[2023]फ्रैंचाइज़ी अमेज़न डिलीवरी में कितना खर्च होता है?

Amazon Franchise Kaise Le?, कितना Investment, कितना मुनाफा, Amazon Delivery Franchise,amazon franchise apply online,Amazon Franchise Profit Margin,Amazon Franchise Delivery Oppertunities,Amazon Franchise Review

वर्तमान समय E-Commerce का है और हर कोई ऑनलाइन शॉपिंग कर रहा है।दोस्तो यह तो बस की शुरुआत है आने वाले समय में यह और बढ़ने वाला है।जैसे जैसे लोगो की Online Shopping बढ़ेगी उसी तरह Amazon Courier वालो की जरूरत भी बढ़ेगी क्युकी हर जगह एक ही Amazon Delivery Agency नही पहुंच सकती।दोस्तो अगर आप भी E-Commerce बिजनेस से जुड़ना चाहते है तो आने वाले समय में आपको बहुत फायदा हो सकता है।

Financial Express के अनुसार Unicommerce में दिन के 5 लाख से ज्यादा आर्डर आते है और उसमे कई सारे आर्डर अमेजन जैसे साइट से भी आते है और यह ऑर्डर को डिलीवर करनेके लिए Amazon Franchise Partner की मदद लेता है अगर आप भी amazon logistics/Delivery franchise लेते है तो आपको भी अच्छा मुनाफा मिल सकता है।

आज हम जानेंगे की Amazon Franchise Kaise Le?,और हम Amazon Franchise Application,amazon franchise apply online,Amazon Franchise Profit Margin,Amazon Franchise Delivery Oppertunities,Amazon Franchise Review यह सारी बाते में विस्तार से बताने वाले है तो अगर आप भी Amazon के साथ जुड़कर बिजनेस करके अच्छा मुनाफा कमाना चाहते है तो यह आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

आपने यह जरूर सुना होगा की जिसके साथ बिजनेस का हाथ मिलाने वाले हो उसके बारे में जान लेना चाहिए तो चलिए जानते है Amazon Company Profile या Details

Table of Contents

Amazon Company Details

कंपनी का नामअमेजन (Amazon)
संस्थापकजेफ बेज़ोस
स्थापना वर्ष5 जुलाई 1994 (यूनाइटेड स्टेट्स)
मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO)एंडी जेसी (Andy Jassy)जुलाई 2021 से कार्यरत
मुख्य कार्यालयवॉशिंगटन, यूनाइटेड स्टेट्स
  उद्योग (Industry)E-Commerce 
Contact Number022 3043 0101 (24×7 Services)
कमाई 470 बिलियन डॉलर (2021)
Customer100 मिलियन+
WebsiteAmazon.in , Amazon.com

Amazon Delivery Franchise क्या है? ( Amazon Courier Franchise In India )

दोस्तो हर कंपनी हर जगह अपना बिजनेस नही पहुंचा सकती इसलिए वो Dealership/Franchise के जरिए अपने बिजनेस को देश विदेश के हर हिस्से तक पहुंचाती है।

दोस्तो अगर आप भी इसी तरह Amazon Courier Franchise India में लेना चाहते है तो आप आसानी से ले सकते है। Amazon दुनिया में सबसे बड़ी E-Commerce कंपनी में से एक है और Amazon के आर्डर डिलीवर करेनेके लिए Amazon Delivery Agency देती है।

Credit:Pixabay

आप भी अगर Amazon Delivery Franchise लेना चाहते है तो आपको भी Amazon Pickup Store Franchise मिल सकती है और आने वाले समय में E-Commerce बिजनेस और ज्यादा बढ़ने वाला है जिसके कारण  Amazon Delivery Agency बिजनेस में भी काफी बढ़ोतरी होने वाली है।

आज अगर आप यह amazon logistics franchise लेते है तो आपको भी मोटा मुनाफा हो सकता है।

यह भी पढ़े: चप्पल बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करे?

