Site icon

हार्डवेयर की दुकान में कितना प्रॉफिट होता है? | हार्डवेयर की दुकान कैसे खोले?

वर्तमान समय में हर जगह आज Hardware के Saman की जरूरत रहती है और आप अगर हार्डवेयर की दुकान खोलते है तो अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है। Ibef के अनुसार भारत 17वा सबसे बड़ा हार्डवेयर प्रोडक्ट का उत्पादक है, इस मुताबिक आप भारत में हार्डवेयर प्रॉडक्ट की कितनी मांग है। आज इस आर्टिकल में हम हार्डवेयर की दुकान कैसे खोले? और hardware business plan in hindi के बारे में विस्तार से बात करेंगे।

आप अगर hardware saman list की तलाश में है तो उसके बारे में जानकारी जरूर दी जाएगी।

Table of Contents

Toggle

हार्डवेयर की दुकान क्या है और क्या क्या सामान मिलता है? (What is Hardware Shop in Hindi)

हार्डवेयर की शॉप या दुकान के यह मतलब होता है की एक ऐसी जगह जो घर एवम व्यवसाय के लिए जरूरी साधन,ओजार जैसे के कील, नट बोल्ट,पाइप,हाथ के ओजार, इलेक्ट्रॉनिक सामग्री, ताला चाबी, कलर,खेती के साधन जैसे कई साधन सामग्री आपको मिलती हो उससे हार्डवेयर शॉप कहेंगे।

हार्डवेयर शॉप आपको ज्यादातर हर जगह देखने मिलते है और हर विस्तार के लोगो को यह ओजारो की जरूरत रहती है।

Credit:Pixabay

आपके विस्तार में अगर ऐसी हार्डवेयर की दुकान नहीं है तो आप यह बिजनेस शुरू कर सकते है या किसी और विस्तार में भी यह Hardware Shop शुरू कर सकते है।

चंद शब्दो में कहूं तो हर कारपेंटर,मिस्त्री, मैकेनिक आदि कई लोगो को अपने व्यवसाय के लिए हार्डवेयर की दुकान की आवश्यकता रहती है।

यह भी पढ़े: Amazon Delivery Franchise कैसे ले?

हार्डवेयर की दुकान खोलने के लिए आवश्यकताए (Requirements for opening a hardware store)

दोस्तो कोई hardware business franchise खोलने के लिए जरूरी पैसे निवेश कर सकता है तो उसके अलावा कोई जरूरी आवश्यकताए नही है लेकिन अगर आपको हार्डवेयर की दुकान चलाने का अनुभव है या आप के साथ कोई ऐसा बंदा काम करने वाला है जिससे हार्डवेयर बिजनेस के बारे में जानकारी हो तो मार्केट में उचित कीमत पर आपको सामान मिल सकता है।

उसके अलावा आपको अनुभव सिर्फ सामान उचित कीमत पे लाने के बावजूद हार्डवेयर के बिजनेस के सफलतापूर्वक चलाने में भी बहुत ज्यादा मदद करेगा।

हार्डवेयर की दुकान कैसे खोले? (How To Start Hardware Shop?)

Hardware Store Business शुरू करनेके लिए आपको काफी सारी चीजों को ध्यान में रखना होगा और वह सारी जानकारी आपको निचे एक के बाद एक मिल जाएगी।

यह जानकारी पे अगर आप ध्यान देंगे तो आप बाजार में किसी और से अच्छा मुनाफा कमा सकेंगे और उसके अलावा आप बाजार में तभी टिक पाएंगे।

1.हार्डवेयर की दुकान के लिए बढ़िया जगह का चुनाव

कोई भी बिज़नेस करना हो लेकिन अगर वो बिजनेस सही जगह नही हो तो वह सफल नहीं हो सकता एक स्टेशनरी की दुकान स्कूल या कॉलेज के पास काफी बढ़िया चलेगी किसी और जगह से,

आपको Hardware Store Business शुरू करने के लिए उचित जगह का चुनाव करना होगा तभी आप अच्छी तरह से बिजनेस कर सकेंगे।

आप ऐसी जगह अपनी हार्डवेयर की दुकान खोल सकते है जहा लोग ज्यादा रहते हो और ऐसी जगह जहा हाल फिलहाल कोई और हार्डवेयर की दुकान न हो।

इसके अलावा जहा ज्यादा बिल्डिंग और कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है उस इलाके में भी आप यह दुकान खोल सकते है जिससे वर्तमान एवं भविष्य में भी आपकी Hardware Shop को फायदा होगा।

शुरुआत आप किराए की दुकान से भी कर सकते है आपको गोडाउन किसी और जगह रख सकते है जहा किराया कम हो।

दुकान का किराया 8,000 प्रति माह से शुरू हो सकता है और जगह के हिसाब से यह काम ज्यादा भी से सकता है।

