शुरुआती दौर में कम से कम ₹10000 की इन्वेस्टमेंट लगेगी और उसके बाद आप 15 से ₹30000 महीने के कमा सकते हो।

किसी भी किराने की दुकान को सही तरह से चलने में समय लगता है लेकिन जब आपकी दुकान एक बार अच्छे से चलने लगेगी तब आप भी अच्छे पैसे कमा पाओगे। जिस सामान पर आपको ज्यादा मार्जिन मिलता है उससे आप ज्यादा सेल करने की कोशिश करें।

अगर आपको ज्यादा मुनाफा कमाना है तो शुरुआत में आपको कम प्रॉफिट मार्जिन रखना होगा ताकि आप ज्यादा लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करें। क्योंकि जब तक आप कस्टमर को लोग नहीं देंगे तब तक वह आपके स्टोर पर नहीं आएगा जिससे आपका kirana store business plan ग्रो करना मुश्किल हो जाएगा।

यह भी पढ़े: डोम स्टीकर बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करे?

Kirana store ki business का मार्केटिंग कैसे करें

किसी भी नए व्यापार को शुरू करने के बाद उसकी सही मार्केटिंग करना बहुत ज्यादा जरूरी होता है क्योंकि अगर आप मार्केटिंग नहीं करोगे तो आप अपनी कस्टमर बेस तक अपना सामान नहीं पहुंचा पाओगे। आपको अपने बिजनेस के लिए सही मार्केटिंग के तरीके का चुनाव करना होगा तभी आप अपना बिजनेस मैं अच्छा प्रॉफिट कमा पाओगे।

अगर आप अपने kirana store ka business का मार्केटिंग कर रहे हो तो आपको यह सारी चीजों को जरूर ध्यान में रखना चाहिए।

  • अपने कस्टमर 20 को बढ़ाने के लिए आप कस्टमर्स को ऑफर डिस्काउंट जरूर दिया करें।
  • इसके अलावा आप किसी भी फेस्टिवल में फेस्टिवल ऑफर भी दे सकते हैं अपनी नए कस्टमर को आकर्षित करने के लिए।
  • आपकी किराना स्टोर के बाहर आप एक बोर्ड लगा है और उसमें साफ साफ लिख दें कि आपके किराना स्टोर में क्या-क्या चीज उपलब्ध है और कितने-कितने प्राइस पर। जिससे आपकी कस्टमर को बहुत ज्यादा हेल्प मिलेगी आपके स्टोर पर से खरीदारी करने के लिए।

Kirana store business plan in Hindi के लिए टिप्स

यहां बताई हुई 5 पॉइंट्स आपके kirana store ke business मैं बहुत ज्यादा मदद करेगी इसलिए ध्यान से पढ़ें।

  • आप उतना ही प्रोडक्ट अपने दुकान में रखे जितनी की डिमांड हो वरना वह एक्सपायर या फिर खराब भी हो सकता है। जिससे आपको बहुत ज्यादा हानि होगा। आप अपनी इन्वेंटरी को इस प्रकार रखें कि सामान भी खराब ना हो और कम भी ना पड़े।
  • जब भी आप अपना नया स्टोर खोल रहे हैं तो आप डिस्काउंट कूपन भी यूज कर सकते हैं अपने नए उपभोक्ताओं को आकर्षित करने के लिए आपके स्टोर की तरफ।
  • आप अपने किराना स्टोर के लिए एक स्टाफ भी रख सकते हैं जब आपके स्टोर पर ज्यादा कस्टमर आए।
  • आप अपनी किराना स्टोर में बच्चों के सामान जैसे कैडबरी चॉकलेट इत्यादि यू को भी रख सकते हैं। और इन सब चीजों को ऐसे जगह पर रखें जहां पर किसी भी कस्टमर या फिर बच्चे की नजर एकदम पड़े।
  • जिस प्रोडक्ट की डिमांड ज्यादा है उस प्रोडक्ट की स्टॉक आप जरूर रखें और उसमें अच्छा प्रॉफिट कमाने का भी मौका हाथ से ना छोड़े

यह भी पढ़े: सेंधा नमक का बिजनेस कैसे शुरू करे?

हमने क्या सीखा:

दोस्तो आज के इस आर्टिकल में आपको Kirana store business plan in hindi के लिए जरूरी सभी जानकारी देने की कोशिश की है और आपको यह भी बताना है की business Today के मुताबिक किराना रिटेल्स मार्केट $883 बिलियन का है तो आप यह मार्केट कितना बढ़ने की संभावना है तो उम्मीद है आपको kirana store business plan की सभी जानकारी मिली होगी यदि आपको कोई सवाल है तो आप हमे नीचे कमेंट करके बताए।

Kirana store business plan in hindi में बार बार पूछे जाने वाले सवाल

किराना स्टोर में कितना मुनाफा होता है?

किराना स्टोर में लंबे समय बाद काफी मुनाफा होने लगता है 25%-35% तक का मुनाफा आसानी से किराना स्टोर में मिल सकता है।

किराना स्टोर शुरू कैसे करे?

किराना स्टोर शुरू करने के लिए कुछ आवश्यक फर्नीचर और जगह के साथ साथ एक किराना स्टोर में जरूरी सभी माल सामान को लेकर आसानी से शुरू कर सकते है।

किराना स्टोर खोलने में कितना निवेश का आवश्यकता होगा?

किराना स्टोर में कितना निवेश करना पड़ेगा यह आप कितना बड़ा किराना स्टोर खोलना चाहते है उसपे निर्भर करता है आप एक छोटे पैमाने पे 50,000 रुपए से भी शुरू कर सकते है।