Amazon Delivery Franchise Business Model 

Amazon Delivery Franchise लेने के बाद आपको अमेजन की तरफ से कुरियर डिलीवर करने होंगे जैसे जैसे और जीतने कुरियर आप डिलीवर करते ही उस हिसाब से Amazon Courier Franchise के मालिक को Amazon की तरफ से कमीशन मिलता है इस तरह Amazon Courier Franchise Business Model काम करता है।

Amazon Delivery Franchise क्यों ले?

दोस्तो Amazon दुनिया के सबसे बड़े E-Commerce कंपनी में से एक है और आप भी जानते है वर्तमान समय में लोग Online खरीदारी को ज्यादा महत्व दे रहे है।

हाल में देश में होने वाली Online खरीदारी में से 2018 के रिपोर्ट के अनुसार 30% amazon से खरीदारी होती है।

Amazon के साथ जुड़कर आप यह Business Opportunity का आप फायदा उठा सकते है और आप भी मोटा मुनाफा कमा सकते है।

आने वाले समय में यानी 2023 तक यह आंकड़ा 35–40% होने का अनुमान है। भारत में E-Commerce Industry 2024 तक Ibef के मुताबिक $111 बिलियन की होने वाली है तो आप यह मार्केट का अंदाजा लगा सकते है की कितना बड़ा है।

Amazon Delivery Agency लेने के लिए क्या क्या आवश्यकता है?

दोस्तो अगर आप Amazon Courier Agency लेने का मन बना चुके है तो आपको नीचे दी गई कुछ चीजे चाहिए होगी।

1)Amazon Delivery Franchise के लिए जरूरी जगह

कोई भी बिजनेस करने के लिए जगह की आवश्यकता होती है इसी तरह Amazon Delivery Franchise के लिए भी आपको जगह चाहिए होगी यह पर आप अपनी ऑफिस,पार्सल रखने और व्हीकल पार्किंग करेंगे।

Amazon Franchise आप कहा ले रहे हे उसपे भी निर्भर करता है की आपको कितनी जगह चाहिए होगी क्युकी आप जिस एरिया में फ्रेंचाइजी लेना चाहते है तो आपको ज्यादा जगह की अवश्यकता होगी

Amazon Delivery Agency लेने के लिए आपको काम से काम 400 से 700 स्क्वायर फीट जितनी जगह चाहिए होगी।

2)Vehical और Vans

Amazon की Franchise हम डिलिवरी के लिए ले रहे है तो हमे व्हीकल और Vans चाहिए होगी जिससे हम कुरियर को ग्राहक तक पहुंचा सके। शुरूआत में आप यह Vehical किराए पर भी ले सकते है आपको काम से काम 10 Vans और 15 से 20 टू व्हीलर्स की जरूरत होगी। अगर आपके पास जरूरी व्हीकल नही होंगे तो आप समय पर पार्सल डिलीवर नही कर पाएंगे।

3)Delivery करने वाले कर्मचारी (Employee Requirment)

अमेजन डिलिवरी एजेंसी में हमे अमेजन के प्रोडक्ट को डिलीवर करना है तो यह प्रोडक्ट को डिलीवर करने के लिए हमे कर्मचारी की आवश्यकता होगी जो घर घर जाकर अमेजन की पार्सल पहुचाए।कर्मचारी कितने रखने वो आप पे निर्भर करता है डिलीवर के अलावा आपको ऑफिस में भी कर्मचारी की जरूरत होगी।

आपको 20 से 30 कर्मचारी की आवश्यकता होगी Amazon Franchise के लिए जिससे आप अपना डिलिवरी बिजनेस चला सके।

4)जरूरी उपकरण

सेलर के तरफ से कितने पार्सल आए कितने पार्सल वापिस करने है या कितने पार्सल कब कहा डिलीवर करने है यह सारी जानकारी हमे अमेजन की तरफ से ऑनलाइन सिस्टम में मिलती है और सिस्टम को चलाने के लिए हमे Computer की आवश्यकता होगी इसके अलावा आपको प्रिंटर,बारकोड स्कैनर, इन्टरनेट कनेक्शन वगेरे की भी आवश्यकता होगी।