2.आवश्यक लाइसेंस और दस्तावेज

retail hardware stores शुरू करने के लिए वैसे कोई जरूरी लाइसेंस नहीं है लेकिन आप जिस राज्य में अपना यह बिज़नेस शुरू करने वाले है उसके अपने नियम कानून हो सकते है जिसकी आप जानकारी प्राप्त करले।

हार्डवेयर की दुकान के लिए आपको GST Registration की आवश्यकता हो सकती है तो आपको अपनी दुकान का GST Registration करा लेना है।

3. हार्डवेयर का सामान के लिए सप्लायर का चुनाव और समान भरना

कोई भी बिजनेस के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक होता है की सामान सही सप्लायर से खरीदा जाए और उचित कीमत पर खरीदा जाए।

आप अगर उचित कीमत पर सामान नहीं खरीदेंगे तो आपको अपने प्रतिस्पर्धी से नही जीत पाएंगे।

आपने अगर पहले कही हार्डवेयर की दुकान में काम किया होगा या आपके पास कोई ऐसा कर्मचारी है जो हार्डवेयर की दुकान में काम किया हो तो वो आपको उचित कीमत पर सामान लाने में काफी मदद होगी और सप्लायर भी मिल जाएगा।

यदि आपको हार्डवेयर की दुकान का अनुभव नहीं है या कोई अनुभवी कर्मचारी भी नही है तो आप अपने आस पास की हार्डवेयर की दुकान वाले से भी पता कर सकते है लेकिन यह उचित तरीका नही है।

आपको अगर बढ़िया सप्लायर चाहिए तो आप Indiamart और Justdial जैसे वेबसाइट की मदद से आप ढूंढ सकते है।

India Mart और Justdial पर आपको आपके इलाके के कई सप्लायर मिल जाएंगे जिससे आप संपर्क करके कोटेशन मंगा सकते है।

यह काम 3 सप्लायर से करे और फिर 3 नो कोटेशन की तुलना करके सामान को भर लेना है।

आपको समय के साथ और भी सप्लायर मिलते जाएंगे और कुछ समय के बाद आपको एकदम उचित कीमत पर भी सामान मिलने लगेगा।

सामान के अलावा आपको उनकी सर्विस को भी ज्यादा प्रधान्य देना है क्युकी आपको जरूर हो तब सामान आपकी हार्डवेयर की दुकान तक पहुंचाया जाए।

सप्लायर के चुनाव के बाद जो सामान बिक सकता है वो खरीद के और आने वाले ग्राहक की जरूरत के हिसाब से अपने सामानमें बढ़ावा करते जाए।

यह भी पढ़े: गर्म कपड़े का बिजनेस कैसे शुरू करे?

4.कर्मचारी की पसंदगी

हार्डवेयर की दुकान में कम से कम एक कर्मचारी की आवशयकता है जो ग्राहक आने पर उन्हें जरूरी सामान निकालकर दे और आप वह सामान के पैसे ले सके।

दोस्तो हार्डवेयर बिजनेस में कई ऐसे भरी भरखम सामान भी होते है और उससे किसी जगह पहुंचाने और किसी गाड़ी में भरने के लिए कुछ और कर्मचारी की भी आवश्यकता होगी।

आपको कुछ ऐसे कर्मचारी की पसंदगी करना है जो भारी सामान उठा सके और पूरा दिन आपके ग्राहक को जो चीज चाहिए वो सामान दुकान में से निकालकर दे सके।

शुरुआत में आप एक कर्मचारी रख सकते है बादमें आपको और कर्मचारी की भी आवश्यकता होगी।

5.हार्डवेयर की दुकान शुरू करना

hardware business franchise के लिए हमने जरूरी सारी प्रक्रिया को सम्पूर्ण कर दिया है अब हम अपनी हार्डवेयर की दुकान को सफलतापूर्वक चलाने के बारे में सोचना है।

आप अपने विस्तार के कारपेंटर, मिस्त्री,मैकेनिक आदि को आपके शॉप से माल खरीदने का अनुरोध करे और अगर आप उन्हें जहा वो काम करते है वहा से ग्राहक लाने पर कमीशन देने की लालच दे तो आपका हार्डवेयर का बिजनेस काफी ज्यादा चलने लगेगा।

इसके अलावा आप मार्केटिंग भी कर सकते है न्यूजपेपर,टीवी के जरिए भी लोगो को आपके दुकान के बारे में जानकारी पहुंचा सके।

वर्तमान समय में लोग ऑनलाइन खरीदारी कर रहे है लेकिन हार्डवेयर वाली चीजे हाल फिलहाल तो लोग दुकान से जाकर खरीदना ही ज्यादा पसंद करते है।

आप अपनी वेबसाइट बनाकर भी लोगो तक अपने हार्डवेयर शॉप को पहुंचा सकते है।

उसके अलावा आप Amazon,Flipkart पर भी अपने सामान को बेच कर और ज्यादा मुनाफा कमा सकते है।

यह भी पढ़े: चप्पल बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करे?

