चप्पल बनाने का बिजनेस कैसे करे?,slipper making machine,chappal banane ki machine price in india, लागत,खर्च,कमाई, मार्केटिंग, पैकेजिंग
दोस्तो भारत सरकार के MSME के रिपोर्ट के अनुसार भारत दुनिया में दूसरे सबसे बड़ा उत्पादक है और यह उत्पादन बढ़ता जा रहा है तो आज हम जानेंगे चपल का बिजनेस कैसे शुरू करे और slipper making machine कितने की आती है और दोस्तो चप्पल के बिजनेस से जुड़ी पूरी जानकारी आपको आज विस्तार से मिलेगी तो आर्टिकल को अंत तक जरूर से पढ़े।
Sleepar बनाने का बिजनेस क्यों शुरू करना चाहिए?
दोस्तो स्लीपर हर कोई पहनता है छोटा हो या बड़ा बूढ़ा हो या बच्चा यह बिजनेस कभी कम नहीं हो सकता वर्तमान समय में तो लोग अलग अलग जगह के लिए एक से अधिक चप्पल रखते है तो उस हिसाब से आप सोचिए आप कितने चप्पल बेच सकते है। भारत के Footwear Industry MSME Report के मुताबिक डोमेस्टिक 32000 करोड़ का मार्किट है।
कुछ लोग का कहना है की Footwear बिजनेस में बड़े बड़े धुरंधर है लेकिन दोस्तो हर कोई ब्रांडेड चप्पल थोड़ी पहन सकता है आज मैं आपको काम लागत वाली चप्पल कैसे बनती है और chappal banane ki machine price कितना होगा जिससे हम यह बिजनेस शुरू कर सके उसके बारे में भी बताएंगे।
आप दोस्तो यह बिजनेस जरूर शुरू करे आपके आस पास में यह चप्पल जरूर बिकेगी और आने वाले समय में आप अपने यह बिजनेस को और ज्यादा बढ़ा सकते है।
चप्पल बनाने का बिजनेस क्यों शुरु करना चाहिए? (Chappal banane Ka Business Kaise Shuru Kare?)
दोस्तो चप्पल बनाने का बिजनेस शुरू करने के लिया आपको slipper machine चाहिए होगी उसके अलावा उसका कच्चा माल चाहिए होगा और कुछ जगह चाहिए होगी जहा हम अपना यह बिजनेस शुरू कर सके।

चप्पल बनाने के बिजनेस को शुरू करनेके लिए आपको एक लाइसेंस चाहिए होगा और अपने ब्रांड को आईएसआई में पंजीकरण कराना होगा ये दोस्तो आसान है एक दो दिन में यह प्रोसेस खत्म हो सकती है।उसके बाद आपको करंट बैंक अकाउंट और पैन कार्ड भी बनवाना पड़ेगा जिससे आपको कोई भी दिक्कत ना आए।
यह भी पढ़े – साबुन पैकिंग काम घर बैठे कैसे मिलेगा?
चप्पल बनाने के लिए जरूरी कच्चा माल क्या है? (Chappal Banane Ke Liye Jaroori Kachha Maal Kya Hai?)
दोस्तो स्लीपर या चप्पल बनाने ने के लिए आपको कुछ कच्चे माल की जरूरत होगी जैसे हवाई रबर शीट्स( 350–400 रुपए प्रति शीट), स्ट्रेप्स शीट्स ( 6–8 रुपए प्रति मीटर) और पैकिंग के लिए सामान चाहिए होगा। दोस्तो जैसी आप गुणवत्ता वाली शीट्स और स्ट्रैप्स लेंगे उस हिसाब से आपको कीमत चुकानी होगी जरूरी नहीं की आपको यहां दिखाई गई कीमत में ही कच्चा माल मिले।
स्लीपर बनाने का कच्चा माल कहा से मिलेगा? (Slipper Banane Ka Kachha Mal Kaha Milega?)
दोस्तो स्लीपर बनाने का कच्चा माल आपको ऑनलाइन मिलेगा अब ऑनलाइन में आपको Indiamart पे जाना है और सर्च करना है उसके अलावा नीचे आपको एक लिंक देदूगा और आप अपना एरिया के हिसाब से व्होलसेल में माल मिल जाएगा।
स्लीपर बनाने का मशीन (slipper making machine)
दोस्तो slipper making machine price बताने से पहले यह बतादु की Chappal Ki machine अलग अलग तरह की होती है जैसे Automatic स्लीपर मशीन और Manual Machine जिस तरह से आपको ठीक लगे उस हिसाब से आप मशीन ले सकते है
दोस्तो अब आप सोच रहे होंगे की chappal banane ki machine price क्या होगी तो मैं आपको बता देता हुं लेकिन यह footwear machine की कीमत ज्यादा कम हो सकती है।
Chappal Machine के नाम
1 | हैंड ऑपरेटेड सोल कटिंग मशीन |
2 | होल मेकिंग मशीन |
3 | ग्रैंडिंग मशीन |
4 | डाई कटिंग मशीन |
5 | हैंड ऑपरेटेड टूल्स |
चप्पल बनाने की मशीन की कीमत (Chappal banane ki Machine Price)
दोस्तो slipper making machine या chappal making machine की प्राइस पूरा सेट पे निर्भर करता है। chappal banane ki machine price की बात करे तो आसानी 30,000–35000 के आस पास मिल जाएगा। automatic slipper making machine price in india की बात करे तो को इससे थोड़ा महंगा आता है
कई ऐसे एंटरप्राइज है जो 60,000 से लेकर शुरू होते है अगर आपको थोड़ा ऑटोमैटिक चप्पल मशीन चाहिए तो वो थोड़ा सस्ता पड़ेगा लेकिन शुरुआत आप मैनुअल से करे तो बढ़िया रहेगा Footwear Machine काफी आसान होते है चलाना मैं आपको पूरा तरीका भी बताऊंगा। उससे पहले ये जानलेते है की चपल बनाने की मशीन कहा मिलेगी।
चप्पल बनाने की मशीन कहा मिलेगी (chappal banane ki machine Kaha Milegi?)