5)GST Registration

भारत में अगर आपको Amazon Delivery Franchise Business शुरू करने के लिए GST Registration की आवशयकता होगी।आपको संबंधित राज्य में GST Registration कराना आवश्यक है।

Amazon Delivery Franchise लेने के लिए जरूरी दस्तावेज

आपको अगर Amazon Logistics franchise लेनी है तो Business Documents, Personal Documents और Property Documents चाहिए होंगे इन तीन तरह के Document में क्या क्या चाहिए उसकी जानकारी नीचे मिल जाएगी।

Personal Documents

  1. ID Proof- 
  • Aadhar Card 
  • Pan Card
  • Voter ID Card
  1. Address Proof-
  • Electricity Bill 
  • Ration card
  1. Bank Account और Passbook
  2. Photograph
  3. Email ID
  4. Mobile Number

Business Documents

  1. GST Number
  2. Outlet Licence

Property Documents

  1. Rent Agreement
  2. NOC
  3. Shop Agreement

Amazon Delivery Agency के लिए Apply करने से पहले ऊपर दिए गए सभी डॉक्यूमेंट कंप्लीट करले जिससे आपको आगे चल कर कोई दिक्कत न आए।

Amazon Delivery Agency लेने में कितना खर्च होगा? ( Amazon Franchise Cost | Total Investment For Amazon Logistics Franchise

        विगत            खर्च (Cost)


   जमीन का खर्च
जमीन के लिए 7 से 10 लाख खर्च हो सकता है आप किराए पर भी ले सकते है (जमीन आपकी है तो यह खर्च नही होगा)
     
    ऑफिस खर्च
ऑफिस आप जमीन ली है उसपे भी बना सकते है या अलग से लेते है तो उसका खर्च 4 से 6 लाख हो सकता है या आप किराया पर भी ले सकते है।
     

    व्हीकल खर्च
डिलिवरी के लिए वाहन की जरूरत होगी जो नया लेने पर 80,000 पर बाइक खर्च होगा या फिर आप किराए पर ले सकते है या फिर कर्मचारी ऐसे लो जिसके पास अपनी बाइक हो।
कंप्यूटर,प्रिंटर,स्कैनर80,000 से 1,00,000
Amazon Delivery Franchise Fees/Cost
   कोई उल्लेख नहीं
amazon franchise cost in india total15 से 20 लाख खर्च हो सकता है।

1)कम खर्च में कैसे Amazon Delivery Franchise शुरू करे?

  • दोस्तो अगर आप शुरूआत में इनमे से काफी सारी चीज किराए पर लेकर शुरू कर सकते है।
  • उसके अलावा व्हीकल का खर्च बचाने के लिए ऐसे डिलिवरी वाले को रखे जिसके पास अपनी बाइक हो।
  • ऑफिस के लिए अलग जगह की बजाए गोडाउन में ही ऑफिस बनाया जाए जिससे खर्च और बचेगा।
  • पुराने कम्प्यूटर,प्रिंटर और स्कैनर खरीद सकते है जो अच्छी स्थिति में हो जिससे नए उपकरण लेने का खर्च कम हो।
  • अपने खुद की जगह पे Amazon की franchise शुरू कर सके है जिससे जमीन और ऑफिस का खर्च बचाया जा सके।
  • शुरुआत में आप नए बंदे ऐसे ले जो नए हो इस काम में उससे आपको ट्रेन करना पड़ेगा लेकिन आपको काम पगार में कर्मचारी मिल जायेंगे।

2)कुछ और अतिरिक्त खर्चे होंगे Amazon Delivery Franchise लेने के बाद

1)Rent (किराया)

दोस्तो शुरुआत में हम पैसा बचाने के लिए काफी सारी चीज किराए पर लेने वाले है तो उसका किराया हर महीने चुकाना होगा उसके अलावा जमीन या ऑफिस के लिए आपको कुछ डिपॉजिट या एडवांस भी देना पड़ सकता है।

2)Insurance Expenses (बीमा खर्च)

आपको कई चीज़ों के लिए बीमा करना होगा जैसे गाड़ी का बीमा,कर्मचारी का बीमा आदि बीमा करना होगा और उसका प्रीमियम भुगतान आपको करना होगा।

