घर पर कौन सा बिजनेस कर सकते हैं?

हर कोई अपने सैलरी से संतुष्ट नहीं होता और आप भी अगर कुछ Part Time Business करना चाहते है क्या आप भी अपनी सैलरी से कुछ अधिक पैसा कमाना चाहते है और आप भी Part time Business ideas in India in hindi 2022 के तलाश में है तो  आप सही जगह पर है आपको New Best Part Time Business Ideas in Hindi बारे में विस्तार से बताएंगे।

आज इस आर्टिकल में हम आपको Part Time Business Ideas In Hindi के बारे में बताएंगे जिसमे आपको एक दो नहीं लेकिन 101+ part time business के बारे में जानकारी दूंगा इसके अलावा आपको Part Time Business क्यों करना चाहिए इसके फायदे के बारे में भी पूरी जानकारी मिल जाएगी।

दोस्तो आपको बतादु की यह Part Time Business Ideas जो देने वाला हु वो कोई भी कर सकता हुआ जैसे विद्यार्थी हो या महिलाएं सब यह काम करके पैसा कमा सकते है।दिमाग की बत्ती खोल लो और तैयार हो जाओ 101+ Part Time Business Ideas In Hindi में जानने ने के लिए।

सबसे पहले हम यह जानेंगे की Part Time Business क्या होता है?

पार्ट टाइम जॉब का मतलब क्या होता है? (Part Time Business in hindi)

दोस्तो वर्तमान समय में CMIE के अनुसार जून 2022 के अनुसार 7.80% तक बेरोजगारी का दर पहुंच गया है और इसी के कारण पार्ट टाइम जॉब बढ़िया उपायहै। लोगो को अधिक पैसों की जरूरत होती है क्युकी वह अपनी सैलरी से संतुष्ट नहीं होते है उसके अलावा एक स्टूडेंट को घर से मिलने वाले पैसे से वो अपना सारे खर्चे नही निकल पाता और नही एक महिला अपने सारे खर्चे अपने पति या अपने पिता से निकल पाती।

Credit:Pixabay

महिलाएं या स्टूडेंट उसके अलावा कोई व्यक्ति जो अपने खाली समय में टाइम पास करनेके के बजाय उस समय में कुछ काम करके या छोटा मोटा बिजनेस करके कुछ पैसे कमाते है उससे Part Time Business या Part Time Job कहते है।

Part Time Job की मदद से आप पैसे कमा सकते है और इससे अपने अधिक खर्चे भी निकाल सकते है। यहां तक की कुछ लोग पहले बिजनेस Part Time Business की तौर पे शुरू किया था और आज वही Part Time Business को Full Time करके महीने के लाखों रुपए कमा रहे है।

आप भी अपनी Part Time Business करके पैसा कमाने का सफ़र आज ही शुरु कर सकते है।

Part Time Business क्यों शुरु करे?

Part Time Business करने का सबसे बड़ा कारण खाली समय में कुछ काम करके पैसे कमाने का होता है।वर्तमान समय में काफी लोग पूरा दिन खाली बैठे रहते है तो उसके बजाय उस समय में काम करके पैसा कमा सकते है। 

उसके अलावा भी Part Time Job करनेके फायदे है जैसे की,

  • पार्ट टाइम बिजनेस में आपको शुरूआत में  ज्यादा पैसे की आवश्यकता नही होती जिससे कोई भी महिला या विद्यार्थी आसानी से part-time business ideas from home से शुरू कर सकता है।
  • Part time Business Ideas Hindi में आपको कई विकल्प मिलते है जिससे आप आसानी से आपको पसंद हो और जिसमे आपको रुचि हो वैसा काम करके आप खाली समय को पैसे कमाने में तब्दील कर सकते है।
  • वर्तमान। समय में कुछ लोग Part Time Job की शुरुआत कुछ नया सीखने के लिए करते है जिससे वो अपने काम को और बेहतर कर सके और नए चीजे जान और समझ सके।
  • घर की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में भी पार्ट टाइम बिजनेस काफी मदद कर सकता है।
  • आप अपने मन चाहे बिजनेस को Part Time Job की तरह शुरू कर सकते है और जैसे आपको उसमे सफलता मिले आप उससे Full Time भी आसानी से कर सकते है।

इसके अलावा भी कई फायदे है तो चलिए अब जाते है Best Part Time Business Ideas In Hindi In India

Best Part Time Business Ideas In Hindi (कौनसा Part Time Business शुरू करे?)