दोस्तो हमने यह तो जाना की hawai chappal making machine price कितना है तो अब यह जानते है की यह मशीन कहा मिलेगी।
दोस्तो आपको नीचे एक लिंक मिलेगी उसपे क्लिक करके अपना जगह सिलेक्ट कर लीजिए उसके बाद आपके सबसे नजदीक में chappal machine कहा मिलेगी वो पता चल जाएगा।
स्लीपर बनाने का तरीका (Sleepar Banane Ka Tarika)
दोस्तो हमने हवाई चप्पल बनाने की मशीन कितने की आएगी और कैसे मिलेगी यह तो जान लिया अब हम यह जानते है की स्लीपर असल में बनानी कैसे है वैसे अगर आप जिससे मशीन खरीदेंगे वोटो जरूर ही बताएंगे लेकिन अभी आपने नही खरीद तो मैं आपको बता देता हुं।
- सबसे पहले जो चप्पल बनाने की शीट होगी उससे आपको सोल कटिंग मशीन की मदद से डाई के मुताबिक काट लेना है।
- अब दोस्तो जो हमें टुकड़ा मिला है वो काफी खुरदरी होगी तो उससे ग्रैंडिंग मशीन से उससे प्लेन करदेंगे।
- अब हम जो चप्पल कटिंग की वो काफी सादी बिना डिजाइन की है जो जल्दी कोई खरीदेगा नही तो उसपे हम प्रिंटिंग करेंगे जिसकी लागत भी काम होती है।
- प्रिंटिंग के बाद उसे सूखने दे उसके बाद उसमे हमे छेद करने होंगे जिसे उसमे हम स्ट्रिप्स लगा सके तो उसके लिए आपको स्ट्रैप डालने की मशीन से छेद करके फीते लगा देंगे।
- अब दोस्तो हमारी यह चप्पल बनके तैयार है अब इसे हम पैक करके बाजार में या होलसेल में दुकान वालो को बेच सकते है।
यह भी पढ़े: माला बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करे?
चप्पल का बिजनेस के लिए जरूरी जगह (Chappal Ka Business Ke Liye Jaroori Jagah)
दोस्तो वैसे चप्पल बनाने की मशीन ज्यादा बड़ी नही होती और मैनुअल मशीन तो आपके घर पर भी चल सकती है लेकिन जो सीट्स होती है काफी बड़ी होती है और जो तैयार चप्पल है उसे रखने और शीट्स का स्टॉक रखने के लिए आप कम से कम 400 वर्ग मीटर की जगह में यह शुरू करे जिससे आपको कोई परेशानी नही होगी।
Chappal ki Packing Kaise Kare ( चप्पल की पैकिंग कैसे करे?)
दोस्तो हमने बढ़िया सी चप्पल बनाली है अब इसे हम इसे तो बेच नही सकते और अगर इसे बेचते है तो ज्यादा कीमत नही मिलेगी तो इससे हम बढ़िया सी पैकिंग करेंगे।
पैकिंग करनेके लिए आप कार्टून का इस्तेमाल करेंगे। कार्टून ( बक्शे ) दोस्तो आपको बाजार में आसानी से इस कार्टून मिल जायेगे लेकिन आप अगर अपने कार्टून किसी कार्टून बनाने वाली कम्पनी से बनवाएंगे तो आपको खर्च कम होगा और उसके अलावा हम कार्टून पर हमारी कंपनी का नाम और डिजाइन वगेरे भी छपवा सकते है।
दोस्तो अगर हम अपने डिजाइन से कार्टून बनाएंगे तो हमे बाजार में ब्रांड बनाने में मदद मिलेगी और ज्यादा कीमत भी मिल सकती है।
यह भी पढ़े – 101+ Part Time Job Idea
चप्पल के लिए मार्केटिंग कैसे करेंगे? (Chappal Ke Liye Marketing Kaise Karenge?)