हार्डवेयर की दुकान शुरू करने का खर्च 

हार्डवेयर की दुकान शुरू करने का खर्च काफी सारी चीज़ों पे निर्भर करता है।आप कितनी बड़ी दुकान खोल रहे हो,कहा खोल रहे हो उसके अलावा हार्डवेयर में क्या क्या सामान बेच रहे हो।

दोस्तो हार्डवेयर की दुकान खोलने में सटीक कितना खर्च होगा यह बताना थोड़ा मुश्किल है। क्योंकि हार्डवेयर बिजनेस में काफी छोटी बड़ी,महंगी सस्ती चीजे होती है तो यह सटीक बताना थोड़ा मुश्किल हो जाता है।

दोस्तो फिर भी आपको एक अंदाजा बताना मेरा फर्ज है तो आपको अंदाजन एक छोटी Retail Hardware Store शुरू करना है तो 4-6 लाख खर्च हो सकता है।

आप अगर एक मीडियम साइज की हार्डवेयर बिजनेस शुरू करना चाहते है तो लगभग 8-10 लाख रुपए खर्च हो सकता है।

एक बड़ी हार्डवेयर की दुकान खोलना चाहते है तो आपको लगभग 10 लाख से अधिक खर्च हो सकता है।

उसमे काफी सारी चीज भी निर्भर करती है जैसे आप कहा दुकान खोलना चाहते है जैसे आप अगर ऐसी जगह दुकान खोल रहे जहा भीड़ ज्यादा है तो वहा दुकान का किराया भी ज्यादा होगा।

आप ज्यादा कर्मचारी रखेंगे तो उनका खर्च होगा। शॉर्ट में इतना ही कहना चाहता हु की अगर आप हार्डवेयर की दुकान शुरू करना चाहते है तो अपना बजट निश्चित कीजिए और उस हिसाब से अपना पूरा आयोजन करे।

हार्डवेयर की दुकान से कितना मुनाफा होगा? 

दोस्तो कोई भी बिजनेस हो अगर अच्छा मुनाफा नही होगा तो कोई भी करना नही चाहेगा।हार्डवेयर की दुकान खोलने से पहले भी हम कितना मुनाफा मिलेगा उसके बारे में जानकारी ले लेते है।

हार्डवेयर की दुकान से आपको मुनाफा कितना होगा यह तो आप कैसी जगह दुकान खोल रहे है और आप कितना सामान बेच रहे है उसपे निर्भर करता है।

शुरुआत में आपको मुनाफा कम मिल सकता है लेकिन कुछ समय के बाद सप्लायर से आपको सामान काम कीमत में भी मिलेगा और कई सारे कारीगर आप की दुकान से ही खरीदारी करेंगे।

हार्डवेयर की दुकान खोलकर आप 30,000-35000 रूपए आसानी से प्रति महीना कमा सकते है।

निष्कर्ष:

दोस्तो आज हमने इस आर्टिकल के मदद से हार्डवेयर की दुकान कैसे खोले?,हार्डवेयर की दुकान खोलने का खर्च,हार्डवेयर की दुकान खोलकर कितना मुनाफा मिलेगा उसके अलावा आपको retail hardware stores के बारे में जरूरी सभी जानकारी विस्तार से देने की कोशिश की है।

InvestIndia सरकार के आंकड़ों के मुताबिक 2030 तक भारत की कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री $1 ट्रिलियन की होने वाली है तो कंस्ट्रक्शन बढ़ेगा तो हार्डवेयर स्टोर से ही जरूरी चीजें खरीदी जायेगी तो उम्मीद है आपको हार्डवेयर की दुकान संबधित सारी जानकारी जरूर मिली होगी।यदि आपको कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट करके हमे बता सकते हैं और यह आर्टिकल अपने दोस्तो को और रिश्तेदारों को यह आर्टिकल जरूर शेयर करे तो आपका यहां तक यह आर्टिकल पढ़ने के लिए दिल से शुक्रिया।

(FAQ) बार बार पूछे जाने वाले सवाल

हार्डवेयर की शॉप क्या होती है?

हार्डवेयर की शॉप वो होती है जहा ओजार,नट बोल्ट, कलर, प्लाईवुड, कील, पाइप आदि कार पेंटर,मिस्त्री आदि को काम में आनेवाला सामान मिलता हो वैसी जगह।

हार्डवेयर की दुकान में क्या क्या सामान रखना चाहिए

हार्डवेयर की दुकान में ओजार,नट बोल्ट, कलर, नल,रस्सी, फावड़ा,प्लाईवुड, कील, पाइप आदि कार पेंटर,मिस्त्री,कारीगर,मैकेनिक आदि को काम में आनेवाला सामान रखना चाहिए।

हार्डवेयर की दुकान खोलने में कितना खर्चा आएगा?

हार्डवेयर की दुकान खोलने का खर्च कई सारी चीजों पर निर्भर करता है लेकीन एक औसतन हार्डवेयर की दुकान खोलने में 4-6 लाख रुपए तक का खर्च हो सकता है।
Exit mobile version