दोस्तो मैं आपको आज 101+ Part Time Business Ideas In Hindi में देने वाला हु लेकिन कोई भी काम हो आपको लगन और मेहनत से करना जरूरी है।

खाली समय में यह काम करने का यह मतलब नहीं होना चाहिए की खाली समय मिलेगा तब ही यह बिजनेस पी काम करेंगे।

आपको हर रोज कुछ नया सीखना और उससे अपने बिजनेस में अमल में लाना होगा।

तो चलिए जानते है Best Part Time Business Ideas कौनसे है और आपको Part Time Business Ideas in Hindi list नीचे दी गई है।

क्रमPart Time Business Ideas In Hindi
1Tution Class
2Stock market Trading
3Video Editing
4Reselling Business
5फूलो की माला का बिजनेस
6बीमा कम्पनी
7कंप्यूटर रिपेयरिंग
8Event management बिजनेस
9Amazon Delivery Franchise
10सिलाई का काम
11जोमेटो डिलीवरी पार्टनर बनकर
12केक एंड बैकरी शॉप
13नमकीन बनाने का व्यवसाय
14गिफ्ट शॉप बिजनेस
15कंटेंट क्रिएटर
16डाटा एंट्री ऑपरेटर
17बच्चो की देखभाल करना
18नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी
19फोटो कॉपी सेंटर
20सोशल मीडिया मैनेजर
21न्यूज पेपर डिस्ट्रीब्यूटर
22अगरबत्ती निर्माण व्यवसाय
23स्टॉक मार्केट में निवेश करना
24Cafe खोलना
25अकाउंटेंट जॉब
26सजावट का व्यवसाय
27योगा क्लास
28              इलेक्ट्रॉनिक की दुकान
29ट्रावेल एजेंट
30टिफिन डिलीवरी
31Content Writer
32Book Publisher
33Interior Designer
34एप्लीकेशन डेवलपमेंट
35रीयल एस्टेट एजेंट
36कूरियर डिलीवरी पार्टनर
37पेपर प्लेट बनाने का व्यवसाय
38डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी साथ काम करना
39कंपनी का चाय नाश्ता कॉन्ट्रैक्ट 
40ज्वेलरी डिजाइनर
41वेबसाईट डेवलपमेंट
42फ्रीलांसिंग वर्क
42Affiliate Marketing
43रोड की ठेकेदारी
46कॉल सेंटर जॉब
47सीसीटीवी कैमरा रिपैरिग
48चप्पल बनाने का व्यवसाय
49वेब डिजाइनिंग
50फोटो स्टूडियो
51e-book writing
52Amazon पर प्रोडक्ट बेचना
53ग्राफिक्स डिजाइनिंग
54बर्थडे पार्टी आयोजक
55फ्रैंचाइजी Owner
56आर्डर पर खाना बनाना 
57Pet का ख्याल रखना
58ऑनलाइन कोचिंग क्लास
59Language ट्रांसलेटर
60सर्वे भरना
61ऑनलाइन फोटो सेलिंग
62बिजनेस मार्केटर
63फ्लिपकार्ट सेलर
64ऑनलाइन पर्सनल असिस्टेंट
65गाड़ी बेच के कमीशन
66ब्रांड प्रमोशन
67ब्लॉगर
68Gym ट्रेनर
69नाइट Soda शॉप
70ऑनलाइन कोर्स सेलिंग
71प्रिंट ऑन डिमांड बिजनेस
72टैक्स कंसल्टेंसी
73Assignment Writer
74Cab ड्राइवर
75कैटरिंग बिजनेस
76Domain Buy & Sell
77टी शर्ट प्रिंटिंग
78Dance टीचर
79मेकअप आर्टिस्ट
80Resume & Profile Writer
81फैशन डिजाइनर
82Computer Buy & Sell
83Public Speaking
84E-Commerce business
85इंग्लिश टीचर
86ग्रोसरी डिलीवरी
87पैकिंग की सेवाएं
88रात में चाय की दुकान
89सर्विस बॉय
90फ्रेश फ्रूट डिलीवरी
91मोमबत्ती बनाने का व्यवसाय
92ऑनलाइन मोबाइल एक्सेसरीज बेचना 
93Waiter Service
94Network Marketer
95शादी आयोजक
96वेब सॉल्यूशन
97Influencer
98वृद्ध व्यक्ति की देखभाल
99कार-बाइक धोना
100शामको नाश्ते का ठेला
101सुबह में फूल अगरबत्ती बिजनेस
102Advertisement Designer
  • पार्ट टाइम बिजनेस में आपको शुरूआत में ज्यादा पैसे की आवश्यकता नही होती जिससे कोई भी महिला या विद्यार्थी आसानी से part-time business ideas from Home से शुरू कर सकता है।
  • Part time Business Ideas Hindi में आपको कई विकल्प मिलते है जिससे आप आसानी से आपको पसंद हो और जिसमे आपको रुचि हो वैसा काम करके आप खाली समय को पैसे कमाने में तब्दील कर सकते है।
  • वर्तमान समय में कुछ लोग Part Time Job की शुरुआत कुछ नया सीखने के लिए करते है जिससे वो अपने काम को और बेहतर कर सके और नए चीजे जान और समझ सके।
  • घर की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में भी पार्ट टाइम बिजनेस काफी मदद कर सकता है।
  • आप अपने मन चाहे बिजनेस को Part Time Job की तरह शुरू कर सकते है और जैसे आपको उसमे सफलता मिले आप उससे Full Time भी आसानी से कर सकते है।