दोस्तो कोई भी बिजनेस हो लेकिन अगर उसकी ढंग से मार्केटिंग न किया जाए तो वो बाजार में नही टिक पाएगा ।
दोस्तो इसलिए हमने कहा आपके अपनी ब्रांड बनाने की कोशिश करे और खुद की अलग डिजाइन के साथ बाजार में अपनी चप्पल लेकर जाए।चप्पल बेचने के लिए दोस्तो शुरुआत आप आपकी आस पास की फुटवेयर दुकानों से करे और काम मुनाफे में आप बिज़नेस करे।
इस तरह आप एक के बाद एक दुकानों में अपना माल पहुंचने लगेंगे और बादमें आप अपना मुनाफा बढ़ा सकते है और इससे बड़ी दुकान में अपनी चप्पल बेचने की कोशिश करे।
दोस्तो आप अखबार,रेडियो और टीवी एवम मोबाइल में विज्ञापन दे सकते है जिससे लोगो के मन मे ब्रांड की प्रतिष्ठा बने और जब वो कोई चप्पल खरीदने जाए और आपको चप्पल दिखाई जाए तो वो जरूर आपकी चप्पल खरीदेगा।
चप्पल बनाने के व्यापार से मुनाफा कितना होगा? (Chappal Banane Ke Vyapaar Se Kitna Proft Hoga?)
दोस्तो चप्पल बनाने का बिजनेस में आपको अच्छा मुनाफा हो सकता है और शुरुआत में मुनाफा कम रखकर आप ज्यादा चप्पल बेच सकते है।दोस्तो चप्पल बनाने की लागत 30–50 रुपए के करीब आती है अगर आप ज्यादा अच्छी गुणवत्ता वाली चप्पल बनाना चाहते है तो उसकी लागत ज्यादा हो सकती है।
पूरा दिन अगर आप 10 से 12 घंटे भी काम करते है तो 3000 से 4000 स्लीपर बना सकते है और दोस्तो यह चप्पल बाजार में 100 रुपए के आस पास आसानी से बिकती है। इस हिसाब से अगर हम मोटा मोटा जोड़े तो लगभग शुरुआती दिनों से 12000–18000 रुपए कमा सकते है।आप जैसे जैसे बिजनेस बढ़ेगा और उत्पादन भी ज़रूर बढ़ेगा तो आपको मुनाफा भी दिन प्रति दिन बढ़ती जायेगी।
ध्यान में रखने वाली बात
दोस्तो यह बिजनेस हम मैनुअली मशीन से शुरूआत करने वाले है अगर आप ध्यान से शीट्स कट नही करेंगे तो फिर आपकी शीट्स बेकार हो जाएगी और आपको नुकसान झेलना पड़ेगा तो आपको शीट्स कटिंग करते वक्त डाई का उपयोग ठीक से करना है और जो कट हुआ टुकड़ा होगा उससे खुरदरी सपाटी को प्लेन करना होगा।स्ट्रिप्स डालते वक्त भी अगर गलती से छेद बड़ा हो जाएगा तो आपको स्ट्रिप को टिकाए रखने में मुश्केली होगी।
chappal making machine for 10,000 only इस तरह के मशीन आप जरूर चेक करके ले और ज्यादा सस्ते मशीन ना ले क्युकी वो थोड़े समय में खराब हो सकते हैं।उसके अलावा जो भी नंबर की चप्पल बनाई ही उससे उस हिसाब से ही रखे वरना नंबर इधर उधर होने से आपकी दुकान वाले के सामने प्रतिष्ठा में नुकसान हो सकता है। यह मशीनों में कुछ मशीनों को बिजली की अवश्यकता होती है तो इसे जगह अपना बिजनेस शुरू करे जहा बिजली की दिक्कत ना हो।
दोस्तो यह बातो का ध्यान रखना वरना आपको मुनाफे की जगह घाटा होगा तो ऊपर वाली बातो को एक बार और पढ़े।
निष्कर्ष
दोस्तो आज हमने चप्पल का व्यापार कैसे शुरू करे उसके बारे में विस्तार से जानकारी देने की कोशिश की है। भारत में MSME की Report के अनुसार सालाना 200 करोड़ चप्पल बनाती है। दोस्तो हमने यह भी जाना की chappal banane ki machine price क्या है और आप कहा से slipper making machine खरीद सकते है।आपके चप्पल कैसे बनाते है से लेकर कैसे आप अपने चप्पल को बेच सकते उसकी मार्केटिंग कैसे करेंगे और उसके अलावा आपको चप्पल बनाकर कितनी कमाई होगी उसके बारे में भी पूरी जानकारी दी है तो उम्मीद है आपको सारी जानकारी जरूर मिली होगी उसके अलावा आपको कोई प्रश्न है तो आप निचे कमेंट करके बता सकते है और यह आर्टिकल को आप अपने दोस्तो और अपने बिजनेस पार्टनर से जरूर शेयर करे तो आपका यह आर्टिकल यहां तक पढनेके लिए दिल से शुक्रिया।
12 thoughts on “क्या चप्पल बनाने का व्यवसाय लाभदायक है?”