गर्म कपड़े की दुकान खोलने में कितना खर्च आता है?

दोस्तो भारत में 130 करोड़ से ज्यादा लोग है और हर आदमी ठंड से बचना चाहता है Future Market Insights के रिपोर्ट के अनुसार 2022 तक गर्म कपड़े का मार्किट $285 बिलियन का है और यह इंडस्ट्री 5% CAGR के साथ बढ़ रही तो आप समझ सकते है आने वाले समय में और वर्तमान समय में गर्म कपड़े का कितना बड़ा मार्केट है।

आज इस आर्टिकल में गर्म कपड़े का बिजनेस ( Winter Wear Business) कैसे शुरू करना है उसके बारे में विस्तार से जानकारी आपको दी जाएगी। यदि आप गर्म कपड़े का बिजनेस करना चाहते है तो यह आर्टिकल को अंत तक जरूर से पढ़े।

गर्म कपड़े का बिजनेस 3 से 4 महीने का होगा लेकिन यह 4 महीने आपको पूरे साल की कमाई करके दे सकते है। गर्म कपड़े हर व्यक्ति की जरूरियत होती है। छोटे से लेके बड़े तक हर बंदा गर्म कपड़े खरीदते है।

दोस्तो चलिए एक के बाद एक सारी चीजे जानते है की गर्म कपड़े का बिजनेस कैसे शुरू करे?, सप्लायर कहा से मिलेगा?,गर्म कपड़े कहा बेचे?,गर्म कपड़े से कितना मुनाफा होगा और कुल कितना निवेश करना होगा?

गर्म कपड़े का बिजनेस क्यों शुरू करना चाहिए

दोस्तो कोई भी बिजनेस शुरू करने से पहले यह जान लेना चाहिए की उसकी मांग है या नही तो गर्म कपड़े की मांग का आप अंदाजा लगा सकते है।

Credit:Pixabay

भारत में कई जगह कुछ ज्यादा महीने ठंड रहती है और कुछ जगह काम लेकिन ठंड हर जगह जरूर पड़ती है। यह ये निर्देश करता है की सबको गर्म कपड़े की आवश्यकता होती है तो आप कोई भी क्षेत्र में रहते हो वहा गर्म कपड़े की डिमांड होने ही वाली है।

आप यह बिजनेस अपने घर से शुरू कर सकते है और ऑनलाइन भी बेच सकते है तो आपको ग्राहक की भी कोई परेशानी नही होने वाली

गर्म कपड़े कहां से खरीदे

दोस्तो गर्म कपड़े बेचने के लिए हम गर्म कपड़े बना नही सकते क्योंकि वह काफी ज्यादा निवेश की आवश्यकता हो जाती है।

गर्म कपड़े का बिजनेस करने के लिए हम सप्लायर से गर्म कपड़े को खरीदेंगे और उससे बेचेंगे। सप्लायर आपको आपके विस्तार में भी देखने मिल जाएगा लेकिन उसकी कीमत ज्यादा हो सकती है।

आप दिल्ली से गर्म कपड़े मंगवा सकते है क्योंकि ज्यादातर भारत में गर्म कपड़े यही से जाते है कई विदेशों में भी दिल्ली से ही गर्म कपड़े का निकास होता है।

दोस्तो गर्म कपड़े का बिजनेस शुरू करने से पहले आप यह सुनिश्चित करले की आप इसे लंबे समय तक करने वाले है। क्योंकि आप जितना माल खरीदने वाले है वह सारा एक साल में बिकना नामुमकिन है।

आप अगर यह बिजनेस लंबे समय तक करते है तो आपको ज्यादा फायदा देखने को मिल सकता है।

आप शुरुआत में अपने विस्तार से या कोई अन्य छोटे सप्लायर से गर्म कपड़े लेकर बिजनेस शुरू कर सकते है।

जैसे जैसे आपका गर्म कपड़े को बिजनेस चलने लगता है फिर आप किसी बड़े सप्लायर से ज्यादा माल का ऑर्डर कर सकते है।

यह करने से आपको अपने बिजनेस की मार्केट और अनुभव दोनो मिल जाएगा और इससे आप आने वाले समय में बिजनेस अच्छी तरह से कर पाएंगे।

यदि आपके विस्तार में कोई सप्लायर नही है तो आप Indiamart या Trade India से भी सप्लायर ढूंढ कर आप गर्म कपड़े का बिजनेस शुरू कर सकते है।

यह भी पढ़े: Business kitne prakar ke hote hain?

गर्म कपड़े का बिजनेस शुरू करने में कुल निवेश

दोस्तों कोई भी बिजनेस तो आपको उसको शुरू करने के लिए निवेश तो करने की आवश्यकता होती ही है अगर आप गर्म कपड़े का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आप को कम से कम ₹15000 से ₹20000 का निवेश करना होगा।

यह निवेश कम ज्यादा हो सकता है कि आप पर निर्भर करता है कि आप कितने ज्यादा गर्म कपड़े खरीद रहे हैं अपने बिजनेस के लिए।

यह एक ऐसा बिजनेस अगर आप छोटे सप्लायर से माल खरीदते हैं तो ₹5000 का इन्वेस्टमेंट करके भी जो बिजनेस शुरू कर सकते हैं लेकिन यह काफी कम गर्म कपड़े होंगे जो आप अपने ग्राहक तक नहीं पहुंचा सकते उनको वैरायटी नहीं दे सकते।

आप अगर ऑनलाइन भी बेचना चाहते हैं ऑफलाइन भी बेचना चाहते या गर्म कपड़े का होलसेल बिजनेस जो वह शुरू करना चाहते हैं तो आपकी जो मिनिमम निवेश होगा हो 1,00,000₹ से भी ज्यादा हो सकता है।