3)Fuel Expense (पेट्रोल आदि खर्च)

Amazon Logistics Agency में हमे पार्सल डिलीवर करना है और आस पास के इलाके में जानेंगे लिए गाड़ी चाहिए और गाड़ी चलेगी तो उसका पेट्रोल का खर्च रोजाना करना होगा।

4)Electricity Bill (बिजली खर्च)

हमारी Amazon Franchise की ऑफिस और गोडाउन में बिजली की जरूरत होगी यह बिजली का खर्च आपको हर महीने निकालना होगा और यह खर्च कितना होगा यह आप पे निर्भर करता है। आपको चिंता नही करनी बिजली का बिल ज्यादा नहीं आएगा।

5)Maintenance & Repair Cost

गाड़ी और ऑफिस में कई सारी चीजों को महीने में एक बार या साल में 2 से 3 बार Maintenance करना पड़ता है उसमे ज्यादातर गाड़ी को मेंटेनेंस की ज्यादा जरूरत रहती है।

6)Internet और स्टेशनरी Cost 

दोस्तो ऑफिस में लगे कंप्यूटर को इंटरनेट की आवशयकता होगी तो उसका खर्च भी आपको देना होगा उसके अलावा प्रिंटर के लिए कागज की जरूरत होगी तो वो खर्च आपको करना होगा।

Amazon delivery franchise Total investment

दोस्तो हमने Amazon Delivery Franchise सारे खर्च के बारे में जानलिया तो अब आखिर में Amazon Delivery Agency में Total Investment कितना होगा उसके बारे में जानते है।

Amazon Logistics Agency में कुल 15 से 20 लाख खर्च हो सकता है जिसमे ज्यादातर खर्च जमीन और ऑफिस के लिए है अगर आपके पास जमीन या ऑफिस है तो आपका खर्च काफी हद तक कम हो सकता है।

नोट: 

दोस्तो यह एक अंदाजित खर्च है आपके इलाके और आपके पास क्या क्या चीज मौजूद है उसपे निर्भर करता है।Amazon Delivery Agency लेने का खर्च इससे कम या ज्यादा हो सकता है।

( यह कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है)

Amazon Delivery Franchise Profit (मुनाफा कितना होगा?)

दोस्तो यह बिजनेस में मुनाफा अच्छा है और जैसे जैसे समय जायेगा उस तरह लोग और ज्यादा ऑनलाइन खरीदारी करेंगे जिससे सीधा असर आपके डिलिवरी फ्रेंचाइजी पर होगा।

Amazon के हिसाब से उनका क्या कहना है की उनके Partner Delivery Franchise Business से महीना 60,000 से 1,00,000 रुपए कमा सकते है।

अगर आपके इलाके में ज्यादा कुरियर आते है तो आपका मुनाफा हर महीने लाखों में हो सकता है।

Amazon इसके अलावा Sell पर 10% तक का कमीशन भी देता है।

आप अगर अमेजन लॉजिस्टिक फ्रेंचाइजी लेते हो तो औसतन 20% से 25% करीब मुनाफा कमा सकते है।

Amazon Franchise Profit Margin के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए सीधे आप Amazon से Contact कर सकते है जिससे आपको आपके सारे सवालों के जवाब मिल जायेंगे।

यह भी पढ़े: 101+ Part Time Job Ideas

Amazon की Delivery Franchise कैसे ले? | How to apply for Amazon Logistic Franchise

दोस्तो अगर आप ने पूरा मन बना लिया है Amazon Courier Franchise लेने का तो अब हम जानते है की Amazon की Delivery Franchise कैसे ले?