निष्कर्ष:

दोस्तो आज इस आर्टिकल में हमने 101+ New Best Part Time Business Ideas in Hindi के बारे में जानकारी दी तो उम्मीद है आपको Part Time Business Ideas in Hindi list मैं से आपको अपने लिए Best Part Time Business Ideas जरूर मिला होगा यह Part Time ideas में काफी सारे Job है जो आज से ही आप शुरू कर सकते है इसमें से कई Business Ideas के बारे में आर्टिकल हमारे ब्लॉग पे मिल जायेंगे।आप यह आर्टिकल अपने दोस्तो को भी शेयर करे जिसे उन्हे भी New Best Part Time Business Ideas in Hindi के बारे में जानकारी मिले दोस्तो अगर आपको Part Time Job Ideas के बारे में या अन्य कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते है और यह Part Time Ideas वाले आर्टिकल को यहां तक पढ़ने के लिए आपका दिल से धन्यवाद।

(FAQ) बार बार पूछे जाने वाले सवाल

पार्ट टाइम बिजनेस कैसे शुरू करें?

Part Time Business शुरू करनेके के लिए सबसे पहले नीचे आर्टिकल में दिए गए Part Time Business Ideas in Hindi list में से अपना हिसाब से बिजनेस पसंद करके आसानी से शुरू कर सकते है।

सबसे सस्ता और अच्छा बिजनेस कौन सा है?

सबसे सस्ता और अच्छा बिजनेस कोचिंग का है जिसमे आप ऑनलाइन या ऑफलाइन बिना पैसे लगाए कही भी कभी भी शुरू कर सकते है।

पार्ट टाइम जॉब का मतलब क्या होता है?

Part Time Job का यह मतलब होता है की जो काम अपने मुख्य काम के साथ साथ या अपने खाली समय में जो काम करके आप पैसे कमा सकते है उससे Part Time Job या Part Time Business कहते है।

पार्ट टाइम में पैसे कैसे कमाए?

Part Time में आप part Time Business या Part Time Job करके पैसा कमा सकते है जैसे ऑनलाइन ट्यूशन देना या सोशल मीडिया मैनेजर जैसा काम आप पार्ट टाइम कर सकते है।

Leave a Comment