शुरुआत में सिर्फ आप जैकेट से भी कर सकते हैं और जैसे जैसे आपके पास राशि आती जाती है उस हिसाब से आप और गर्म कपड़े स्वेटर शॉल वगैरह भी उसके अंदर जोड़ सकते हैं।

गर्म कपड़े के बिजनेस में कितना मुनाफा

दोस्तो हमने यह जान लिया की हमारा ग्राहक कौन है जिससे यह तो तय है की आपका गर्म कपड़े का बिजनेस जरूर से चलने वाला है।

गर्म कपड़े के बिजनेस में मुनाफे की बात करे तो यह आप पे निर्भर करता है आप किस तरह के कौनसी क्वालिटी के गर्म कपड़े बेच रहे है।

गर्म कपड़े के बिजनेस में जब ठंड ज्यादा रहती है तब गर्म कपड़े की डिमांड बढ़ते उसकी कीमत भी बढ़ती है। आप को एक अंदाजा लगाना है की कितना मुनाफा होगा तो आप पहले सप्लायर से यह तलाश करे की कितने के गर्म कपड़े मिल रहे है।

उस के बाद आप ऑनलाइन एवं ऑफलाइन मार्केट में कितने का बेचा जा रहा है यह जांच करके।

आप अगर होलसेल कीमत जानना चाहते है तो इंडियामार्ट पर देख सकते है जहा 200₹ से गर्म कपड़े शुरू होते है जो आप आसानी से 500₹ तक बेच सकते है।

दोस्तो गर्म कपड़ों में अलग अलग क्वालिटी होती है और उस्सी से उसकी कीमत तय होती है लेकिन एक बात बतादू की आपको मुनाफा कम से कम 50% तो जरूर से होना है।

यह भी पढ़े: 101+ पार्ट टाइम बिजनेस आइडिया अभी देखे क्लिक करके

गर्म कपड़े कहा बेचे

कोई भी बिजनेस की शुरुआत करने से पहले हम यह जानना पसंद करते है की हम वो चीज को कहा बेच सकते है।

दोस्तो गर्म कपड़े के मामले में आपको बिलकुल चिंतित नहीं होना है क्योंकि हर आदमी की जरूरत होती है गर्म कपड़े जिससे आपका पहला ग्राहक आपका पड़ोसी भी हो सकता है।

  • गर्म कपड़े आप घर पर बेच सकते है।
  • आप थोक में गर्म कपड़े खरीद कर उससे छोटे छोटे दुकानों में भी बेच सकते है।
  • गर्म कपड़े अगर आप ऑनलाइन बेचते है तो आपकी बहुत ज्यादा बिक्री हो सकती है और आप पूरे भारत में आपका बिजनेस फैला सकते है।
  • आप जहा ज्यादा भीड़ होती है वहा पर मंडप लगा कर या दुकान खोलकर या फिर स्टॉल लगाकर कुछ महीनो के लिए रिटेल में बेच सकते है।

यह कुछ तरीके से आप अपने बिजनेस को अच्छी तरह से चला सकते है और आसानी से अपने गर्म कपड़े को बेच सकते है।

आप अगर अपने गर्म कपड़े के बिजनेस को और ज्यादा जोरो शोरो से चलाना चाहते है तो फिर फैशन और गर्म कपड़े का समन्वय स्थापित करके युवा वर्ग को आकर्षित कर सकते है और यह करते आपकी बिक्री चार गुना बढ़ सकती है।

यह भी पढ़े: सेंधा नमक का बिजनेस कैसे शुरू करे?

निष्कर्ष:

दोस्तो यह आर्टिकल के जरिए आपको गर्म कपड़े का बिजनेस (Garm kapde ka business) कैसे शुरू कर सकते है और यह गर्म कपड़े के बिजनेस से कितना खर्च होगा और कितना मुनाफा होगा यह विस्तार से बताया है और आप कहा से गर्म कपड़े का सप्लायर ढूंढ सकते है उसके बारे में भी जानकारी देने की कोशिश की है उम्मीद है आपको गर्म कपड़े के बिजनेस (Winter Wear Business Plan In Hindi) के बारे में सम्पूर्ण जानकारी जरूर मिली होगी यदि आपको कोई प्रश्न है तो आप निचे कमेंट करके बता सकते है यह आर्टिकल को अपने बिजनेस पार्टनर के साथ जरूर शेयर करे और यह तक यह आर्टिकल पढ़ने के लिए शुक्रिया।

(FAQ) बार बार पूछे जाने वाले सवाल

गर्म कपड़े का सप्लायर कहा मिलेगा?

गर्म कपड़े का सप्लायर आपको आसानी से इंडिमार्ट और ट्रेड इंडिया से ढूंढ सकते है।

गर्म कपड़े का बिजनेस कहा शुरू करे?

गर्म कपड़े का बिजनेस आप कही पर भी शुरू कर सकते है और जहा भीड़ वाली जगह या बाजार है वहा स्टॉल या दुकान खोलकर बेच सकते है उसके अलावा ऑनलाइन भी बेच सकते है।

गर्म कपड़े का बिजनेस शुरू करने में कितना खर्च होगा?

गर्म कपड़े का बिजनेस शुरू करने के लिए आप जितना चाहे उतना रुपए का निवेश करके यह बिजनेस शुरू कर सकते है अगर आप बड़े पैमाने पे यह बिजनेस शुरू करते है तो 50,000 रुपए से शुरू कर सकते है।