Amazon Franchise Partner बनने के लिए आप 2 तरीके से Apply कर सकते है

  1. Toll Free Number पर कॉल करके
  2. Amazon Franchise Application Online भरके।

Amazon franchise registration के लिए कैसे apply करना है उसकी पूरी जानकारी आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप मिल जाएगी।

आप अपने Phone या Laptop किसी भी तरह आप amazon franchise apply online कर सकते है।

Step-1

सबसे पहले आप यह क्लिक करके Amazon Logistics की वेबसाइट पर आ जाए।जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करेंगे आपको कुछ इस तरह का वेबसाइट दिखेगा।

Step-2

उसके बाद आपको नीचे दिए गए फोटो की तरह बाए तरफ 3 लाइन दिख रही है उसपे क्लिक करना है।

3 लाइन पर क्लिक करनेके बाद कुछ इस तरह का ऑप्शन दिखेगा उससे Start Now पर क्लिक करदेना है।

Step-3

आपको नीचे दिख रहे फोटो में Apply Now का जो ऑप्शन दिख रहा है उसपे क्लिक करदेना है।

Step-4 

जैसे ही आप Apply Now पर क्लिक करेंगे उसके बाद आपको कुछ नीचे दिए गए फोटो जैसा ऑप्शन दिखने लगेंगे और Create Account पर क्लिक करना है।

Step-5

यह पर दोस्तो आपको अपना अकाउंट बना लेना है कुछ नीचे दिए गय सारी जानकारी भर दीजिए जैसे नाम,Email Address और एक मजबूत पासवर्ड और उसके बाद Create Your Amazon Account पर क्लिक कीजिए आपका Amazon का Account बन चुका है।

Note– आप अपने बिजनेस के नाम से भी नया Account बना सकते है।

दोस्तो जैसे ही आपका Account बन जाता है उसके बाद Sign In Now पर क्लिक करके जो email Id और Password बनाया था वो डालकर Login करले।

अगर आपका पहले से ही Amazon का Account है तो आप सीधे Email Address और Password डालकर Login कर सकते है।

 Step-6

Amazon franchise apply online की मुख्य जानकारी अब हम भरने जा रहे है जो Amazon Delivery Franchise के लिए काफी महत्व की है।

नीचे दिए गए फोटो में जैसे Start का ऑप्शन दिख रहा है उसपे क्लिक करना है यह Amazon Franchise की Online Application अब शुरू होती है।

Step-7

जैसे ही आप Start पर क्लिक करते है आप को नीचे दिए फोटो की तरह वेबसाइट नजर आने लगेगी।यह Amazon की Online Application के बारे में कुछ जरूरी निर्देश दिए है वो एक बार पढ़े।

पढ़ने के बाद आपको Get Started पर क्लिक करदेना है।

Step-8

Get Started पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ इस तरह का पेज दिखने लगेगा और पूरा Amazon Logistics Franchise के लिए Form खुलके आजाएगा।

आपको यह सारी Basic information भर देना है क्युकी आपकी यह सारी Details भरने के बाद ही आपको Amazon की Delivery Agency मिलेगी अभी और भी Information हमे भरना है।

Step-9

उसके बाद आपको नीचे दिए गए फोटो जैसा Option दिखने लगेगा।

आपको Basic Information के अलावा और Details भी भरदेना है।

यह सारी Information भरने के बाद आपकी Amazon Delivery Agency की Online Application को सबमिट करदेना है।

यह आपकी Online Application Submit होने के बाद आपको Amazon की तरफ उनकी टीम आपसे से जल्द ही संपर्क करेगी।

दोस्तो कुछ इस तरह आप भी आसानी से Amazon Courier Franchise के लिए Online Application Submit करदेना है।

यह भी पढ़े: किराना स्टोर कैसे शुरू करे?

Amazon Franchise लेने के लाभ/फायदे

1)बिना अनुभव के भी आसानी से Franchise मिल सकती है

कई ऐसी कंपनी होती है जो बिना अनुभव के Franchise नही देती लेकिन Amazon Delivery Franchise में अगर आपको कोई अनुभव नहीं है उसके बावजूद भी आपको यह Franchise मिल सकती है।

आप भी यह Agency लेकर यह Business Opportunity को लेकर मुनाफा कमा सकते है।

2)Amazon की तरफ से पूरा सहयोग

दोस्तो Amazon की तरफ से पूरा सहयोग दिया जाता है और आपको सारी चीजों की Training दी जाती है।

आपको अगर कोई दिक्कत आती है तो जल्द से जल्द आपको Amazon Support Team की मदद से सहयोग मिलेगा।

3)बड़ा ग्राहक वर्ग

दोस्तो जैसे ही आप Amazon के Delivery Partner बन जाते है आप काफी बड़े ग्राहक वर्ग से जुड़ जाते है और आपको पता ही होगा की Amazon के कितने ग्राहक है।

जीतने ज्यादा ग्राहक उतने ज्यादा पार्सल पहुंचने होगे और उतना ही आपको जायदा मुनाफा होगा।

4)मोटा मुनाफा

Amazon के Partner बनने के बाद आप दिन के काफी सारे पार्सल ग्राहक तक पहुंचाएंगे और उससे पर पार्सल डिलीवर आपको अच्छा मुनाफा हो सकता है।

दिन प्रति दिन E-Commerce से लोग Online खरीदारी करने लगे है जिससे आपको सीधा फायदा होगा और आने वाले समय में यह और भी ज्यादा बढ़ने वाला है।

5)समय पर पूरा Payment

Amazon अपने Partner को समय समय पर पेमेंट भेजता रहते है जिससे आपको भी अपने कर्मचारियों को पगार या और खर्चे कारनेमे कोई प्रोब्लम नही होगी और आपका बिजनेस बिना किसी रुकावट के चल सके।

दोस्तो इसके अलावा भी काफी फायदे है आप दुनिया के सबसे बड़ी कंपनी के साथ जुड़ते है आपको ज्यादा जनझट नही करनी बस पार्सल आए उसको डिलीवर करने है और अपने कर्मचारियों को नियमित रूप से काम कराना है।

निष्कर्ष:

दोस्तो आज हमने यह पोस्ट मैं जाना की Amazon Delivery Franchise Kaise Le?, Amazon Delivery Agency Business Model, Required Documents For Amazon Logistics Franchise,Amazon Courier Franchise In India के बारे में जाना।

दोस्तो और हमने यह जाना की Amazon delivery franchise Total investment कितना होगा और Amazon Delivery Franchise Profit कितना होगा उसके बारे में विस्तार से जानकारी दी है।

यह इंडस्ट्री Indian Express के मुताबिक 51% के ग्रोथ के साथ बढ़ता जा रहा है तो आप यह अंदाजा लगा सकते है की यह इंडस्ट्री कितनी बड़ी है और बढ़ने वाली है।

आपको उम्मीद है की Amazon Ki Franchise Kaise Le? और उसके संबंधित पूरी जानकारी मिल चुकी होगी सारी आवश्यक जानकारी देने की कोशिश की है और अगर आपको कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट करके बता सकते है।

आप यह आर्टिकल अपने बिजनेस पार्टनर और अपने दोस्तो रिश्तेदारों को जरूर शेयर करे और यह तक यह आर्टिकल पढ़ने के लिए दिल से शुक्रिया।

FAQ (बार बार पूछे जाने वाले सवाल)

अमेजॉन की फ्रेंचाइजी लेने के लिए क्या करें?

Amazon Franchise लेने के लिए आपको Toll Free Number पर कॉल करके या Amazon Franchise के लिए online Apply करके ले सकते है।

Amazon Delivery Partner kaise bane

Amazon Delivery Partner बनने के लिए आपको Amazon की Logistics वेबसाइट पर जाके Online Application Submit करना होगा या फिर Toll Free Number पर कॉल करना होगा।

Amazon Logistics Franchise कौन-कौन eligible है?

Amazon Logistics Franchise के लिए हर कोई Eligible है जो यह बिजनेस करना चाहता है और यह बिजनेस के लिए इन्वेस्ट कर सकता है।

कूरियर की एक डिलीवरी पर फ्रेंचाइजी ओनर को कितना पैसा मिलेगा?

कूरियर की एक डिलीवरी पर फ्रेंचाइजी ओनर को 15 से 25 रुपए मिल सकते है।

Amazon Logistics Franchise के लिए selection process मे कितना समय लगता है?

Amazon Delivery Franchise के लिए Selection Process में कुछ 2–4 हफ्ते लग सकते है।

Leave a Comment